भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan biography in Hindi

ईशान किशन की जीवनी परिचय, ishan kishan biography in hindi, ishan kishan age, height, female, boyfriend, marriage, ceriyar &more 

दोस्तो आज हम एक ऐसे अंग भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहे जो बिहार के एक छोटे से शहर मध्यम परिवार से बिलॉम करता है। उस समय बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता किसी कारण से रद्द कर दी थी। पर फिर भी उन्होंने भारतीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने का जानू था। और इसलिए वे झारखंड की ओर से खेलने लगे। तो आई हम जानते है भारत के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर Ishan kishan biography in Hindi और साथ ही इनकी कुछ रोचक कहानियां जानते है।

 

ईशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan biography in Hindi

ईशान किशन की जीवनी (Ishan Kishan biography in Hindi)

Contents

संक्षिप्त परिचय

नाम (Name)इशान किशन
बचपन का नाम (childhood)चपु (चैंपियन), TP (टाइमपास)
पिता (father)प्रणव पांडे
माता (Mother)सुचित्रा सिंह
भाई ( brother)राजकिशन
जन्मदिन (Birthday)18 जुलाई 1998
जन्म स्थान (Birth Place)नवादा, बिहार में
स्कूल (School)दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना (बिहार)
कॉलेज (College)कॉलेज ऑफ कॉमर्स यूनिवर्सिटी, पटना (बिहार)
योगता (qualification)ग्रेजुएशन
नागरिकता(Citizenship) भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
गृहनगर (hometown)पटना
नेट वर्थ (Net worth)लगभग :- $6 मिलियन, भारतीय रुपया:-₹45 करोड़

इशान किशन का परिवार और जन्म, ishan kishan family and berth

ईशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan biography in Hindi

ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के नवादा में एक माध्यम परिवार में हुआ था। पिताजी का नाम प्रणव पांडे है जो कि एक बिल्डर का काम करते थे और मां का नाम सुचित्रा सिंह जो एक हाउसवाइफ थी। किसान का एक बड़ा भाई है जिसका नाम राजकिशन है। ईशान दोनों भाई बचपन से ही क्रिकेट खेला करते थे। और बड़ा भाई राजकिशन स्टेट लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं। इंसान अपने दादी के सबसे बड़ा लाडला पोता था। बचपन में ईशान अपने से जायदा पीटता था। इंसान के जन्म के बाद उनके पिता पटना शिफ्ट हो गए थे।

ईशान किशन अंडर-14 क्रिकेट टीम में सलेक्शन, Ishan Kishan selection in Under-14 cricket team

एक एक बार ईशान का बड़ा भाई राजकिशन अंडर 14 क्रिकेट मैच में भाग लिया जिसमें इसान भी जाने के लिए जिद करने लगे। तो उनके पिताजी ने सोचा कि ऐसे भी तो इसका सिलेक्शन नहीं होने वाला है और इसलिए उनके पिताजी ने इंसान को भाग लेने की अनुमति दे दी। बड़ा भाई का सिलेक्शन तो हो ही गया, पर वहां ईशान को खेलते देखकर कोच काफी प्रभावित हुए हैं और इंसान को भी सिलेक्ट कर लिया। और कहा कि जब बच्चा इतनी कम उम्र में इतना अच्छा परफॉर्म कर रहा है आगे चलकर यह क्या कर सकता है।

इशान किशन की शिक्षा, ishan kishan education qualification

ईशान किशन बचपन में बहुत सर्रती थे। और पढ़ाई में जरा भी मन नहीं लगता और खेलना बहुत पसंद था। स्कूल में हमेशा उन्हें कम मार्क्स आता था। और बस से घर आते समय अपने मार्क्स पेपर को रोड पर गिरा दिया करते थे। और वो ऐसा मम्मी पापा के पिटाई से बचने के लिए किया करते थे। और जब घर में मां पूछती तुम्हारा मार्क्स पेपर कहां है तो कह देते हमारा तो अभी आया ही नहीं।

बचपन में वे अपने मोहल्ले के सड़कों पर क्रिकेट खेला करते थे और जानबूझकर मोहल्ले वालों के गेट पर बोल मारा करते थे और इससे परेशान होकर मोहल्ले वाले इनकी मां को शिकायत करने आ जाते।

बचपन से ही इंसान ने अपने एक कानों में ईयर रिंग पहन रखा था। जब सिक्स्थ क्लास की एडमिशन के लिए स्कूल गए तो स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पूछा कि एक कान में एरिंग क्यों पहन रखा है। तो उन्होंने बहाना बनाया कि यह मेरे दादा जी का अंतिम इच्छा है, आपको बता दें कि उनके दादा जी आज भी जीवित है।

इन्हें हिस्ट्री पढ़ने में जरा भी मन नहीं लगता था। इसलिए वे प्रधानाध्यापक के ऑफिस के बाहर जाकर बैठ जाते थे, और जो भी टीचर उनसे पूछता कि तुम यहां क्या कर रहे हो तो बता देते कि मुझे पनिशमेंट मिली है, फिर कोई कुछ नहीं बोलता। किसी भी क्लास का खेल प्रियेड शुरू होता जैसे वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट किसी भी तरह का खेल हो तो शामिल होकर खेल लिया करते थे।

इसी तरह से ईशान किशन ने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से की और कॉलेज की पढ़ाई कॉलेज ऑफ कॉमर्स यूनिवर्सिटी पटना से पूरी की और ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

ईशान किशन शरीक संरचना ( Ishan kishan figur)

लम्बाई (Height)सेंटीमीटर – 168    cm
मीटर  – 1.68    m
फ़ीट  – 5’ 6 ”
वजन (Weight)किलोग्राम में – 60   kg
आँखों का रंग (Eye Colour)डार्क ब्राउन
बालों का रंग (Hair Colour)काला

इशान किशन का प्रांभिक केरियर, Ishan Kishan’s  Career

इशान किशन बचपन और बड़ा भाई दोनो खेलने में बहुत अच्छा थे पर पर उनके पिताजी ने कहा कि क्रिकेट में बहुत रिस्क है क्या पता सक्सेस हो या ना हो, इसीलिए कोई एक पढ़ाई करो। बड़ा भाई पढ़ाई में भी ठीक था इसीलिए उन्होंने अपने कैरियर को सैक्रिफाइस किया और आज डॉक्टर है।

किशन के कोच संतोष कुमार ने उनके पिता को झारखंड से खेलने की सलाह दी। क्योंकि उस समय बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता किसी कारण से रद्द कर दी थी। और इशान के पिता भी चाहते थे कि हमारा बेटा आगे चलकर एक भारतीय क्रिकेटर बने इसलिए उन्होंने ईशान को रांची भेज दिया।

ईशान किशन का अंडर-19 मैच, Ishan kishan debut match

ईशान किशन क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए लगातार मेहनत करते रहे। उसके बाद में है प्राची की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 273 रन बनाए थे जोकि झारखंड के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों में सर्वोच्च रन स्कोर बनाए थे। 2015 को उन्हे 2016 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान चुना गया था। और इस टीम का कोच राहुल द्रविड़ थे। ईशान एक विकेटकीपर बल्लेबाज जो इस टीम के ओपनर थे।इंसान की वजह से ही यह टीम फाइनल तक पहुंच सका। 

 

🔵यह भी पढ़े: शार्दुल ठाकुर का जीवनी परिचय  

 

आईपीएल में ईशान का किशन डेब्यू (Ishan kishan debut in ipl)

ईशान किशन को 2017 में गुजरात के लायंस टीम की तरफ से IPL खेलने का मौका मिला। और इस टीम का भी ईशान किशन ओपनर बल्लेबाज थे. उसके बाद फिर उन्हें 2018 में IPL के सबसे बड़ी टीम मुंबई इंडियंस ने ईशान को 6.20 करोड़ रुपिया में खरीद लिया। मुंबई इंडियंस टीम में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा, IPL मैच मैं मुंबई इंडियंस के तरफ से 2 सतक और की सारे रन बाना चुके हैं

ईशान किशन का डेब्यू मैच टी20 (ishan kishan debut match t20)

IPL टीम मैं अच्छा परफॉर्मेंस के कारण ईशान किशन को भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में इंटरनेशनल T20 मैच खेलने का मौका मिला। 14 मार्च 2021 को यहां अंदाबाद में हो रही थी मैच T20 से उन्होंने डेब्यू किया। हर ही पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में 56 रन बनाए और टी20 मैच के पहले ही दिन उन्होंने “मैन ऑफ द मैच” का मेडल अपने नाम किए।

ईशान किशन का रिकॉर्ड, Ishan Kishan records

किसान किसान जब झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे तो उन्होंने एक पारी में 14 छक्के लगाए और इसलिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रिकॉर्ड अपने नाम किए।

किसान ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 273 रन बनाए ऐसा कारनामा करने वाले पहले झारखंड के खिलाड़ी बने।

इंटरनेशनल T20 मैच में पहले ही दिन अर्थ शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।

ईशान किशन से जुड़ी विवाद, Controversy related to Ishaan Kishan

अंडर-19 विश्व कप से पहले 12 जनवरी 2016 को कंकड़बाग में ईशान किशन को लापरवाही से गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था। क्योंकि उन्होंने अपने कार से एक ऑटो वालों को टक्कर मार दी थी, जिसे ऑटो वाला घायल हो गया था। इस केस में ईशान के पिताजी का हस्तक्षेप करने के कारण उन पर भी आरोप लगा दिया गया था

ईशान किशन का गर्लफ्रेंड, Ishan Kishan girlfriend

ईशान किशन की जीवनी | Ishan Kishan biography in Hindi

आदिति हंडिया जो कि एक पॉपुलर मॉडल और ग्लैमर है। ईशान और अदिति के बीच लगभग 3 सालों से यह अफेयर चल रहा है पर अभी तक खुलकर इस बारे में कभी बात नहीं किए हैं। 

FAQ:

Q: इशांत किशन की उम्र कितनी है?

Ans: इशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 हुआ था और इस अनुसार 2023 में 25 वर्ष है।

Q: ईशान किशन की कौन सी जाती है?

Ans: इशान किशन एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते हैं

Q: ईशान किशन का घर कहाँ पर है?

Ans: इशान किशन का वर्तमान घर पटना में है
परंतु वह मुख्य रूप से नालंदा जिला के रहने वाले है।

Q: किशन किशन की हाइट कितनी है? 

Ans: ईशान किशन का हाइट 5 फिट 6 इंच है।

Q: ईशान किशन का सबसे अच्छा दोस्त कौन है?

Ans:  किशन का सबसे अच्छा दोस्त सुभमन गिल है

Q: ईशान किशन की वाइफ कौन है?

Ans:  ईशान किशन की अभी तक तो सादी नही हुई है बताया जाता है की वे  अदिति हुंडिया  को डेट कर रही है।

अन्य पढ़ें:


Leave a Comment