न्यूज एंकर पत्रकार रुबिका लियाकत की जीवनी | Rubika Liyaquat Biography in Hindi

Rubika Liyaquat Biography in Hindi, Age, height, weight, birth, family, education, ucareer, boyfriend, marriage, Husbend, Net worth income

रुबिका लियाकत भारत के प्रसिद्ध टेलीविजन न्यूज एंकर पत्रकार है और भारत के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय पत्रकारों में से एक है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में न्यूज चैनल लाइव इंडिया के साथ अपनी केरियर की शुरुआत की थी।

उसके बाद उन्होंने कई न्यूज़ चैनलों में काम करने का मौका मिला, जैसे कि JEE News, NEWS24 और ABP News आदि जैसे बड़े बड़े चैनल में कर चुकी है। इनका जीवन भी काफी प्रेरणादायक रहा है और इनसे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं तो चलिए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इनके जीवन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
रुबिका लियाकत की जीवनी परिचय | Rubika Liyaquat Biography in Hindi  

रुबिका लियाकत की जीवनी परिचय (Rubika Liyaquat Biography in Hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम (Name)रुबिका लियाकत
निक नाम (nick name)रुबिका
पेशा( profession)भारतीय समाचार एंकर
जन्म की तारीख (Date of birth)18 अप्रैल 1983
जन्म स्थान (Birthplace)उदयपुर, राजस्थान, भारत
आयु (Age)40 वर्ष (2023)
स्कूल (School)सेंट ग्रेगोरियोस सीनियर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेज (college)दिल्ली विश्वविद्यालय,
मुंबई विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यता (education qualification)मास कम्युनिकेशन में स्नातक और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री
वैवाहिक स्थिति (marital status)विवाहित
पति (Husbend)नावेद कुरैशी
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
गृह नगर (Hometown)उदयपुर, राजस्थान, भारत

रुबिका लियाकत जन्म और प्रारंभिक जीवन (Rubika Liaquat Birth and Early Life)

रुबिका लियाकत का जन्म 18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। उनका जन्म मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था उनके पिताजी का नाम श्री मो. लियाकत है। जो फिलहाल इस दुनिया में नहीं है उनका निधन हो चुका है। माता जी का नाम श्रीमती फातिमा लियाकत है और उनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम अंजुम लियाकत है ।

रुबिका लियाकत का शिक्षा (Rubika Liyaquat Education)

रुबिका लियाकत का बचपना उदयपुर में है गुजरा है और उन्होंने यहीं से अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट ग्रेगोरियोस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12th तक की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता में अपनी केरियर बनाने के लिए दिल्ली चली गई। और वहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की उसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की।

रुबिका लियाकत का परिवार (Rubika Liyaquat family)

पिता का नाम (father’s name)श्री आमेर लियाकत
माता का नाम (mother’s name) श्रीमति फातिमा लियाकत
भाई का नाम (brothers name)निशांत
बहन का नाम (sister’s name)नही है
पति का नाम (husband’s name)कुरैशी
बच्चे (Children)दो बच्चे है

रुबिका लियाकत का विवाह और बच्चे (Rubika Liyaquat’s marriage and children)

रुबिका लियाकत का विवाह और बच्चे (Rubika Liyaquat's marriage and children)

भारतीय न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत ने 28 अप्रैल 2012 को नावेद कुरैशी के साथ शादी कर ली। आपको बता दें कि ना बे तू ऐसी भी है पत्रकार है और उन दोनो का दो बच्चे भी है।

रुबिका लियाकत शुरुआती केरियर (Rubika Liaquat Early Career)

रुबिका लियाकत अपनी पत्रकारिता केरियर की शुरुआत साल 2003 में न्यूज़ चैनल लाइव इंडिया के माध्यम से पत्रकारिता केरियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कई सारे अलग-अलग न्यूज़ चैनल में काम की जैसे कि JEE News, NEWS24 और ABP news जैसे बड़े न्यूज चैनल में काम की है।

साल 2018 में उन्हें एबीपी न्यूज़ के प्राइम टाइम न्यूज़ एंकर के रूप में शामिल किया गया  और वर्तमान इसी चैनल में मास्टरस्ट्रोक शो की मेजबानी करती है। पत्रकारिता में काम करने के अलावा उन्होंने विभिन्न सामाजिक कारणों में से भी जुड़ी रही है उन्होंने हेल्पज इंडिया और स्माइल फाउंडेशन जैसे संगठन के साथ मिलकर काम की है। जिसके लिए उन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।

रुबिका लियाकत की सफलता की कहानी न्यूज एंकरिंग तक सीमित नहीं है उन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों  सरकार की ध्यान आकर्षित करने में काफी संघर्ष की इसके लिए उन्हें भारतीय जनता से सम्मान और प्रशंसा अर्जित की है।

रुबिका लियाकत का अवॉर्ड एंड सम्मान (Rubika Liaquat Honors and Awards )

रूबिका लियाकत भारत के प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर और पत्रकार है जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सारे अवार्ड से सम्मानित क्या गया है उनकी कुछ उपलब्धियां नीचे अंकित है।

  • 2013 सर्वश्रेष्ठ न्यूज एंकर न्यूज़ टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • साल 2017 और 2018 में सर्वश्रेष्ठ न्यूज एंकर ENBA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • 2018 में समाचार एंकर ITA पुरस्कार मिला था।
  • 2020 में बेस्ट न्यूज एंकर IWMBuzz से समनित किया गया।
  • 2021 में  इंपैक्ट पत्रिका द्वारा मीडिया उद्योग के क्षेत्र में 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में रखा गया था।

रुबिका लियाकत की कुछ रोचक जानकारियां (Rubika Liyaquat about Some interesting facts)

  • उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
  • उन्होंने अपने न्यूज़ केरियर कि शुरुआत जयपुर में न्यूज24 से की थी।
  • साल 2018 में एबीपी न्यूज़ में शामिल होने से पहले उन्होंने जी न्यूज़ और न्यूज़ 24 काम की है।
  • 2018 में उन्हें ABP News में सर्वश्रेष्ठ एंकरिंग के लिए प्रतिष्ठित एंटी पुरस्कार से सम्मानित किया।

अन्य पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top