अंकित राजपूत की जीवनी परिचय | Ankit Rajpoot Biography in Hindi

Ankit rajpoot biography in Hindi, Age, height, weight, birth, family, education, career, girlfriend, marriage, Net worth

अंकित राजपूत एक भारतीय क्रिकेटर हैं उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के के घरेलू क्रिकेट से किए थे, जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। अंकित एक दाएं हाथ के माध्यम बोलर हैं और वह उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं। वह भी भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हैं। और आईपीएल में भुनी अच्छी प्रफोमेंस रही है। आए जानते है Ankit rajpoot biography in Hindi  के बारे में बिस्तर में जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
अंकित राजपूत की जीवनी परिचय | Ankit rajpoot biography in Hindi

अंकित राजपूत की जीवनी परिचय (Ankit rajpoot biography in Hindi)

संक्षप्त परिचय

नाम ( Name)अंकित राजपूत
जन्म तारीख (Date of Birth)4 दिसम्बर 1993
उम्र (Age )30 साल (साल 2023 )
जन्म स्थान (Birth place)कानपूर, उतरप्रदेश
राशि (Zodiac sign)धनुराशी
स्कूल (School )——-
कॉलेज (Collage)——-
योग्यता (qualification)——-
राष्ट्रीयता (Nationality )भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast )राजपूत
लंबाई (Height)6 फीट 1 इंच
वजन (Weight )75 किलो
शारीरिक बनाबत छाती-40 इंच
कमर-32 इंच
बाइसेप्स- 12 इंच
आंखो का रंग (Eye Color)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)क्रिकेटर
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दांए हाथ के माध्यम गेंदबाज और दाएं हाथ बल्लेबाज
कोच (Coach/Mentor )वेंकटेश प्रसाद
घरेलु टीम उतरप्रदेश
IPL टीमचेन्नई सुपर किंग (2013 – 14)
कोलकाता नाईट राइडर्स (2016-17)
किंग्स एलावें पंजाब (2018-19)
राजस्थान रॉयल्स (2020)
लखनऊ सुपर जेंट्स (2022)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
सादी की तारीख 24 नवम्बर 2017
पत्नी माहि सिंह
गृह नगरकानपूर, उतरप्रदेश, भारत

अंकित राजपूत का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Ankit rajpoot Birth and early life)

भारतीए क्रिकेटर अंकित राजपूत का जन्म 04 दिसम्बर 1993 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उनका दो भाई है जिनका नाम अभिषेक राजपूत और कुणाल राजपूत है।और एक बहन हैजिंका नाम विम्मी सिंह है। उनका विवाह भी हो चुका है और पत्नी का नाम माही सिंह है।

अंकित राजपूत का परिवार ( Ankit rajpoot family)

माता—–
पिता—–
भाईअभिषेख राजपूत, कुणालराजपूत
बहनविम्म्मी सिंह
पत्नीमाहि सिंह

अंकित राजपूत का केरियर (Ankit rajpoot Career)

अंकित राजपूत ने पहली बार अपनी क्रिकेट क्रिकेट की शुरुआत साल 2012 में उत्तर प्रदेश के रणजी ट्रॉफी से किए थे। 2012- 13 के रणजी ट्रॉफी में मेरठ उत्तर प्रदेश में कर्नाटक के खिलाफ प्रथम श्रेणी से पदार्पण किए थे जिसमें उन्होंने दोनो पारियां खेली और कुल तीन विकेट  लिए थे।

2012-13 कि रणजी ट्रॉफी सीजन में उनका काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा था जिसमें उन्होंने कुल 7 मैचों में 31 विकेट हासिल किए थे। उसके बाद “चेन्नई सुपर किंग” (CSK) ने 2013 और 2014 के प्रीमियम लीग (IPL) में लगातार दो बार खरीदें।

फिर उसके बाद 2016 के आईपीएल नीलामी में “कोलकाता नाइट राइडर्स” (KKR) ने 1.5 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया।

अन्य पड़ें:- यशस्वी जायसवाल की जीवनी परिचय

उन्होंने साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका का ऑडियो में समुद्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

2018 में “किंग इलेवन पंजाब” ने ₹10 लाख में खेलकर अपनी टीम में शामिल किया और 2018 बिटकॉइन नीलामी के लिए 3 करोड रुपए।

अंकित राजपूत गर्लफ्रेंड और पत्नी (Ankit rajpoot ka Girlfriend and Wife)

अंकित राजपूत गर्लफ्रेंड और पत्नी (Ankit rajpoot ka Girlfriend and Wife)

 अंकित राजपूत की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वे एक आदि शुदा वेक्ति है, उन्होंने 24 नवंबर 2027 को माही सिंह से शादी क्या है।

अंकित राजपूत का पसंदीदा (Ankit rajpoot favourite)

फिल्म इक़बाल (2005)
गायक श्रीया घोषाल

अंकित राजपूत का नेट वर्थ इनकम(Ankit rajpoot Net worth income)

अंकित राजपूत का मुख्य कमाई का सोर्स क्रिकेट ही है और कुछ ब्रांड प्रमोसन से होती है। उनकी कुल संपत्ति के बारे में कोई खास जानकारी नहीं फिर भी 10 से 15 करोड़ के बीच बताया जाता है।

अंकित राजपूत की कुछ रोचक जानकारियां (Ankit rajpoot some interesting fact)

अंकित SRH के खिलाफ खेलते हुए एक बेहतरीन बोलिंग किए थे जिसमे 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

2022 की आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जेंट्स उन्हें ₹50 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था।

2012-13 के रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में कुल 31 विकेट हासिल किए थे।

साल 2018 में उन्हें किंग इलेवन पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ में खरीद कर अपने टीम में सामिल किया।  

उन्हें अपनी पत्नी माही सिंह के साथ जियोनी के “कपाल गोल्ड” में दिख चुके है।

अन्य पड़ें:- भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की जीवनी परिचय

अंकित राजपूत सोशल मीडिया अकाउंट (Ankit rajpoot social midiya acount)

Instagramclick here
Facebookclick here
Twitterclick here
Wikipediaclick here

अन्य पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top