द केरला स्टोरी फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा की जीवनी परिचय | Adah Sharma Biography in Hindi

Adah Sharma Biography in Hindi, Age, height, weight, birth, family, education, filmy career, girlfriend, marriage, Net worth income

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल अदा शर्मा जिन्होंने बॉलीवुड के अलावा तमिल तेलुगू और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम किए है। और उन्होंने इन सभी इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार के साथ फिल्मों में काम की है और कई सारे सुपरहिट फिल्में दिए हैं। इसके अलावे उन्होंने टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी काम की है। और उन्हें तमिल तेलुगु और कन्नड़ इंडस्ट्री में भी खूब पसंद किया गया।

हाल ही में उनका कन्नड़ फिल्म “द केरला स्टोरी” रिलीज हुआ जिसमे उन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन / फातिमा बा की भूमिका निभाई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है जिस कारण वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म रियल घटना पर आधारित है।

अदा शर्मा की जीवनी परिचय | Adah Sharma Biography in Hindi

अदा शर्मा की जीवनी परिचय (Adah Sharma Biography in Hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम (Name)अदा शर्मा
 असली नाम (Real name)चामुंडेश्वरी इयर
उपनाम (NickName )रजनी स्पाइडर 
जन्म तारीख (Date of Birth) 11 मई 1992
जन्म स्थान( BirthPlace)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)31 साल ( 2023 तक)
राशि (Zodiac Sign)वृषभ राशि
स्कूल (School )औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल
विश्वविद्यालय (University)नटराज गोपी टीवीएस के कथक नृत्य विश्वविद्यालय मुंबई
शैक्षिक योग्यता (educational qualification) कथक स्नातक
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)नही है
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
डेब्यू (Debut)फिल्म 1920, (2008)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Cast)तमिल ब्राह्मण
गृह नगर (Home Town) पलक्कड़, केरल, भारत
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)52 किलो
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग( Hair Color)काला
व्यवसाय(Professions)अभिनेत्री

अदा शर्मा का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Adah Sharma birth and early life)

अदा शर्मा की जीवनी परिचय | Adah Sharma Biography in Hindi

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को सोमवार के दिन महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक मध्यमवर्गीय तमिल हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका असली नाम चामुंडेश्वरी एयर है उनके पिताजी का नाम एम. एस. शर्मा है जो मर्चेंट नेवी के कप्तान थे, उनके पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे और माता का नाम शीला शर्मा है जो एक शास्त्री डांसर है। वे अपने माता-पिता के इकलौती वारिस है।

अदा शर्मा के पिताजी तमिल है और उनकी मां मलयाली है उनका परिवार मुख्य रूप से केरल के पलक्कड़ के रहने वाली है लेकिन उनके जन्म से पहले ही उनके माता-पिता मुंबई सिफ्ट हो गाए।

यह भी पढ़ें:– अभिनेत्री राधिका पंडित की जीवनी परिचय

अदा शर्मा की शिक्षा (Adah Sharma education)   

अदा शर्मा ने अपनी प्राइमरी स्कू शर्मा ल की शिक्षा मुंबई की किसी प्राइवेट स्कूल से पूरी की अब वे दसवीं क्लास में थी तभी से अभिनेत्री बनने की ठान ली और पढ़ाई छोड़ना चाहती थी लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें कहा कम से कम स्कूल की पढ़ाई तो पूरी कर लो। उसके बाद उन्होंने ऑक्सीलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुबई से बारहवीं की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद उन्होंने नटराज गोपी टीवीएस के कथक नृत्य विश्वविद्यालय मुंबई में दाखिला लिया जहां से उन्होंने कथक में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।  

अदा शर्मा की जीवनी परिचय | Adah Sharma Biography in Hindi

अदा शर्मा का फिल्मी केरियर (Adah Sharma filmy career)

अदा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में एक हॉरर फिल्म “1920” से डेब्यू की थी जिसमे उन्होंने लीसा सिंह राठौर की भूमिका निभाई थी। उन्हें पहली फिल्म से अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई थी और इनकी अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई सारे फिल्म में काम किए है फिर, हंसी तो फंसी, कमांडो 2, कमांडो 3 और भी कई फिल्में

उसके बाद उन्होंने साल 2014 में उन्होंने “हार्ट अटैक” फिल्म से फिल्म से तेलुगू डेब्यू की। जिसमें वे तेलुगु के अभिनेता नितिन के साथ मुख्य अभिनेत्री हयाती की भूमिका में नजर आई थी। तेलुगु फिल्म हिट रहा था फिर उसके बाद उनका पहचान तेलुगू इंडस्ट्री में भी हो गया। और उसके बाद तेलुगू में भी उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम की।

उसके बाद साल 2015 में उन्होंने “राणा विक्रम” फिल्म से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू की। कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार के साथ पारू की भूमिका निभाई थी। और यह फिल्मी हिट रही थी, और कन्नड़ फिल्म में भी काफी प्रसिद्ध हो गई थी जिसके बाद उन्होंने कई सारे कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।

उसके बाद साल 2016 में अदा ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म फिल्म “इधु नम्मा आलू” फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू की। ओड़िया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। और उन्होंने अपना फैन फॉलोइंग तमिल इंडस्ट्री में बना ली थी जिसके बाद उन्होंने कई सारे तमिल फिल्मों में भी काम किए।

यह भी पढ़े:-नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की जीवनी

उसके बाद उन्होंने अपना कैरियर टेलीविजन इंडस्ट्री में आजमाई जहां उन्होंने साल 2014-15 तक “पुकार” टीवी सीरियल में काम की है इसमें उन्होंने आरती की भूमिका निभाई थी। और यह टीवी शो लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किया गया था।

फिर उन्होंने साल 2019 में “द हॉलिडे” से वेब सीरीज में में डेब्यू की और इस सीरीज में उन्होंने उन्हें की भूमिका निभाई  उसके बाद उन्होंने और भी कई वेब सीरीज में काम की जैसे कि 2020 में “पति पत्नी और पंगा” में शिवानी भटनागर, साल 2021 में “ऐसा वैसा प्यार” में श्वेता साहू, साल 2022 में “क्यूट से मिले” में शालिनी की भूमिका निभाई थी।

अदा शर्मा मूव लिस्ट (Adah Sharma movie list)

फिल्म और वेब सीरीज (Film & Web Series)भूमिका (Character Name)वर्ष (Year)
1920लीजा सिंह राठौड़2008
फिरदिशा मल्होत्रा2011
हम है राही कार केसंजना मेहरा2013
हार्ट अटैक,
हंसी तो फंसी
हयाती ,
करिश्मा सोलंकी
2014
सन ऑफ सत्यमूर्ति,
राणा विक्रम,
सुब्रमण्यम फॉर सेल
पल्लवी कोलासानी,
पारू,
दुर्गा
2015
गरम,क्षनमसमीरा ,
श्वेता
2016
कमांडो 2भावना रेड्डी2017
सुल्ताचार्ली चैपलिन 2,
कल्कि,
बाईपास रोड,
टिंडे,
कमांडो 3,
मोह
सारा,
डॉक्टर पद्मा,
राधिका ,
श्रीदेवी ,
भावना रेड्डी,
श्रुति 
2019
द हॉलिडे ( वेब सीरीज )महक2019
सोलसाथीप्रीति 2020
पति पत्नी और पंगा ( वेब सीरीज )शिवानी भटनागर2020
चुहा बिलीकैट 2021
ऐसा वैसा प्यार ( वेब सीरीज )श्वेता साहू2021
क्यूट से मिलें ( वेब सीरीज )शालिनी2022
सेल्फी,
द केरला स्टोरी
मीरा,
शालिनी उन्नीकृष्णन / फातिमा बा
2023

अदा शर्मा की एल्बम सॉन्ग (adah Sharma album song)

गाने का नाम (Song’s Name)गायक का नाम ( Singer’s Name)वर्ष (Year )
लाइफअखिल 2017
तू याद आयाअदनान सामी2020
ड्रंक एन हाई,
खेद खेद,
आशिक मुड़ न जावे
आस्था गिल और मधुर डी,
राशि सूद,
अखिल 
2021
पिया रे पियायास्सेर देसाई2022

अदा शर्मा का गर्लफ्रेंड और अफेयर ( adah Sharma  girlfriend and affair)

अदा शर्मा काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है लेकिन अभी तक उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर मीडिया के सामने कोई बात नहीं की है फिलहाल मीडिया की रिपोर्ट के माने तो अदा शर्मा अभी तक सिंगल है।

अदा शर्मा का सोशल मीडिया (Adah Sharma social media acount)

InstagramClick here
Facebook Click here
Twitter Click here
Wikipedia Click here

अदा शर्मा की संपत्ति (adah Sharma network income) 

अदा शर्मा की इनकम के कई सोर्स जैसे फिल्म, सिरियल, वेब सीरीज, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया  अदा शर्मा गोदरेज, टाटा स्काई, जॉयलुक्कस जैसे और भी कई ब्रांड का प्रमोशन करती है। और उनकी कुल संपत्ति तकरीबन $8-10 डॉलर बताया जाता है

अदा शर्मा की जीवनी परिचय | Adah Sharma Biography in Hindi

अदा शर्मा की रोचक जानकारियां (adah Sharma some interesting facts)

  • अदा शर्मा भारतीय मॉडल, फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री है जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2008 में हॉरर फिल्म “1920” से की थी। और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • अदा शर्मा का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में ही हुआ है।
  • अदा शर्मा ने 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी और अपना फोकस एक अभिनेत्री बनने के पीछे लगा दी।
  • वह एक प्रशिक्षित कथक, सालसा, जैज, बैली और बेली डांसर है। इसके लिए उन्होंने नटराज गोपी कृष्णा कथक नृत्य विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किए है।
  • उन्होंने बॉलीवुड के अलावे तेलुगु तमिल और कन्नड़ सिनेमा में जी काम किए हैं और कुछ वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है।
  • उन्हें गेम बस फोटो और फिटनेस वीडियो के लिए जानी जाती है और और कई मैगजीन कवर पेज पर भी उनकी फोटो चित्रित किया गया है।

FAQ:-

Q.अदा शर्मा का जन्म कहा हुआ था?

अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को सोमवार के दिन महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक मध्यमवर्गीय तमिल हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

अन्य पढ़े:-

निष्कर्ष:

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Adah Sharma Biography in Hindi को साधारण भाषा में प्रस्तुत किया है, उम्मीद करते है की अदा शर्मा जीवन की जानकारी पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप एक पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। और कोई सुझाव या प्रश्न पूछना हो तो कॉमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top