शिव ठाकरे की जीवनी परिचय | Shiv thakare biography in hindi

shiv biography in Hindi, Age, Height, weight, career, family, boyfriend, marriage, education, NET worth, Big boss season 16, big boss contestant Shiv Thakre Datta, Big Boss 2022

शिव ठाकरे की जीवनी परिचय (shiv thakare biography in hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम (Name)शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे
उपनाम (Nick Name)शिव
पेशा (profession)कोरियोग्राफर और मॉडल
जन्मदीन (birthday) 9 सितंबर 1989
जन्म स्थान (birth place )अमरावती, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age )33 साल (2022)
राशि ( Zodiac Sign )कन्या राशि
स्कूल (school)संत कवाराम विद्यालय, अमरावती
कॉलेज (College)जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर, महाराष्ट्र
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status )अविवाहित
योग्यता (Qualification)ग्रेजुएट
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)क्षत्रिये
गृह नगर (Home Town )अमरावती, महाराष्ट्र
कुल संपत्ति ( Net Worth )ज्ञात नहीं

शिव ठाकरे का जन्म (shiv thakare birth and family)

शिव ठाकरे का जन्म 9 सितम्बर 1989 को महाराष्ट्र के अमरावती में एक मिडिल क्लास हिन्दू परिवार में हुआ था। उनका असली नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे है। वे एक क्षत्रिये जाती से सम्बन्ध रखते है। उनके पिता जी का नाम मनोहर ठाकरे है, और माँ एक हाउस वाइफ है। उनके बहन का नाम मनीष ठाकरे है।

शिव ठाकरे का शिक्षा (shiv thakare education)

शिव ठाकरे ने प्राइमरी स्कुल की शिक्षा अपने शहर से हीं पूरी की। स्कुल की पढाई के लिए संत कवाराम स्कुल, अमरावती से पूरा किया। और कॉलेज की पढाई जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर, महाराष्ट्र से कॉलेईज से पूरा किये, और इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढाई पूरा किये।

यह भी पढ़ें:टीना दत्ता की जीवनी परिचय

शिव ठाकरे का कैरियर (Shiv Thakre career)

शिव ठाकरे ने अपने की शुरुआत एक डांस स्टूडियो से किया था, जहां वे लोगो को डांस सिखाते थे। और साथ ही डांस कंप्टीसन में भाग लेते थे। उसके बाद उन्होंने 2019 में रियलिटी शो एंटी सोशल नेटवर्कसे किया था। उसके बाद 2019 में हीं डॉन स्पेशल, 2020 में रियलिटी शो एम टीवी रोडीज राइजिंग, और आज के स्पेशल में काम किए। इस शो में वे एक कांटेस्टे के रूप में भाग लिए थे। इस शो में सेमीफाइनल तक पहुंच गए, पर शो नही जीत पाए।

शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी में, (shiv thackeray in bigg boss marathi, )

बिग बॉस का मराठी सीजन 2 को 26 मई 2019 को शुरू क्या गया था जिसमें शिव ठाकरे ने एक प्रतिभागी के रूप में भाग लिया था। बिग बॉस मराठी घर में झगड़े, रोमांस, टास्क और एक दूसरे के बारे में गपशप के कारण काफी सुर्खियों में है। शिव शुरुआती में थोड़ा शांत रहते थे, और जब पूरी तरह से खुल गए तो अंत तक उन्होंने इस समय तक अपना प्रभाव छोड़ा, और इस सीजन का विजेता रहे है।

इस शो में जीत के साथ ट्रॉफी और 17 लाख रुपया देकर सम्मानित किया गया था। बिग बॉस मराठी के होस्ट महेश मांजेकर (अभिनेता और निर्देशक) ने शिव ठाकरे को अपनी आने वाली फिल्म “वीर दौड़ सात” काम करने की मौका दिया। ऐसा उन्होंने ग्रैंड फाइनल में हीं एलान किया।

शिव ठाकरे का गर्लफ्रेंड (Shiv Thackeray’s girlfriend )

शिव ठाकरे के गर्लफ्रेंड का नाम वीणा जगताप है। उन दोनो का मुलाकात पहली बार बिग बॉस मराठी सीजन 2 के घर में हुआ था। उन्होंने इस शो मीपने कलाई पर वीणा नाम लिखवाए थे। तो इनके फैन के बीच #shiveena सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया था। आपको बता दे की दोनो बिग बॉस मराठी सीजन के विजेता भी रह चुके है। और दोनो को एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था। वीणा ने मिडिया के सामने अपने लवाफेयर को मानने से इंकार कर दिया।

FAQ

Q. शिव ठाकरे कौन है?

शिव ठाकरे एक कोरियोग्राफर और मॉडल है, और बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता है।

Q. शिव ठाकरे का जन्म कब हुआ था?

शिव ठाकरे का जन्म 9 सितंबर 1989 को अमरावती, महाराष्ट्र में हुआ था।

Q. शिव ठाकरे का पत्नी कौन है?

शिव ठाकरे ने अभी तक सदी नही किया, फिलहाल उनका फॉक्स अपने कैरियर पर है।

Q. शिव ठाकरे कहा के रहने वाले है?

शिव ठाकरे का अमरावती, महाराष्ट्र, भारत के रहने वाले है।

अन्य पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top