कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी परिचय – raju srivastav biography in hindi

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी परिचय – raju srivastav biography in hindi, age, height, weight, family, wife,career, cast, religion, filmy career, comedy career, election, Net worth

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी परिचय - raju srivastav biography in hindi

मशहुर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव bollywood की एक बहुत हास्य कलाकार,अभिनेता और राजनेता है। जिन्होंने अपने हास्य काला से पूरे भारत में एक नई पहचान बनाई। जो अब हमारे बीच नहीं रहे। 21 सितंबर 2022 को बुधवार के दिन 10:30 बजे निधन हो गाए। बताया जा रहा है।

उनकी स्थिति काफी गंभीर था जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया था। उसके बाद 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद AIIMS Delhi भर्ती किया गया था। और वहीं इनका निधन हो गया।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी परिचय – raju srivastav biography in hindi

संक्षिप्त परिचय

असली नाम (Real Name)सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
उपनाम (NickName )गजोधर, राजू भैया
जन्मदिन (Birthday)25 दिसंबर 1963
जन्म स्थान (Birth Place)कानपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
उम्र (Age )58 साल (2022 में मृत्यु के समय)
मृत्यु ( Death )21 सितम्बर 2022
मृत्यु का स्थान (Place of Death )AIIMS दिल्ली
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)कानपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
राशी (Zodiac)मकर राशि
पेशा (Occupation)हास्य कलाकार
देव्यु (Debue )फिल्म (अभिनेता) : तेज़ाब (1988)
टीवी (कलाकार) : द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज (सीजन 1)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी  (Marriage)1 जुलाई 1993 
सैलरी (Salary )₹6-7 लाख प्रति शो
कुल संपत्ति (Net Worth)13 करोड़ रुपये

राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन (raju srivastav early life)

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी परिचय - raju srivastav biography in hindi

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1968 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ था। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते थे। राजू श्रीवस्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। और लोग उन्हें प्यार से राजू और गजोधर भाई के नाम से जाने जाते हैं।

उनके पिताजी का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, जो की एक कवि थे इन्हें लोग बालई काका के नाम से जानते थे। मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव जो की एक गृहणी थी। और भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव था।

राजू श्रीवास्तव का शिक्षा (Raju shrivtastav education)

राजू श्रीवास्तव का जीवन बचपन से हीं संघर्ष भरी रहे थी। उन्होंने कानपुर की एक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद वे अपने पिता के व्यापार में हाथ बढ़ाने लगे। पर इन सब में उन्हें जरा भी दिलचस्पी नहीं था।

वे बचपन से ही लोगों को खुश करने के लिए हास्य कविता क्या करते थे। उन्हें इसमें काफी दिलचस्पी था और आगे जाकर उन्होंने ऐसी फिल्में केरियर बनाई।

राजू श्रीवास्तव का परिवार(Raju shrivtastav family)

पिता का नाम (Father)रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother)सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother)दीपू श्रीवास्तव
पत्नी  का नाम ( Wife)शिखा श्रीवास्तव
बेटे का नाम (son)आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी का नाम (Daughter)अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का केरियर (Raju shrivtastav career)

राजू श्रीवास्तव एक जानी मानी कॉमेडियन है जिन्होंने भारतीय स्टेज शो के साथ-साथ कई अलग अलग देशों में भी प्रदर्शन क्या है। शुरुआती दौड़ में उनकी केरियर में काफी उतार चढ़ाव आया।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मिमिकरी आर्टिस्ट के रूप में किया था। जहां वे अलग-अलग अलग थियेटर में जाकर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री क्या करते थे। उसके बाद उन्होंने एक फेमस कॉमेडी शो में भाग लिया। बढ़िया लाइन को सफलता नहीं मिली।

इसके बाद उन्होंने भारतीय टेलीविजन जगत काम मिला। जिसमे ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में काम किए।

राजू श्रीवास्तव को साल 1988 से अपनी फिल्मी केरियर की शरुआत की। हॉलीवुड फिल्म तेजाब में अनिल कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। फिर फिल्म जर्नी बॉम्बे टू गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा एक रुपया जैसी फिल्मों में काम किए।

राजू श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (Raju shrivtastav the great Indian laughter challenge)

वर्ष 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो को शुरू किया गया था। इस में भाग लेने के लिए भारत के कोने-कोने से हास्य कलाकार आए थे, जिसमें से राजू श्रीवास्तव जी एक था। इस शो में उन्होंने ना कि सिर्फ जनों को बल्कि भारत के दर्शकों को भी अपने कॉमेडी से प्रभावित किया और इस शो उनकी प्रसिद्धि बढ़ती चली गई।

राजू श्रीवास्तव की राजनेतिक करियर (Raju shrivtastav political career)

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी में काफी प्रसिद्ध होने के बाद उन्होंने राजनीतिक में अपना कैरियर आजमाना शुरू किया। हर साल 2014 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में जुड़ गए। और इसी के मदद से उन्होंने चुनाव लोडिंग।

लेकिन कुछ समय बाद 11 मार्च 2014 को यह कर कर टिकट वापस कर दिया इस पार्टी को कोई स्थानीय समर्थन नहीं मिल रहा है।

फिर इसी साल 19 मार्च 2014 उन्होंने बीजेपी से जुड़ गया और स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने। स्वच्छ भारत अभियान में प्रधानमंत्री ने खुद इनका नाम अंकित किया था। हालांकि आखिर में उन्होंने इन सभी कामों से रिटायरमेंट ले ली।

राजू श्रीवास्तव की सादी (Raju shrivtastav marriage)

राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ के सिखा श्रीवास्तव से शादी कर लिए थे। और उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है।

राजू श्रीवास्तव की फिल्म लिस्ट(Raju Srivastav film list)

वर्षफ़िल्म का नाम
1988तेज़ाब
1989मैंने प्यार किया
1993बाज़ीगर
1993मिस्टर आज़ाद
1994अभय
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया
2002वाह! तेरा क्या कहना
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँ
2006विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स
2007बिग ब्रदर
2007बॉम्बे टू गोवा
2010भावनाओं को समझो
2010बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’
2017टॉयलेट: एक प्रेम कथा
2017फिरंगी

राजू श्रीवास्तव की टीवी शो (Raju shrivtastav TV show)

टीवी शो
शक्तिमान
बिग बॉस 3
ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
कॉमेडी का महाकुम्भ
कॉमेडी सर्कस

राजू श्रीवास्तव की उपलब्धियां (Raju Srivastava achievements)

  • राजू श्रीवास्तव को टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर को जीतने पर है, उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से जाने जाने लगे थे। इस शो को जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड से लेकर पूरे भारत में उनकी एक नई पहचान बन गया था।
  • राजू श्रीवास्तव के वजह से ही स्टैंडaअप कॉमेडी के बारे में जाना और वेस्टैंडअप अपने कॉमेडी टैलेंट की वजह से पूरे भारत में प्रसिद्ध थे।
  • राजू श्रीवास्तव के पॉपुलरिटी के कारण अपना हाथ राजनेतिक में भी आजमाए। पर यहां पर उन्होंने कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने पहली बार उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी के तरफ से चुनाव में लड़ चुके लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव के टिकट वापस कर बीजेपी से जुड़ गए।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के लिए राजू श्रीवास्तव का नाम अंकित क्या था।

FAQ

राजू श्रीवास्तव का मृत्यु कब हुआ था?

21 सितम्बर 2022 को AIIMS दिल्ली में,

राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ था?

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1968 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ था।

राजू श्रीवास्तव की पत्नी कौन है?

राजू श्रीवास्तव की पत्नी सीखा श्रीवास्तव है।

राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे है?

राजू श्रीवास्तव को दो बच्चे एक लड़का हैं जिस्का नाम आयुषमान श्रीवास्तव और एक लड़की अंतरा श्रीवास्तव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top