Rahul Vaidya biography in hindi,Rahul Vaidya – Indian singer , राहुल वैद्य की जीवनी Rahul Vaidya Height, Age, Girlfriend, Wife, Family, Biography & More
जिसने बिग बोस 14 का कंटेस्टेंट सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इस्तग्राम पर काफी ट्रेंड में चल रहे हैं लोग इन्हें बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, और अपने प्रफोमेंस में मशहूर ही रहे हैं हालकी ये बिग बोस से बाहर निकल चुके थे लेकिन पब्लिक मांग के कारण उन्हें फिर से ज्वाइन किया। राहुल एक सिंगर ही जिन्होंने कई सारे सुपरहिट सॉन्ग दिए ही,और इंडियन आइडल के पहले सीजन से ही मशहूर है आए और इनकी जीवन के बारे में जानते हैं.
ऐराहुल वैद्य सिंगर का जन्म और परिवार(Rahul Vidya singer birth and family)
राहुल वैद्य का जन्म भारत के महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 23 सितंबर 1987 को बुधवार के दिन एक हिंदू परिवार में हुआ था. इनके पिता जी एक इंजीनियर थे जिनका नाम कृष्णा वैद्य है. इनके पिता महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में काम करते हैं राहुल वैद्य मां का नाम गीता वैद्य चौकी एक ग्रहणी हैं और राहुल वैद्य का एक बड़ी बहन है जिसका नाम सुरती के वैद्य है
राहुल वैद्य संक्षिप्त जानकारी
नाम |
राहुल वैद्य |
जन्म |
23 सितंबर 1987 |
जन्म स्थान |
नागपुर, महाराष्ट्र |
हाईट |
5”5’ |
प्रोफेशन |
सिंगर |
पिता |
कृष्णा वैद्य |
माता |
गीता वैद्य |
पत्नी |
दिशा परंपरा |
राहुल वैद्य की शिक्षा(Rahul Vaidya Education)
रोहन वैद्य की प्राइमरी शिक्षा हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल मुंबई से पूरी की उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज, मुंबई से किया और वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की
बचपन से ही गाना गाने का शौक थ
राहुल वैद्य बचपन सिंह गाना गाने का बहुत शौक था. बचपन में जब राहुल वैद्य की मां ने से गाते सुना तो उसकी मां ने उसे म्यूजिक सीखने के लिए भेज दिया और उन्होंने प्राइमरी एजुकेशन के साथ ही सिंह का ट्रेनिंग लेना आरंभ कर दिया था. राहुल वैद्य ने म्यूजिक की पढ़ाई हिमांशु मनोचा से पढ़ाई की है. और उन्होंने कई चाइल्ड म्यूजिक टैलेंट कंपटीशन मैं पार्टिसिपेट किया था
जब राहुल वैद्य सेकंड ईयर की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से कर रहे थे उस समय उन्होंने “इंडियन आइडल” में भाग लिया था
राहुल वैद्य का कैरियर (Career of Rahul Vaidya)
राहुल वैद्य का सुपरहिट सॉन्ग “तेरा इंतजार”
राहुल वैद्य इंडियन आइडल के पहले सीजन से फेमस था लेकिन उसका सुपरहिट सॉन्ग “तेरा इंतजार” सॉन्ग जब रिलीज हुआ उसके बाद और ज्यादा पॉपुलर हो गया था. उसके बाद राहुल वैद्य को के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्यूटर पर फॉलो करने लगा था. फिर उन्होंने एक नेपाली एल्बम सॉन्ग “अफनो मान” नाम का एक एल्बम सॉन्ग रिलीज किया था
राहुल वैद्य का अफेयर/गर्लफ्रेंड(Rahul Vaidya’s Affairs/Girlfrien
राहुल वैद्य का पहला अफेयर बॉलीवुड कीमशहूर फीमेल सिंगर अलका ज्ञानी की बेटी स्येशा कपूर को डेट कर रहा है. हलक राहुल एक इंटरव्यू में इस बात को मानने से इंकार कर दिया की स्येशा कपूर मेरी गर्लफ्रेंड है. उनका कहना है स्येशा कपूर मेरा एक अच्छा दोस्त है और कुछ नहीं
राहुल वैद्य की पत्नी(Rahul Vaidya’s wife)
राहुल वैद्य ने दिशा परंपरा के साथ 16 July 2021 सदीकर लिया था. और दीशा परंपरा सदी से पहले से ही एक दूसरे को प्यार करते थे. बिग बॉस में ही राहुल ने दिशा परंपरा को सबके सामने प्रपोज किया था. बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने बताया कि मैसेज और वॉइस नोट भेजा करते थे।
दक्षिण भारत के अभिनेत्री निक्की तंबोली की जीवनी पढ़े >>
राहुल वैद्य टीवश शो (Rahul Vaidya’s TV Sow)
राहुल वैद्य अबतक कई सारे टीवी सो में काम कर चुके हैं. पहलीबर उन्होंने “इंडियन आइडल” काम किया था उसके बाद उन्होंने “जो जीता वही सुपर हीरो” उसके बाद “Aajaa Mahi Vey” , “म्यूजिक के महामुकाबला”, “झलक झलक दिखलाजा 7” और बिग बोस 14में काम कर चुके ही
राहुल वैद्य का फेवरेट
खाना |
दल राइस |
सिंगर |
सोनू निगम, अलका अज्ञानी, साजिद वाजिद |
क्रिकेटर |
विराट कोहली |
सॉन्ग |
अभी न जो छोर कर दिल अभी भरा नहीं |
कार |
ऑडी, मार्सिटेज |
राहुल वैद्य का एल्बम सॉन्ग(Rahul Vaidya Album Song)
तेरा इंतजार
आफनो मन नेपाली एल्बम
फन (single)
वंदे मातरम्
दो चार दिन (single)
कह दो ना
आद तेरी
कह दो ना