सेल्फी क्वीन इंडियन सकीरा नेहा कक्कड़ की जीवनी | Neha kakkar biography in hindi

नेहा कक्कड़ जीवनी परिचय,Neha kakkar biography in hindi, Neha Kakkar age, Hight, femele, boyfriend,merrege,social media, net worth,

बॉलीवुड के एक ऐसी प्रसिद्ध महिला प्लेबैक सिंगर की जीवनी बताने जा रहे हैं, जिसे लोग सेल्फी क्वीन और इंडियन शकीरा नाम से लोगों में मशहूर हैं, उन्होंने कई सारे फिल्मों में अपना आवाज दे चुके हैं, उनकी आवाज इतनी सुरीली है की लोगों को अपने संगीत से दीवाना बना देती है। आज भी इतनी कामयाब है कि हॉलीवुड की सभी म्यूजिक डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। नेहा की जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए हैं वह अपने घर चलाने के लिए नेहा बचपन से ही अपनी बड़ी बहन सोनू के साथ जगराते में गाना गाया करती थी। आपको बता दें कि नेहा ने गाने के लिए कोई प्रोफेशनल क्लास नहीं की है यह अपनी बहन सोनू से सिंगिंग सीखी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
नेहा कक्कड़ जीवनी परिचय,Neha kakkar biography in hindi, जन्म, संगर्ष, उम्र, विवाह, गाने, social media, net worth,

नेहा कक्कड़ जीवनी परिचय (Neha kakkar biography in hindi)

संक्षिप्त जानकारियां

नामनेहा कक्कड़
उपनामनेहू, सेल्फी क्वीन, इंडियन सकिरा
पिताऋषिकेश कक्कड़
मातानीति कक्कड़
जन्म6 जून 1988
राशिमिथुन
भाई/बहनसोनू कक्कड़ (सिंगर), टोनी कक्कड़(संगीत निर्देशक)
उम्र34 वर्ष (2023)
स्कूलन्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली
कॉलेजपता नही
योगितापता नही
व्यवसायगायिका, डांसिंग
ब्वॉयफ्रेंडहिमांश कोहली
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पतिरोहनप्रित सिंह
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
गृहनगरमुंबई

नेहा कक्कड़ की जीवन (Neha Kakkar biography in hindi)

बॉलीवुड की प्रसिद्ध महिला प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कर का जन्म 6 जून 1988 को भारत में उत्तराखंड के ऋषिकेश नामक स्थान पर एक गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन वहां उनका अपना मकान नहीं था वे किराए के मकान पर रहते थे। और इनकी पिताजी का नाम ऋषिकेश कक्कर जोकि अपने परिवार को चलाने के लिए वे समोसा बेचा करते थे इससे भी उनके परिवार का खर्चा नहीं निकल पाता तो नेहा की बड़ी बहन सोनू जगराते में जाकर गाना गाया करती थी जिससे उनके परिवार का घर चलता था।  नेहा की मां का नाम नीति कक्कड़ और उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम टोनी कक्कड़ है।  

अन्य पढ़े:- प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की जीवनी।

नेहा कक्कड़ की शिक्षा (Neha Kakkar education)

नेहा कक्कड़ ने अपने प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई न्यू होली पब्लिक स्कूल दिल्ली से की ही है, 11वी में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।  

नेहा कक्कड़ का परिवार (Neha Kakkar Family)

पिता का नाम(Father’s Name)ऋषिकेश कक्कड़
माता का नाम(Mother’s Name)नीति कक्कड़
भाई का नाम(Brother’s Name)टोनी कक्कड़
बहन का नाम(Sister’s Name)सोनू कक्कड़

नेहा कक्कड़ शारीरिक संरचना

लंबाई148 सेंटीमीटर, 1.48मीटर, 4″9′ फीट
वजन45 किलोग्राम
शारीरिक बनावट32 – 26 – 32
आंखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला

नेहा कक्कड़ की लव लाइफ (Neha Kakkar love life)

नेहा कक्कड़ ने अपने प्यार की खुलासा इंडियन आईडल कि मंच पर ही की थी, उन्होंने कहा था कि हमें हमसफर चाहिए तो हिमांश कोहली के जैसा। पर कुछ समय बाद नेहा यार हिमांश कोहली का ब्रेकअप हो गया जिसे नेहा वेकेशन में चली गई थी पर उनके परिवार वालों ने उन्हें समझाया कि डिप्रेशन जैसी चीज हमारे लिए नहीं है, हमने तो ऐसे दिन देखे हैं यह सोचने से आज भी हमें डर लगता है और नेहा ने खुद को संभाला और उसके बाद नेहा ने ‘इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता’ गाना गाई और इस गाने को ऑडियंस ने हिमांश कोहली से डिलीट किया था.

नेहा कक्कड़ की सादी (Neha Kakkar marriage) 

 24 अक्टूबर 2020 को नेहा कक्कर ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली, मनप्रीत सिंह जो एक पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर है और वे सारेगामापा के कंटेस्टेंट रहे थे शादी के समय रोहनप्रीत सिंह का उम्र मात्र 25 साल था और नेहा कक्कड़ का उम्र 32 साल की थी। शादी के बाद इन दोनों के उम्र के बीच कितना अंतर भी चर्चा का विषय बना रहा था.

अन्य पढ़े:-सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी परिचय

नेहा कक्कड़ की संघर्षसिल जीवन (Neha Kakkar singing career) 

नेह कक्कड़ जब छोटी थी तब से ही अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कर के साथ जगराते में जाया करती थी। जिसमें उन्हें 100 से 150 रुपया एक जाग्रत करने में मिलता था नेहा जब 4 साल की थी होने एक कंपटीशन मैं भाग ली थी जिसमें उन्होंने जीत भी गई थी। बड़ी बहन सोनू ने अपने पिताजी से कहाजीतना हमें दिल्ली में झगड़ा ते करने से होगी उतना हमें ऋषिकेश में नहीं होगा इसलिए हम क्यों ना दिल्ली शिफ्ट हो जाते हैं, नेहा के पिता जी ने सोनू के कहने पर वे अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए।

तब से वे दिल्ली में जगराता करने लगेइसमें सोनू ,नेहा और छोटा भाई टोनी भी जगराते में जाया करती थी। 2006 मैं नेहा कक्कर 11th कीपढ़ाई कर रही थी क्या उन्होंने इंडियन आइडल में भाग ली थी जिसमें वे टॉप आठवें राउंड में बाहर हो गए। इंडियन आइडल के शो में नेहा कक्कर की आवाज प्रीतम दा को बहुत पसंद आया था इसलिए उउन्होंने ‘आ देख जरा’ मूवी में रामा सॉन्ग गाने का मौका दिया,पर मेकर ने कहा कि नेहा का आवाज गाने से मैच नहीं करता है और यह सॉन्ग उन्होंने सुनीता से गाना गवाई थी।

2008 में नेहा कक्कड़ ने नेहा द रॉकस्टार नाम का एक एल्बम लांच कीजिसे मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया था,और दर्शक कौन ने इस गाने को खूब सराहा था। उसके बाद फिर उन्होंने बॉलीवुड की एक गाना लाया रे लाया सॉन्ग और यह गाना भी तकनीकी कारण बस रिलीज नहीं हो पाया,नेहा ने जो जीता वही सिकंदर और कॉमेडी शो में एक कंटेंस्टेंट के रूप में काम किया,जिसमें उनकी हाइट को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया था।

फिर 2011 में नेहा को सेकंड हैंड जवानी सोंग्स गाने का मौका मिला ऑडियो सॉन्ग ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इस गाने के बाद यो यो हनी सिंह का नजर नेहा पर पड़ा और यो यो ने नेहा को एक सॉन्ग ‘आओ राजा’ गाने को कहा यह गाना यो यो को बहुत अच्छा लगा पर यह गाना किसी कारण बस रिलीज नहीं हो पाया, लेकिन 2016 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में इस गाने को तो देखे होंगे जो बहुत सुपर हिट सॉन्ग रहा था।

नेहा कक्कर शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है इसलिए उन्होंने 2012 में शाहरुख खान एंथम नाम से एक गाना गई थी और इस गाने से शाहरुख खान खुश होकर नेहा से मिले थे। साल 2013 में फिर नेहा कक्कड़ को यो यो हनी सिंह के साथ यारियां फिल्म की गाना आज ब्लू है पानी पानी सोंग्स गाने का मौका मिला और यह गाना नेहा की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। नेहा कक्कर देखते हीं देखतेग बॉलीवुड का सुपरस्टार सिंगर बन गई।

2016 में नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिले हो तुम हमको गाना गाई थी जो भारत के संगीत सुनने वाले लोगों ने काफी पसंद किया था। इससे पहले नेहा ने आर्य फिल्म की मनाली सॉन्ग भी गई थी, और यह गाना भी हिट रही थे

नेहा कक्कड़ का सारेगामापा मैं उन्हें जज बनने का मौका मिला और इतना ही नहीं उन्हें इंडियन आईडल के जज के तौर पर भी चुना गया था। इससे बड़ी सक्सेस क्या हो सकता है की जिस शो में उसे एलिमिनेट कर दिया गया था उस शौ मैं उन्हें जज के तौर पर चुना गया था।

ऋषिकेश में उनका कोई घर नहीं था पर उनका सपना था कि ऋषिकेश में भी उनका अपना घर हो,और उन्होंने वहां एक आलीशान बंगला बनवाया। और इतना ही नहीं उनका घर मुंबई में भी है और उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज़ जैसी कार है।इतना सक्सेस होने के बाद भी इन लोगों के पास जरा भी घमंड नहीं है और यह लोग सरल और सहज स्वभाव के लोग हैं.

नेहा कक्कड़ की पसंदीदा (Neha Kakkar Fevreat)

खानासाधारण खाना
अभिनेताशाहरुख खान
अभिनेत्रीजैकलीन फर्नाडीज
फिल्मद सौकिन
सिंगरए. आर. रहमान, यो यो हनी सिंह,बोहिम्या,निशान और shanनोन डोनाल्ड
शौकीनगाना गाना, नाचना, शरीर से फिट रहना

नेहा कक्कड़ के सॉन्ग लिस्ट(neha kakkar songs list)  

अगर आप नेहा कक्कड़ के सॉन्ग लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो Click here

 अन्य पढ़ें: 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top