कुमार कार्तिकेय का जीवनी परिचय | Kumar Kartikeya Biography in hindi

कुमार कार्तिकेय एक भारतीय क्रिकेट प्लेयर है जो मुख्य रूप से मुंबई के तरफ से खेलते हैं। वे मध्य प्रदेश के घरेलू क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं बाएं हाथों से बल्लेबाजी करते हैं और बाय हाथों से धीमे ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं।

Kumar Kartikeya Biography in hindi, wiki Age, height, weight, birth, family, education, career, girlfriend, marriage, wife, Net worth  

कुमार कार्तिकेय का जीवनी परिचय | Kumar Kartikeya Biography in hindi

कुमार कार्तिकेय का जीवनी परिचय (Kumar Kartikeya Biography in hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम ( Name)कुमार कार्तिकेय
जन्म तारीख (Date of Birth)26 दिसंबर 1997
उम्र (Age )26 वर्ष ( 2023 )
जन्म स्थान (Birth place)कुवासी, सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश
राशि (Zodiac sign)मीन राशि
स्कूल (School )——-
कॉलेज (Collage)——-
योग्यता (qualification)——-
राष्ट्रीयता (Nationality )भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast )——
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बल्लेबाजी (batting) बाएं हाथों से बल्लेबाजी
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)बाय हाथों से धीमे ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी
कोच (Coach/Mentor )संजय भारद्वाज
घरेलु टीममध्य प्रदेश
IPL टीममुंबई इंडियंस
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गृह नगरकानपुर, उत्तरप्रदेश

कुमार कार्तिकेय का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Kumar Kartikeya Birth and early life)

कुमार कार्तिकेय का जन्म 26 दिसंबर 1997 को उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिला के कुवासी में हुआ था। उनके पिताजी का नाम श्याम नाथ सिंह है जो की एक पुलिस अधिकारी हैं उनकी माताजी का नाम सुनीता सिंह है और उनका एक भाई भी है  

कुमार कार्तिकेय ने अपना घर छोड़ा (Kumar Karthikeya left his house)

कुमार कार्तिकेय सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करती हुई उन्होंने बताया कि हम अपने परिवार से 9 साल 3 महीने बाद मिले हैं। दरअसल 9 साल पहले अपना घर छोड़कर दिल्ली चले गए थे अपने परिवार वालों को वादा किया था कि वह क्रिकेट के लिए उन पर कोई आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहते इसलिए दिल्ली चले गए थे। दिल्ली में अपने दोस्त राधेश्याम के अलावे किसी को नहीं जानते थे।

अन्य पढ़े:- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की जीवनी

उन्होंने कई क्रिकेट एकेडमी का चक्कर लगाए और वहां फीस ज्यादा होने के कारण एडमिशन नहीं हो सका। फिर भी अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज के पास गए जहां उनके दोस्त ने कहा कि कार्तिकेय के पास आपको देने के लिए पैसे नहीं है।

इसके बावजूद संजय भारद्वाज ने दोनों की मदद की और कार्तिकेय को ट्रेनिंग देने लगे। कोचिंग की व्यवस्था तो हो गई पर उनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं था इसके लिए गाजियाबाद के पास माहुरी गांव मजदूरी करने लगे और रात में फैक्टरी में काम करे थे और दिन में क्रिकेट एकेडमी जाते थे।

कुमार कार्तिकेय का क्रिकेट केरियर (Kumar Kartikeya cricket career)

कुमार कार्तिकेय के लिए क्रिकेट के लिए इतना आसान नहीं था वे काफी संघर्ष करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

2018-19 के विजय हजारे ट्रॉफी में 26 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश की टीम A क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

इसी साल उन्होंने 28 नवंबर 2018 रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट दर्पण किए थे। फिर इसी साल उन्होंने 2 मार्च 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के तरफ से T20 में डेब्यू किए थे।

साल 2022 में IPL  टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख की बेस्ट प्राइस उन्हें खरीद कर अपने टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल 2002 के पहले ओवर में उन्होंने संजू सैमसंग का विकेट लेकर कर काफी चर्चा में आ गए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2005 के चौथे मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए आरोही कुल 12 मैचों में 55 विकेट हासिल की।

उसके बाद 2023 की IPL सीजन में भी उन्हें 20 की कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

FAQ:-

Q. कुमार कार्तिकेय कौन है?

कुमार कार्तिकेय एक भारतीय क्रिकेट प्लेयर है जो मुख्य रूप से मुंबई के तरफ से खेलते हैं।

Q. कुमार कार्तिकेय का जन्म कब हुआ था?

कुमार कार्तिकेय का जन्म 26 दिसंबर 1997 को उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिला के कुवासी में हुआ था।

अन्य पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top