IAS पल्लवी मिश्रा की जीवनी परिचय |IAS Pallavi Mishra Biography in Hindi 

IAS Pallavi Mishra Biography in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश के सबसे बड़ी कठिन परीक्षा में से एक है। और इस एग्जाम में लगभग 10 लाख से भी अधिक उम्मीदवार आवेदन भरते हैं पर उनमें से कुछ ही लोग होते हैं जो सफलता प्राप्त कर पाते हैं और एक सफल अधिकारी बन पाते हैं। 

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में लोग दिन रात एक कर देते हैं, और इस मुकाम को हासिल करने के लिए रोजाना 10 से 12 घंटे की कड़ी मेहनत करते हैं। पर हम जिस IAS Officer के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी एक्जाम को क्वालीफाई किए। जिन्होंने पहला अटेम्प्ट में तो नहीं पर दूसरे अटेम्प्ट में प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीनों क्वालीफाई कर गई और (Pallavi Mishra IAS rank) ऑल इंडिया 73वें रैंक प्राप्त की और एक सफल आईएएस अधिकारी बनी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS पल्लवी मिश्रा की जीवनी परिचय (IAS Pallavi Mishra Biography in Hindi)

संक्षिप्त परिचय 

नामपल्लवी मिश्रा
जन्म स्थानभोपाल, उत्तरप्रदेश 
कॉलेजदिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
योग्यताLLB l, संगीत में MA 
पिता अजय मिश्रा (advocate)
माताडॉ रेनू मिश्रा (senior scientist)
भाईआदित्य मिश्रा (IPS officer)
नागरिकता भारतीय
धर्महिंदू
गृहनगरभोपाल, उत्तरप्रदेश

पल्लवी मिश्रा का जन्म और परिवार (Pallavi Mishra Birth and family)

पल्लवी मिश्रा का जन्म उत्तर प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था, उनका जन्म एक संपन्न समृद्ध और शिक्षित परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम अजय मिश्रा है जो की एक सीनियर वकील (senior lawyer), उनकी माता जी का नाम प्रोफेसर डॉक्टर रेनू मिश्रा है जो की एक सीनियर साइंटिस्ट (Senior Scientist) है। और उनका एक बड़ा भाई नाम आदित्य मिश्रा जो एक आईपीएस (Aditya Mishra IPS) है और फिलहाल इंदौर में डीसीपी पद पर कार्यरत हैं। पल्लवी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को और खासकर अपने बड़े भाई आदित्य मिश्रा को देते हैं। 

पल्लवी मिश्रा की शिक्षा (Pallavi Mishra Education qualification) 

IAS पल्लवी मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल से ही पूरी की है और लॉ की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई और दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की। उन्हें संगीत में बहुत रुचि था इसलिए उन्होंने लॉ की पढ़ाई खत्म करने के बाद संगीत में MA की पढ़ाई पूरी की। आपको यह भी बता दे की वह बचपन से ही स्वर्गीय पंडित सिद्धराम कोखर से संगीत सीखा करती थी।

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी (UPSC Exam preparation)

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज एग्जाम यूपीएससी की तैयारी करने लगी। और प्रतिदिन 9 से 12 घंटा पढ़ाई किया करते थे लेकिन फिर भी जब साल 2021 में UPSC Exam का पहला प्रयास में फेल हो गई। फिर भी उन्होंने हार नहीं माना और ईमानदारी से मेहनत करती गई। उन्होंने इस एग्जाम में फेल होने का कारण भी बताया कि उस समय उनका निबंध का कॉन्सेप्ट ठीक से क्लियर नहीं था।  

यूपीएससी एग्जाम की दूसरा प्रयास (2nd attempt of UPSC exam)

इसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों को सुधार और निबंध की काफी प्रेक्टिस की उसके बाद साल 2022 में उन्होंने अपना यूपीएससी एग्जाम का दूसरा अटेम्प्ट दिया। और इस पर प्रीलिम्स, मेंस ओर इंटरव्यू तीनों क्वालीफाई कर गई। और ऑल इंडिया 73 रैंक प्राप्त की। और एक सफल आईएएस ऑफिसर बनी। आपको बता दे की इस एग्जाम की तैयारी का श्रेय अपने परिवार और खासकर अपने बड़े भाई को देते हैं जो हमेशा उन्हें मोटिवेट करते रहते थे। 

पल्लवी मिश्रा की इंस्टाग्राम अकाउंट (Pallavi Mishra Instagram)

आईएएस पल्लवी मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अरुण के इंस्टाग्राम पर लगभग 30 हजार से भी अधिक फॉलोअर है। और सोशल मीडिया पर हमेशा नई-नई पोस्ट करते रहती हैं। 

आईएएस कार्य प्रोफ़ाइल (IAS work profile)

पल्लवी मिश्रा एक आईएएस अधिकारी बनकर क्लाइमेट चेंज पर कार्य करना चाहती है और साथ ही सरकार के सभी सरकारी योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश करेगी जो उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी हो। वह चाहती है कि भारत के हर व्यक्ति खुद को

अन्य पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top