दिलीप कुमार (ट्रेजेडी किंग) की जीवनी परिचय |Dilip Kumar Actor Biography in Hindi

Dilip Kumar Biography in Hindi, Age, height, weight, family, career, girlfriend, marrage, Net worth, जीवनी परिचय, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, फिल्मी करियर,अवॉर्ड   

ट्रेजेडी किंग के नाम मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार  बहुत लोकप्रिय और प्रसिद्ध अभिनेता है। इन्होंने दुखद सीन में अपने एक्टिंग के दाम पर सभी के दिलों पर राज करते थे। इसलिए इन्हे ट्रेजेटी किंग का नाम दिया गया। इनका रियाल नाम दिलीप कुमार नहीं था इनका रियाल नाम मोहम्मद युसूफ खान था। वॉलीबॉल इंडस्टी में याने के बाद इन्हो ने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया। दिलीप कुमार एक बहुत प्रसिद्ध अभिं है  जिन्होंने भारतीय सिनेमा जगत में 5 दशक तक राज क्या है। जब ये भारतीय सिनेमा में आए थे तब उस समय  सिनेमा  में  ना ज्यदा  अभिनेता, ना अभिनेत्री, ना डायरेक्टर, न ज्यदा सिनेमा बनता था। उस समय सिनेमा देखने बले भी सीमित  को थे।

दिलीप कुमार की जीवनी परिचय |Dilip Kumar Actor Biography in Hindi

Contents

संक्षिप परिचय

नाम (Name)दिलीप कुमार
असली नाम (Real Name)मुहम्मद युसुफ खान
उपनाम (Nickname)ट्रैजेडी किंग
जन्म तारीख (Date of Birth)  11 दिसंबर 1922
मृत्यु दिनांक (Death Date)7 जुलाई 2021
उम्र (Age)98 वर्ष मृत्यु 
जन्म स्थान (Birth Place)पेशावर उत्तर-पश्चिम प्रोविंस, ब्रिटिश इंडिया
राशि (Zodiac Sign)धनु राशि
गृह नगर (Home Town)मुंबई
नागरिकता (Nationality)भारतीय
शिक्षा (Education )——-
धर्म (Religion)इस्लाम
रुचि  (Hobby)खाना पकाना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित

दिलीप कुमार का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Dilip Kumar Birth and early life)

अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेस्वर में हुए था। बचपन में उन्हें युसूफ खान के नाम से लोग जानते थे, पिताजी का नाम लाला गुलाम सरवर था, माता का नाम आशा बेगम, और 5 भाई (नासिर खान, असलम खान, नुर मोहीमद,  अहसान खान, आयूब सर्वर). 6  बहन (फ़ौजीजा खान, सकीना खान, ताज खान, फरीदा खान, सईदा खान, अख्तर खान). दिलीप कुमारइस्लाम धर्म से विलोम करते थे। बचपन में उनके पिता मार्केट में फल बेच कर परिवार चलाया करते थे। जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुए था उस समय उनके पिता जी मुम्बई आकर बस गए। उनका जीवन उस समय बहुत कठनाई से गुजरी थी। उनके पिता जी की व्यपार के लिए होने के बाद उन्हें पुणे के एक कैंटीन में काम करना पड़ा था।

दिलीप कुमार की शिक्षा (Dilip Kumar Education)

दिलीप जी कहा तक बढ़े है इनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। दिलीप साहब कॉलेजे गए है या नहीं गए है इनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है पर दिलीप जी नासिक के किसी स्कूल से स्कूल पास की है।

दिलीप कुमार का बैवाहिक जीवन (Dilip kumar Married life)

1966 में उन्होंने सायरा बानो से साड़ी कर लिया। उस समय दिलीप जी का उम्र 44और सायरा बनो का उम्र 22 इस कारण से उस समय इका सदी चर्चा का विषय बन गया था और  भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध जोड़ी है जिनके विच प्यार की कई कमी नहीं थी फिर भी बच्चे की चाह में दलीप जी ने दुबारा सदी की  भारतीए सिनेमा की अभिनेत्री असमा रहमान से 1980में की। परंतु इनका सदी 2 साल तक ही चल पाया और दोनों का तलाक हो गए

दिलीप कुमार करियर (Dilip kumar Carrer)

1943 में उनकी मुलाकात डॉ मसनी से चर्च वेट स्टेशन में हुए था। डॉ मसानी ने उन्हें बॉम्बे टॉकीज में काम करने का ऑफर दिया। फिर दिलीप जी का मुलाकात बॉम्बे टॉकी की मालकिन देविका रानी से हुई देवकी रानी जी के साथ उन्होंने 1250 सौ रुपए सालाना पर काम किया खा पर भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता अशोक कुमार जी से मुलाकात हुआ। अशोक जी दलीप जी का अभिनय देख कर बहुत प्रभवित हुए। सरुयत में दलीप कुमार जी को उर्दू और हिंदी में  अच्छी जानकारी था इसलिए कहानी और स्क्रिप्ट लिखने में मदद किया करते थे. देविकी रानी के कहने पर उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रखा था.

1994 में  दिलीप कुमार ने पहली फिल्म में ऐक्टर को रोल मेला  इसकी जरिये उन्हें भारतीए सिनेमा में इंट्री हुआ यह सिनेमा फ्लॉप रहा था.

दिलीप कुमार के फिल्में (dilip kumar movies)

पहला बार दलीप जी ने फिल्म ज्वारभाटा  से अपना देव्यू किया था हलकी यह सिनेमा बरेपर्डे पर कुछ खर नहीं चला और अह सीन असफल रहा था.

उसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म जुगनू में काम किया और ये फिल्म बारे पर्दे पर सुपर हित साबित हुई उसके बाद दिलीप जी स्टार बन गए। फिर किया इनके पास फिल्मों के ऑफर के line लगने लगा 1994 में राज कपूर और नरगिस के साथ दिलीप जी को अंदाज फिल्म में कम करने का मौका मिला उस समय का बहुत बड़ा बल्कबोस्टर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रहा था. 1950के बाद उन्हें पूरे भारत में जानने लगा और दुख सीन में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया तब से इनको ट्रेजडी किंग नाम से जानने लगे थे.

 पहली बार फिल्म फीयर बेस्ट ऐक्टर का  अवार्ड दग फिल्म केलिए दिया गया था. फिर जैबंतीमाला और सुचित्रा सेन के साथ देवदास जैसी महान फिल्म में काम किया था जिसमें दिलीप जे ने सराबी लवर को रोल बखूबी निभाया था. जिससे सभी ने इन्हे ट्रेजिड लवर के नाम से संबोधित किया था. दिलीप जी ने कॉमेडी मोबे में भी काम किया था जिसमें आन और आजाद जैसी फिल्में है.

दिलीप जी ने 1960में कोहिनूर फिल्म में काम किया इसके लिए उन्हें फिल्म फीयर अवॉर्ड मिला था. उसके बाद उन्होंने ने गंगा जमुना सरस्वती नाम का फिल्में अपने भाई नसीर खान साथ किया. लेकिन ये फिल्म बारे पर्दा पर असफल रहा था फिर भी दिलीप जी की इमेज पर कोई फर्क नहीं पड़ा था.

 20 साल सिनेमा पर राज करने के बाद 1970में नई कलाकार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चनजिसे अभिनेता का इंट्री हुए था. इस समय दिलीप जी को फिल्मों का ऑफर मिलना काम होगे और को फिल्म उन्होंने की व भी असफल रहा था असफलता के कारण दिलीप जी ने लगातार 5 साल तक किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था

दिलीप जी ने फिर 1981 में भर्ती सिनेमा में ‘क्रांति’ मालती स्टार फिल्म से अपाई की और यह मूव सुपरहिट साबित हुआ था. 1991 में आई फिल्म ‘सौदागर’  दिलीप जी का आखिरी सुपरहिट मूव रही थी.अख्री बार व किला फिल्म में दिखे था.उसके बाद दिलीप जी ने बॉलीवुड इंडस्टी से सन्यास ले लिए थे।

दिलीप कुमार डायरेक्टर के रूप में,(Dilip Kumar as Director)

दिलीप जी ने डायरेक्टर की रूप में कलिंगा नमक फिल्म से 1996 में याए लेकिन यह सिनेमा शुरु होने से पहले बंद हो गया.

दिलीप कुमार समीजिक कार्यकर्ता (dilip kumar social worker)

2000में दिलीप जे सासंद के सदस्य बंगाए थे वे चाहते थे के पाकिस्तान और भारत में जोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने संसद का सदस्य बना था. दिलीप जे ने एक बहुत अच्छे समिजिक करकर्ता के रूप में काम की और जरूरत में लोगो को मदद करते थे.

दिलीप कुमार अवॉर्ड और अचीवमेंट (Dilip Kumar Award and Achievement)

देश के तीसरा सबसे बड़ा सम्मन पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था (1991)

1993 में इन्हे फिल्फीयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

1994 में भारत सिनेमा  का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

1998 पाकिस्तान का सर्व उच्च नागरिक का प्रुस्कर पाकिस्तान सरकार ने दिया था.दूसरे सर्व उच्च नागरिक भारत के थे.

दिल्ली जी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाला है।

दिलीप कुमार पर अफाईर्स दर्ज (Dilip Kumar against Cases filed)

कमनी कुशल:- हर फिल्म सितारे की तरह इनकी भी अफेयर्स चल रहा था. दिलीप जी पहली बार अभिनेत्री कामिनी कौशल के खूबसूरती पर अकर्सित हुए थे. दिलीप जी ने अह भट खुद मंजूर किए थे.परंतु कामिनी कुशल ने मीडिया सामने कभी नहीं सवकर की. कमनी के दोस्तो से पता चला कि कामिनी कुशल भी दिलीप जी पे आकर्षित थी.

मधुबाला:- इनकी अफाअर्स मधुबाला से भी चली और दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और सदी करना चाहते थे लेकिन मधुमाला की पिता इस सदी के खिलाफ थे इसलिए उनकी सदी मधुबाला से नहीं हो पाया. भूत से डायरेक्टर मधुबाला और दिलीप के साथ फिल्म बनाना चाहते थे उनकेउनके पिता ने दिलीप जी के साथ सिनेमा करने से रोक दिया इस कारण दोनों अलग हो गए।

दिलीप कुमार का सम्पत्ति (Dilip Kumar Net worth)

आज के समय में दिलीप जी की सम्पत्ति लगभग 65 मिलियन डॉलर नेट वर्थ है.

दिलीप कुमार का निधन (Dilip Kumar passed away)

भारतीय सिनेमा का ट्रेजीड किंग के नाम से जाने जाने बले दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021को हुए इनके निधन का अपबह कई बार देश बार ने फिला दिया गया था. दिलीप जी 98साल की उम्र में दुनिया से अलविदा ही गए।उन्हीं ने अपने अंतिम सास 7.30बजे तक ली और उनका अंतिम संस्कार शाम 5बजे बजे जुहू बीच में उनका अंतिम संस्कार हुआ था.

FAQ:-

Q. दिलीप कुमार कब मेरे थे।

7 जुलाई 2021

Q. हीरो दिलीप कुमार अभिनेता का असली नाम किया है।

मोहम्मद युसूफ खान

Q. दिलीप कुमार के पिता कौन थे

लाला गुलाम सरवर

Q. दिलीप कुमार कितने भाई थे?

6 भाई

Q. दलीप ने अपना नाम दिलीप कुमार कियो रखा था?

इनका नाम देविका रानी ने दिलीप कुमार रखा था

अन्य पढ़ें:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top