फिजिक्स वाला अलख पांडेय सर की जीवनी परिचय | Alakh pandey biography in hindi

Alakh pandey biography in hindi, Alakh pandey Wikipedia in Hindi, Alakh pandey life story, Alakh pandey Age, height, weight, family, education, career, marriage, Net worth income, YouTube channel, physics wallah biography in Hindi

अलख पांडेय सर इन्हें लोग फिजिक्स वाला के नाम से भी जानते हैं। वे मुख्य रूप से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराते है। जो अलग तरीकों से बच्चों को पढ़ाने की शैली को लेकर काफी प्रसिद्ध है। जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक टीचर के रूप में किए थे। और online YouTube पर पढ़ते थे।

अलख सिर की पढ़ाने के स्टाइल को बच्चों ने काफी पसंद किया। उसके बाद YouTube से धीरे-धीरे वे एक Enterpreneur बन गए। और फिजिक्स वाला (Physics Wallah) नाम से ₹8000 करोड़ की कंपनी खड़ा कर दी। फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल ही नहीं बल्कि pw नाम का एक एप्लीकेशन यूनिकार्न बन चुका है।

हाल ही में उन्होंने फिजिक्स वाला एप्लीकेशन पर सिविल सेवा परीक्षा (civil service examination) का कोर्स लांच किए हैं, यह काफी पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इस कोर्स को बहुत ही कम प्राइस मात्र ₹9999 में UPSC और CSE का कोर्स लॉन्च किया गया है। ताकि छोटे-छोटे परिवार के बच्चे वाले बच्चे भी इस कोर्स को परचेस कर सके। तो आइए हम अलख पांडेय सर के जीवनी के बारे में विस्तार से जानते है।

अलख पांडेय (फिजिक्स वाला) सर की जीवनी परिचय | Alakh pandey biography in hindi

फिजिक्स वाला सर की जीवनी परिचय (physics wallah biography in hindi)

संक्षिप्त परिचय

पूरा नाम (full name)अलख पांडेय 
अन्य नाम (nickname)फिज़िक्स वाला (physics wallah)
जन्म तिथि (date of birth)2 अक्टूबर 1991 
जन्म स्थान (birthplace)प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
उम्र(Age)30 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
राशि ( )कन्या राशि 
प्रसिद्धि (Famous) YouTube से मिली है।
पेशा (profession)शिक्षक
वर्तमान पत्ता (current address)प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तरप्रदेश 
स्कूल (School)बिशप जॉनसन स्कूल, प्रयागराज
शैक्षणिक योग्यता (qualification)12वीं पास
विवाहिक (Married status)अविवाहित
प्रेमिका (girlfriend)शिवानी दुबे
नागरिकता (nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू 
गृहनगर (hometown)प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तरप्रदेश
भाषा (language)हिन्दी, इंग्लिश 
शौक (hubby)पढ़ना और पढ़ाना, 
कुल संपती (Net worth)8000 करोड से भी अधिक 

अलख पांडेय सिर का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Alakh Pandey sir birth and early life)

अलख पांडेय सर का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक मध्यमवर्गी परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम सतीश पांडेया है, माता जी का नाम रजत पांडेय है। और उनकी एक बहन है जिनका नाम अदिति पांडेय है। जो एक शिक्षिका थी। अलख सर को बचपन से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

जब अलख सर बहुत छोटे थे, तभी उनके पिताजी को बिजनेस में काफी लॉस हुआ था। जिस कारण उनका घर भी बिक गया था। घर चलाने के लिए उनकी मां बच्चों को पढ़ती थी। बड़ा होने के बाद घर की जिमेदार अलख सिर पर आगया। तो वे घर चलाने के लिए होम ट्यूशन पढ़ाते थे।

Alakh pandey biography in hindi, Alakh pandey Wikipedia in Hindi, Alakh pandey life story, Alakh pandey Age, height, weight, family, education, career, marriage, Net worth income, YouTube channel, physics wallah biography in Hindi

अलख पांडेय सर का परिवार (Alakh Pande sir family)

माता (Mother)रजत पांडेय
पिता (Father)सतीश पांडेया
बहन (Sister)अदिति पांडेय
प्रेमिका (Girlfriend)शिवानी दुबे (सगाई हो चुका है)

अलख पांडेय सर का शिक्षा (Alakh Pande sir education)

अलख सर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने शहर प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल से ही 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। जब विवेक बिंद्रा ने अलख सर से पूछा कि क्या यह सच है कि 12वीं के अलावा आपके पास कोई डिग्री नहीं है। उन्होंने बताया कि हां यह सच है। क्योंकि मैंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दिए है।  

अलख पांडेय सर की शुरुआती केरियर (Alakh Pande sir early career)

अलख सिर शुरुआती में होम ट्यूशन पढ़ाया करते थे। साल 2014 में जब एक संस्थान मैं पढ़ाने के लिए गए। तो वहां के संस्थापक बोला की ठीक है आज की क्लास तो लेलो। बच्चों को उनके पढ़ाने का स्टाइल बहुत अच्छा लगा। तो सभी बच्चे बोलने लगे कि हमें सभी विषय अलख सर से पढ़ना है। तो उन्हें यह बना बहाना बनाकर निकाल दिया गया कि तुम केवल 12वीं पास हो और मुम्हारे पास कोई डिग्री नहीं है। उसके बाद फिर उन्होंने किसी दूसरे संस्थान में पढ़ाने के लिए गए।

अन्य पढ़े:-यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा की जीवनी परिचय

अलख सर का यूट्यूब जर्नी (Alakh Pande sir YouTube journey)

अलख पांडेय सर ने साल 2015 में फिजिक्स वाला (Physics Wallah) नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाए। हालांकि उन्हें इस समय कोई खास सफलता नहीं मिला, क्योंकि वह समय यूट्यूब का यूज़ बहुत कम लोग करते थे। पर 2016 में जियो (jio) आने के बाद यूट्यूब यूजर की वृद्धि हुई।

अलख पांडेय सर 2017 से ग्रोथ करने लगा। तब से उन्होंने यूट्यूब पर ऑनलाइन विद्यार्थियों को पढ़ाना शुरू कर दीजिए। उसके बाद प्रतीक महेश्वरी भी साथ पढ़ाने लगे, जो आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग कर रखे है।

साल 2020 में जब पूरी दुनिया में पुराना महामारी फैला हुआ था। और लॉकडाउन के कारण लोग स्कूल या कॉलेज नहीं जा पा रहे थे। JEE और NEET की तैयारी कर रहे छात्रों को उनसे काफी मदद मिली। इसलिए लॉकडाउन में उनका यूट्यूब चैनल का आशीष फेमस हुआ।

अलख सर ने बताया कि हमारे कंपनी की सफलता के पीछे हमारे विद्यार्थियों का हाथ है। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा कि अभी तक जो भी विद्यार्थी उनको सलाह देते रहे हैं। उसे पूरा करने की कोशिश जारी रही है। और इस कारण से उनका चैनल दिन प्रतिदिन और भी बेहतर होता जा रहा है। वे आज भी विद्यार्थियों की जरूरतो के अनुसार पढ़ाने की तरीका में बदलाव करते रहते हैं।

अन्य पढ़े:-डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी

अलख पांडेय सर का गर्लफ्रेंड और पत्नी (Alakh Pande sir girlfriend and wife)

Alakh pandey biography in hindi, Alakh pandey Wikipedia in Hindi, Alakh pandey life story, Alakh pandey Age, height, weight, family, education, career, marriage, Net worth income, YouTube channel, physics wallah biography in Hindi

अलख पांडेय सर हाल ही पप्रयागराज(इलाहाबाद) के ही रहने वाले शिवानी दुबे से सगाई किए थे। और बहुत जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। शिवानी दुबे ने केमिस्ट्री में एमएससी की पढ़ाई की है। अलख सर ने मीडिया के सामने यह खुलासा किए की हम और शिवानी दुबे पिछले 2 साल से प्यार में है। एक बात और बता दे कि शिवानी दुबे को लोग बबीता के नाम से भी जानते हैं।

अलख पांडेय सर में ₹75 करोड़ का ऑफर टुकड़ा कर ₹8000 करोड़ की कंपनी बनाए।

अलख पांडे सर ने बताया कि जब हमारा युटुब चैनल और एप्लीकेशन physics wallah काफी सेवा सो गया था। हमारे देश के कोने-कोने से स्टूडेंट जोड़ने लगा था। तब इस दौरान हमें कई सारे ऑनलाइन पढ़ाने वाले एकेडमी से ऑफर भी आने लगा था।

यहां तक कि ऑनलाइन इंजीनियरिंग मेडिकल और कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कराने वाली unacademy  ने उन्हें ₹75 करोड़ का सालाना पैकेट का ऑफर दिया था, ताकि वे unacademy पर ऑनलाइन पढ़ाई। पर उन्होंने इस ऑफर को भी ठुकरा दिया।

क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि आज के समय में भी कोई गरीब घर का लड़का ठीक से ना पढ़ पाए जैसे कि हमारे साथ हुआ था। इसलिए उन्होंने अनअकैडमी की ऑफर को ठुकरा दिया। वे अपनी एप्लीकेशन physics walla  में बहुत ही कम फीस मात्र ₹999 छात्रों को तैयारी करवाते हैं।

अलख पांडेय सर ने जो physics wallah कोएक यूट्यूब चैनल सिस्को किया था। वो आज के समय में है। भारत की एक बहुत बड़ी यूनिकॉर्न कंपनी बन चुके है। और इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग ₹8000 से भी अधिक हो गई है। Physics wallah एप्लीकेशन के माध्यम से लगभग 6 मिलियन से भी अधिक बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं।

अलख पांडेय सर का कूल संपत्ति (Alakh Pandey Net worth income)

आज अलख पांडेय सर को फिजिक्स वाला के नाम से हर कोई जानता है। जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को 8000 करोड़ की बड़ी कंपनी बना दी है। और उनकी मंथली इनकम की बात करें तो करीब 1.5 करोड से भी ज्यादा की है। जिसमें उनका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों इंस्टिट्यूट है।

अलख पण्डेय का सोशल मिडिया अकाउंट (alakh pandey social midiya acount)

Twitterclick here
Instagramclick here
Facebookclick here
Youtubeclick here

FAQ:-

Q. फिजिक्स वाला सर कौन है?

physics wallah सर अलख पांडे सर को कहा जाता है। जो अपने पढ़ाने की अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। और बहुत ही कम फिश में बच्चो को पढ़ाते हैं। अलख पांडेय सर जो pw (physics wallah) एप्लीकेशन और यूट्यूब चैनल का फाउंडर है। जिन्होंने एक यूट्यूब चैनल को भारत का बहुत बड़ी यूनिकॉर्न कंपनी बन चुके है। और इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग ₹8000 से भी अधिक हो गई है।

अन्य पढ़े:-

अवध ओझा सर का जीवनी परिचय

विकास दिव्यकीर्ति जीवनी परिचय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top