टाइगर श्रॉफ की जीवनी परिचय | Tiger shroff biography in Hindi

टाइगर श्रॉफ की जीवनी,Tiger shroff biography in hindi, tiger shroff sister, tiger shroff girlfriend, high, weight, family, girlfriend, Periyar, net worth & more

टाइगर श्रॉफ को कौन नहीं जानता उन्हें हर एक बच्चा-बच्चा जानता है, उनके बारे में इंट्रो देने की जरूरत नही है। वह एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता है जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद बॉलीवुड का एक्शन सीन को ही बदल कर रख दिए। फिल्मों में एक पर्फेक्ट अभिनेता बनने के लिए जो खूबियां होनी चाहिए, उनमें वो कूट कूट कर भरा है। जैसा किए अभिनय, डांस और एक्शन जो एक अभिनेता को होना चाहिए।

हालही में टाईगर स्रॉफ और अक्षय कुमार का एक बॉलीवुड फल्म रिलीज हुई है जिसका नाम बड़े मियां छोटे मियां जिसको लेकर फिलहाल काफी चर्चा में है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
टाइगर श्रॉफ की जीवनी परिचय | Tiger shroff biography in Hindi

टाइगर श्रॉफ की जीवनी परिचय (Tiger shroff biography in Hindi)

संक्षप्त परिचय 

नामटाइगर श्रॉफ
असली नाम हेमंत श्रॉफ
पिताजैकी श्रॉफ
माताऐशा श्रॉफ
जन्म2 मार्च 1990 , शुक्रवार
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
बहनकृष्णा श्रॉफ
स्कूलबेसेंट मोंटेसरी स्कूल, जुहू, मुंबई
अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे, मुंबई
कॉलेजएमटी यूनिवर्सिटी नोएडा, उतर प्रदेश
गर्लफ्रेंडदिशा पटानी
व्यवसायअभिनेता, डांसर और मार्शल आर्ट्स
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
गृहनगरबांद्रा,मुम्बई, महाराष्ट्र
नेट वर्थ$25 मिलियन इंडियन रूपिए लगभग₹180 करोड़ रूपये

टाइगर श्रॉफ का जन्म और प्रांभिक जीवन (Tiger Shroff Birth and Early Life)

टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में जैकी श्रॉफ के यहां में हुआ था। इनके पिता जैकी श्रॉफ जो 1990 के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। और इनकी मां आयशा दत्त जो एक फिल्म निर्माता थी। टाइगर श्रॉफ से 3 साल छोटी एक बहन है जिसका नाम कृष्णा श्रॉफ है। इनका वास्तविक नाम टाइगर श्रॉफ नहीं बल्कि हेमंत श्रॉफ है।

बचपन से इनके परिवार के लोग इन्हें टाइगर का कर बुलाते है। और इसीलिए उन्होंने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उन्होंने अपना नाम हेमंत श्रॉफ से बदलकर टाइगर श्रॉफकर लिए।

टाइगर श्रॉफ की शिक्षा (Tiger Shroff educational qualification)

टाइगर श्रॉफ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई जुहू में स्थित बेसेंट मोंटेसरी स्कूल से पूरी की और आगे की पढ़ाई उन्होंने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से स्कूल की पढ़ाई पूरी की और आगे कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश में अपना एडमिशन लिया। और कॉलेज को बीच में ही छोड़कर फिल्मों में काम करने लगे। 

टाइगर श्रॉफ का परिवार (Tiger Shroff family) 

टाइगर श्रॉफ की जीवनी परिचय | Tiger shroff biography in Hindi
पिता का नाम (father’s name)जैकी श्रॉफ
माता का नाम (Mother’s name)आयशा दत्त श्रॉफ
भाई का नाम (brother’s name)नही है
बहन का नाम (Sister’s name )कृष्णा श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ की करियर की शुरुआत (Tiger Shroff debut on Bollywood)

पढ़ाई छोड़ने के बाद बॉलीवुड में काम लगे। और आपको बता दें कि धूम 3 के लिए आमिर खान को बॉडीबिल्डिंग की सहायता इन्होंने ही किया था। कहा जाता है की सितंबर 2009 पहली बार उन्हें पहली बार एक टीवी शो फौजी में एक मुख्य भूमिका निभाने का ऑफर मिला था। पर उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें सिर्फ फिल्मों में ही काम करना था

2010 में टाइगर को लेकर कई सारे होगा उड़े, आज आ रहा था सुभाष भाई टाइगर श्रॉफ को लेकर हीरो फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं, पर सुनने में आया कि टाइगर कोई फिल्म में काम करने का कोई दिलचस्पी नहीं है। इसी तरह 2012 में भी एक खबर आई आमिर खान किसी प्रोजेक्ट के लिए टाइगर श्रॉफ का सेंड कर रहे हैं पर बाद में यह अफवाह साबित हुई।

2012 में जाकर यह कंफर्म हो गया कि साजिद नाडियावाला हिरोपंती बनाने जा रहे हैं। जिसके मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ,कृति सनोन आर्ट डायरेक्टर शब्बीर खान हैयह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 23 मई 2014 को रिलीज हुआ। फिल्म रिलीज होने से पहले हैं इस फिल्म के सभी गाने काफी लोकप्रिय हो गया था।

फिल्म आने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही और भारतीय सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई इस फिल्म में टाइगर के एक्टिंग, डांस और एक्शन ने लोगों को दीवाना बना दिया। इसके बाद टाइड के लिए फिल्मों की लाइन लग गई।

इसके बाद 2016 की शुरुआती दौर में उन्होंने दूसरी फिल्म ‘बागी’ साइन की इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में श्रद्धा कपूर थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और जबरदस्त कमाई की। इस फिल्म टाइगर श्रॉफ को सुपर स्टार बना दिया।

टाइगर श्रॉफ अपने फैंस के लिए कुछ नया करना चाहते थे। इसलिए 2016 में ही उन्होंने तीसरा फिल्म ‘फ्लाइंग जट’ साइन की, इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया था और यह फिल्म सुपर हीरो पर आधारित था। इस फिल्म ने कोई खास कमाई नहीं की और आया बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थ

2017 में फिल्म मुन्ना माइकल साइन किए जिसका डायरेक्टर शब्बीर खान थे। आर्य फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर पाई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही।2018 में अहमद खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म बागी2 में उन्हें लीड एक्टर का रोल दिया गया और इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस दिशा पटानी थी। ओड़िया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अच्छी खासी कमाई भी की।

2019 में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म मैं काम किए। इसका डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा और इस फिल्म का लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ लीड एक्ट्रेस के रोल में तारा सुतारिया और अनन्य पांडे थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और अच्छी खासी कमाई की।

2019 में ही एक और फिल्म ‘वॉर’ में काम किए। इस फिल्म का डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और लीड एक्टर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड एक्ट्रेस वानी कपूर थी। ओड़िया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और भारतीय सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई हुई की।

2020 में उन्होंने फिर बागी का रिमेक बागी3 में काम किए। इस फिल्म का डायरेक्टर अहमद खान और लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर थी। ओरिया फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और भारतीय सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई की। और आज टाइगर श्रॉफ बॉलिवुड सुपर स्टार एक्शन और डांसर हीरो बन चुके हैं, इनके पास काफी सारी फिल्मों की लाइन लगी है।

टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड (tiger shroff girlfriend)

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता और उनकी गर्लफ्रेंड के बात करें तो उनका नाम दिशा पटानी है और वह भी एक बॉलीवुड अभिनेत्री। सोशल मीडिया की हॉट खबरों को माने तो टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी कई बार एक दूसरे को डेट करते दिख चुके है। और उन्हें कई जगह ऐसा देखा जा चुका  है पर उन्होंने मीडिया के सामने खुद को एक अच्छे दोस्त बताते है।

टाइगर श्रॉफ की जीवनी परिचय | Tiger shroff biography in Hindi

टाइगर श्रॉफ की पसंदीदा (tiger shroff fevreat)

पसंदीदा भोजनपिज्जा, पास्ता, सलाद और नॉन वेजिटेरियन
पसंदीदा अभिनेताऋतिक रौशन और अमीर खान और हॉलीवुड में ब्रूस ली
पसंदीदा फिल्मइंटर द ड्रैगन
पसंदीदा खेलफुटबॉल
पसंदीदा रंगकाला

टाइगर श्रॉफ की फिल्म सुची (tiger shroff  movies list)

  • हीरोपंती (2014)
  • बागी (2016)
  • ए फ्लाइंग जट्ट (2016)
  • मुन्ना माइकल  (2017)
  • बागी 2  (2018)
  • स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2  (2019)
  • वॉर  (2019)
  • बागी 3  (2020)
  • हीरोपंती 2 (2022)

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म (tiger shroff upcoming moves)

  • गणपत: चैप्टर 1 (20 अक्तूबर 2023)
  • रेंबो
  • बागी 4

टाइगर श्रॉफ की एल्बम संगीत ( tiger shroff gana list)

  • वर्ष 2015 में “जिंदगी आ रहा हूं मै” नाम का एक एल्बम म्यूजिक में काम किए जिसका म्यूजिक राइटर अमाल मलिक और गायक आतिफ असलम था।
  • साल 2015 एक और “चल वहां जाते है” नाम का म्यूजिक एल्बम में काम किए जिसका मूजिक राइटर अमल मालिक और गायक अर्जित सिंह था। इस गाने में टाइगर के अपोजिट कृति स्नेन थी।
  • साल 2016 में उनका एक एल्बम सॉन्ग आया “बेफिक्र” जिसका लेखक मित ब्रदर्स और इस गाने को मित ब्रदर्स और अदिति सिंह शर्मा गया है। इस गाने में टाइगर के अपोजिट दिशा पटानी थी। इनके सभी गाने सुपरहिट रहा और काफी दिनों तक ट्रेंड किया।

टाइगर श्रॉफ की अवार्ड और सम्मान ( tiger shroff aword and Respect)

  • साल 2014 में टाइगर श्रॉफ को फिल्म ‘हीरोपंती’ के परफॉर्मेंस बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए ‘स्टारडस्ट सुपरस्टार ऑफ टुमोरो अवॉर्ड से सम्मानित किया।
  • टाइगर श्रॉफ को साल 2015 में IIFA AWORD हीरोपंती फिल्म के लिए डेब्यू ऑफ द ईयर का अवॉर्डसे सम्मानित किया।
  • टाइगर को फिर साल 2015 में हीरोपंती फिल्म के लिए लाइफ ओके स्क्रीन अवॉर्ड ने सम्मानित किया।
  • टाइगर 2015 में स्टार गोल्ड अवॉर्ड ने हीरोपंती फिल्म के लिए उत्कृष्ट पुरुष कलाकार से सम्मानित किया।

टाइगर श्रॉफ की रोचक जानकारियां ( Tiger Shroff Interesting facts)

  • क्या आप जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है,बचपन में उनके पिताजी उन्हें प्यार से टाइगर बुलाते थे और इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू टाइगर श्रॉफ के नाम से की
  • टाइगर श्रॉफ मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं और जापानी युद्ध कला तरक्वानडो में पांच लेवल का ब्लैक बेल्ट होल्डर है।
  • अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ दोनों बचपन के दोस्त हैं और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे।
  • टाइगर श्रॉफ भगवान शिव के पर्म भक्त है। और सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के लिए उपवास व्रत भी रखते हैं
  • टाइगर श्रॉफ को अभिनय, एक्शन, डांस और मार्शल आर्ट का बहुत शौक है।
  • फुटबॉल खेलने का भी बहुत शौक है वह खाली टाइम में ज्यादातर फुटबॉल खेला करते हैं।

अन्य पढ़े

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top