स्मृति मंधाना का जीवनी परिचय | Smriti Mandhana Biography in Hindi 

स्मृति मंधाना का जीवनी परिचय, उम्र, परिवार, क्रिकेट, करियर, अवार्ड, बॉयफ्रेंड, नेट वर्थ, Smriti Mandhana biography in Hindi, age, height, weight, family, cricket career, award, boyfriend, net worth income

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
स्मृति मंधाना का जीवनी परिचय | Rashmika Mandhana Biography in Hindi 

भारत में क्रिकेट किसी त्योहार से काम नहीं है, क्योंकी यह हमारे के सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है। शायद ही कोई देश जो क्रिकेट को इतना महत्व देता होगा। हमारे पुरुष टीम तो था ही वर्ल्ड फेमस क्रिकेट में लेकिन अब हमारी महिला टीम को भी काफी प्रोत्साहन मिल रही है। 

आज हमें एक ऐसे हीं, भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहे हैं, भारतीय क्रिकेट महिला टीम में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। रश्मिका मंडाना women’s IPL क्रिकेट टीम RCB का कप्तान है, जो women’s IPL 2024 के विजेता भी है। 

स्मृति मंधाना का जीवनी परिचय (Smriti Mandhana biography in Hindi)

संक्षिप्त परिचय

पूरा नामस्मृति श्रीनिवास मंधाना
उपनाममाढ़ू और स्मृति
प्रसिद्धिक्रिकेटर
जर्सी नंबर18
बल्लेबाजीबाएं हाथ से
गेंदबाजीदाएं हाथ से (थीम गेंदबाजी)
जन्म तिथि18 जुलाई 1996 
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
आयु28 वर्ष (2024 तक)
राशिकर्क
भाषाअंग्रेजी, हिंदी, मराठी
स्कूलज्ञात नहीं
कॉलेज चिंतामन राव कॉलेज ऑफ कॉमर्स, सांगली, महाराष्ट्र
शैक्षिक योग्यताबी कॉम (Graduate)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शौक/रूचिखाना बनाना
आदर्श क्रिकेट खिलाड़ीमैथ्यू हेडन और कुमार संगाकारा
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
जातिमारवाड़ी
गृहनगरसांगली, महाराष्ट्र

स्मृति मंधाना का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Smriti Mandhana birth and early life)

भारतीय महिला क्रिकेटर रश्मिका मांधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिताजी का नाम श्रीनिवास मंधाना और माता जी का नाम सीमित मंधाना है। और उनका एक भाई भी है जिनका नाम श्रवण मंधाना है। स्मृति को बचपन से ही क्रिकेट बहुत पसंद था और वह क्रिकेट खेलती थी।

स्मृति मंधाना की शिक्षा (Smriti Mandhana’s education qualification)

स्मृति जब 2 साल की थी तभी उनका प्रयोग परिवार महाराष्ट्र में ही सांगली के माधव नगर में शिफ्ट हो गए थे। और उन्होंने स्कूल की पढ़ाई सांगली से ही पुरी की है। और कॉलेज की पढ़ाई चिंतामन राव कॉलेज ऑफ कॉमर्स, सांगली, महाराष्ट्र से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की है। स्मृति को क्रिकेट में अत्यधिक रुचि होने का मुख्य वजह उनका भाई और पिताजी भी हैं। उनके पिताजी और भाई दोनों डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। उनका भाई महाराष्ट्र के अंदर 16 टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं। स्मृति की क्रिकेट करियर में उनकी मां का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।

स्मृति मंधाना का परिवार (Smriti Mandhana’s family)

पिता का नामश्रीनिवास मंधाना (पूर्व जिला स्तरीय क्रिकेटर)
माता का नामस्मिता मंधाना
भाई का नामश्रवण मंधाना (पूर्व जिला स्तरीय क्रिकेटर)
क्रिकेटर दोस्तहरलीन देओल और हरमनप्रीत कौर

स्मृति मंधाना घरेलू क्रिकेट करियर (Smriti Mandhana’s domestic cricket Career) 

स्मृति मंधाना मैं अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 9 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। लेकिन इस क्षेत्र में उनका पहला सफलता तब मिली जब अंदर 15 में उनका सिलेक्शन हुआ। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्हें महाराष्ट्र के तरफ से अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला। स्मृति का शुरुआत से ही घरेलू क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है।

साल 2013 में उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात के मुकाबले में महाराष्ट्र के तरफ से सिर्फ 154 गेंद पर 224 रन बनाई थी। इस शानदार प्रदर्शन के कारण वह उसे समय अखबारों में सुर्खियों में छाई हुई थी। इसी तरह से लगातार मैच में उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा।

उसके बाद साल 2016 में स्मृति के करियर का महत्वपूर्ण समय आया जब उन्होंने वूमेन चलेंगे ट्रॉफी में तीन अर्थशतक बनाकर अपने टीम को जिताया और ट्रॉफी हासिल की। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सर्वाधिक स्कोर 194 रन बनाई थी जो सर्वश्रेष्ठ स्कोर साबित हुआ था।

स्मृति मंधाना का नेशनल क्रिकेट करियर (Smriti Mandhana’s national cricket career)

स्मृति मंधाना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर घरेलू क्रिकेट करियर से भी बेहतरीन प्रदर्शन की है। उन्होंने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ ऑडीआई और T20 खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखी थी। 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ वर्मस्ले पार्क में खेली थी। जिसमें उन्होंने कुल 73 रन बनाकर अपनी टीम को जिताई थी। 

उसके बाद साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाई थी। जिसमें उन्होंने 109 गेंद पर कल 102 रन बनाई थी। इसी साल आईसीसी ने महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना को नामित किया था। साल 2017 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। उन्होंने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी, इसके अलावे 2019 मेंअंतरराष्ट्रीय T20 me उन्होंने 24 गेंद पर न्यूजीलैंड के विरोध सबसे तेज आवश्यक शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। 

स्मृति मंधाना का क्रिकेट डेब्यू (Smriti Mandhana’s cricket debut)

डेब्यूडेब्यू तिथिविरोधी टीमस्टेडम
ओडीआई10 अप्रैल 2013बांग्लादेशअहमदाबाद
टी205 अप्रैल 2013बांग्लादेश वडोदरा
टेस्ट13 अगस्त 2014इंग्लैंडवर्म्सले

स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड और पति (Smriti Mandhana’s boyfriend and husband)

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक खास ऊंचाई तक पहुंचाई है। स्मृति मंधाना का ना ही किसी से शादी हुआ है और ना ही उनका कोई बॉयफ्रेंड है। उनसे पूछने पर इस तरह की कोई भी जानकारी भी उनके द्वारा नहीं दी गई है।

स्मृति मंधाना का पसंदीदा (Smriti Mandhana’s favorite)

पसंदीदा भोजनमीठी भेल
पसंदीदा टाइमपासप्लेस्टेशन खेलना (FIFA) और मूवी देखना
पसंदीदा फिल्मसोनू के टीटू की स्वीटी
नापसंद क्रिकेट ट्रेनिंगलॉन्ग रनिंग
नापसंद गेंदबाज़ (तेज गेंदबाजी के कारण)मिचल स्टार्क
पसंदीदा गानाजश्न-ए-बहारा (जोधा अकबर)
पसंदीदा कम्पोज़रप्रीतम
क्रशकार्तिक आर्यन
अन्य पसंदीदा चीजेंड्राइविंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स

स्मृति मंधाना का अवार्ड और सम्मान (Smriti Mandhana’s awards and honors)

वर्षपुरस्कार
2021राचेल हेहो फ्लिंट अवार्ड
2020स्पोर्टस्टार एसीईएस 2020 स्पोर्ट्स विमेन ऑफ द ईयर अवार्ड 
2019नवभारत टाइम्स पुरस्कार सम्मान
2019अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
2019भारतीय क्रिकेट हीरोज अवार्ड्स
2018राचेल हेहो फ्लिंट अवार्ड
2018ICC विमेंस ODI  क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
2017स्टारडस्ट यंग अचीवर्स अवार्ड
2017विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड
2017वोग स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर
2017यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

स्मृति मंधाना का सोशल मीडिया अकाउंट (Smriti Mandhana’s social media account)

इंस्टाग्राम (Instagram)Click here 
फेसबुक (Facebook)Click here
ट्विटर (Twitter)Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top