शिवम मवी का जीवनी परिचय | Shivam mavi biography in hindi

shivam mavi biography in hindi, Age, height, weight, family, career, girlfriend, marrage, Net worth, IPL team 2023, Indian cricketer

शिवम मवी भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरता हुआ एक तेज गेंद बज है, जो लगभग 145 kmph की रफ्तार से बोलिंग करते है। जिन्होंने इंटरनेशनल T20 के पहले ही डेव्यू मैच में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। पहले ही मैच में ऐसा प्रदर्शन बहुत हीं काम क्रिकेटर कर पाते है, और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है। 2022 में शिवम मवी को IPL 2023 के मैच के लिए गुजरात टायटंस ने 6 करोड़ रूपया देकर अपने टीम में सामिल किया। और इस टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
शिवम मवी का जीवनी परिचय | Shivam mavi biography in hindi

शिवम मवी का जीवनी परिचय (Shivam mavi biography in hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम (Name)शिवम मावी
पूरा नाम (Full Name)शिवम पंकज मावी
पेशा (Profession)क्रिकेटर
जन्म (Birth)26 नवंबर 1998
जन्म स्थान (Birth Place)नोएडा, उत्तर-प्रदेश
उम्र (Age)24 साल (2023)
हाइट (Height)5 फिट 9 इंच
भूमिका (Role)गेंदबाज ऑलराउंडर
जर्सी नंबर (Jersey Number)#23, 26 (भारत U-19)
स्कूल (School)सिटी पब्लिक स्कूल, नोएडा
शैक्षिक योग्यता
(Educational Qualification)
बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)दाएं हाथ तेज गेंदबाज
बॉलिंग स्पीड (Bowling Speed)145 Kmph
घरेलू टीम (Domestic Team)उत्तर-प्रदेश
प्रमुख टीम (Teams)भारत अंडर-19, उत्तर प्रदेश,
कोलकाता नाइट राइडर्स,
उत्तर प्रदेश अंडर-19
आईपीएल टीम 2023 (IPL Team)गुजरात टाइटंस
आईपीएल प्राइस 20236 करोड़
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)अभी नहीं किया
वनडे डेब्यू (ODI Debut)अभी नहीं किया
T20 डेब्यू (T20 Debut)अभी नहीं किया
फर्स्ट क्लास मैच डेब्यू
(First Class Match Debut)
1 नवंबर 2018 बनाम गोवा, कानपुर में
लिस्ट ए मैच डेब्यू
(List A Match Debut)
27 अगस्त 2018 को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बेंगलुरु में
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)14 अप्रैल 2018 सनराइज हैदराबाद, ईडन गार्डन में
कोच (Coach)फुल चंद शर्मा, अनुरीत सिंह, परविंदर अवाना
फेवरेट क्रिकेटरएमएस धोनी, ए बी डीविलियर्स
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)गुर्जर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)नोएडा, उत्तरप्रदेश

शिवम मवी का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Shivam Mavi Birth and early life )

भारतीय क्रिकेटर शिवम मवी का जन्म 26 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में हुआ था। उनके पिता जी का नाम पंकज मावी है, जो एक बिजनेस में है। और माता का नाम कविता मवी है, जो एक हाउस वाइफ है। वैसे तो उनका परिवार मेरठ के रहने वाले है, पर शिवम के जन्म से पहले ही नोएडा साइट ही गए थे।

शिवम का पालन पोषण नोएडा में ही हुआ था। उन्होंने मात्र 8 साल की उम्र से हीं क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर लिए थे। जहां उनके ट्रेनर कोच का नाम फुलचंद शर्मा थे।

शिवम मवी का शिक्षा

शिवम मावी का प्रारंभिक शिक्षा नोएडा की किसी प्राइवेट स्कूल से पूरी की, और आगे केआई शिक्षा उन्होंने सिटी पब्लिक स्कूल नोएडा से पूरी की। उसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में नामांकन करवाए और वहां से बी.बी.ए की पढ़ाई पूरी की।

यह भी पढ़े:-भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की जीवनी परिचय

शिवम मावी का शुरुआती केरियर

शिवम मावी ने जब 14 से कम उम्र था, तभी उन्होंने उत्तरप्रदेश अंडर-14 का हिस्सा बनना चाहते थे। और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। फिर भी तमाम प्रयासों के बाद उत्तर प्रदेश अंडर-14 मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

उसके बाद उन्होंने दिल्ली की अंडर-14 की टीम की हिस्सा बनने के लिए काफी प्रयास के बाद दिल्ली अंडर-14 टीम में सिलेक्शन हो गया। इस मैच में उन्होंने दिल्ली के तरफ से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन फिर भी दिल्ली के अंडर- 16 टीम में इनको शामिल नहीं किया गया।

इस वक्त वे काफी निराश हो गए थे। फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बैटिंग को बेहतरीन करने के लिए नोएडा के दिल्ली वेंडर्स क्रिकेट एकेडमी को जॉइन का लिए। वहां पर उन्हें अपनी गेंदबाजी बेहतर करने में सीनियर क्रिकेटर अनुरीत सिंह और परविंदर सिंह से काफी सहायता मिला। दिल्ली वेंडर्स अकडमी से ट्रेनिंग पूरी की।

उसके बाद शिवम मावी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकाडमी चले गए। और वहां प्रेक्टिस के दौड़न अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने उनके गेंदबाजी को देख कर काफी प्रभावित हुआ। और इंडिया के तरफ अंडर-19 विश्व कप में सिलेक्शन हो गया।

शिवम मावी का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

सीमा मावी ने साल 2017 मैं पहला अंतरराष्ट्रीय डेव्यु अंडर-19 विश्व कप से क्या था। इसमें उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आकाशी तेज गेंदबाज किए और 5 ओवर में 36 रन और 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में अच्छे प्रदर्शन के कारण शिवम मवी को 2018 के अंडर-19 विश्व कप में भी खेलने का मौका मिला।

शिवम महावीर ने इस पूरे मैच में काफी शानदार गेंदबाजी किया। इसमें एस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 145 रन की गति से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे। वैसे तो इन्होंने पूरे विश्व कप में उन्होंने मात्र 8 मई से खेले हैं। और इस 8 मैच में उन्होंने कुल 14 खिलाड़ियों को आउट किए थे। इस विश्व कप में उन्होंने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की थी कि भारत के पूर्व गेंदबाज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने भी उनके काफी तारीफ किया था।

शिवम मावी का आईपीएल केरियर

शिवम न अपनी आईपीएल केरियर की शुरुआत साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से किया था। जिसमे उन्हें 3 करोड़ रूपया में खरीदा गया था। उसके बाद वे प्रमुख गेंदबाजी के लिस्ट में जुट गया।
उसके बाद फरवारी 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की नीलामी में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही खरीदा था।

IPL 2023 के मैच के लिए हार्दिक पांडिया की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने नीलामी में 6 करोड़ खरीद कर अपनी टीम में सामिल किया।

शिवम मवी का पसंदीदा (Shivam Mavi favorite)

खाना (Food)दाल मखनी और गुलाब जामुन
क्रिकेटर (Cricketer)एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स
गेंदबाज़ (Bowler)डेल स्टेन, ग्लेन मैकग्राथ
अभिनेता (Actor)विन डीजल, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ
अभिनेत्री (Actress)श्रद्धा कपूर, सारा अली खान
शौक (Hobby)यात्रा करना, नृत्य और जिम
गायक (Singer)माइकल जैक्सन, दिलप्रीत ढिल्लों
फ़िल्म (Film)हैरी पॉटर श्रृंखला
क्रिकेट ग्राउंड (cricket ground)ग्रीन पार्क स्टेडियम
रंग (color)सफेद, काला और लाल
कार (Car)ऑडी ए5
जगह (Place)गोवा

शिवम मावी का नेटवर्थ

भारतीय क्रिकेटर की कुल संपत्ति लगभग 55 मिलियन डॉलर्स से भी अधिक है। अगर इंडियन रुपए में बात करे तो 45 करोड़ से भी अधिक है। उनका मुख्य इनकम को जरिया क्रिकेट है और इसके अलावे विज्ञापन, और निवेश के माध्यम से संपत्ति अर्जित किया गया है।

अन्य पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top