सारा अली खान जीवनी परिचय | Sara Ali Khan biography in hindi

सारा अली खान जीवनी परिचय,Sara Ali Khan biography in hindi,Sara ali khan Age,Height,Weaght,Female, Boyfriend,Movies , Net Worth and much more..

आज हम आपको Sara Ali Khan biography in Hindi जीवनी बताने जा रहे हैं जो भारतीय सिनेमा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री जो बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले हि सोशेल मीडिया पर उनके कई सारे फैन बन चुके थे। जो बॉलीवुड में आने से पहले अपनी कॉलेज के टाइम में बहुत मोटी हुआ करती थी और उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए काफी मेहनत की है

और अपने वजन को कम किया। और वो आज बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है। जिन्होंने अपना डेब्यू अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से की। उनके पिताजी का नाम सैफ अली खान है जोकि बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं और मां का नाम अमृता सिंह और वह भी बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रह चुकी है।

Sara Ali khan biography in Hindi
 

सारा अली खान संक्षिप्त परिचय (Sara Ali Khan Brief Introduction)

नाम सारा अली खान
पिता सैफ अली खान
माता अमृता सिंह, करीना कपूर (सौतेली मां)
जन्म 12 अगस्त 1995
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
भाई इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान (सौतेला भाई)
बहन ______
स्कूल बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई (महाराष्ट्र)
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई (महाराष्ट्र)
कॉलेज कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क
शैक्षिक योग्यता हिस्ट्री और पॉलीटिकल साइंस ग्रेजुएशन
व्यवसाय अभिनेत्री और मॉडल
धर्म इस्लाम
नागरिकता भारतीय
गृहनगर मुंबई
भाषा हिंदी (मातृभाषा) और अंग्रेजी

सारा अली खान का जन्म (Sara ali khan birth and early life)

नवाब खानदान की अभिनेत्री अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक नवाब परिवार में हुआ था। उनके पिता जी का नाम सैफ अली खान जो की बॉलीवुड सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता है।

सारा के मां का नाम अमृता सिंह जो की अपने समय मशहूर अदाकारा अभिनेत्री रह चुकी है। सारा का एक भाई जिसका नाम इब्राहिम अली खान है।

सारा अली खान का परिवार (Sara Ali Khan family)

आपको बता दे की सारा के दादा जी मंजूर अली खान पटैदी जो एक भारतीय क्रिकेटर थी, और उनकी दादी का नाम सरमिला टैगोर भी भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेत्री थी। सारा बचपन से ही बहुत नटखट थी। वो अपने घर और स्कूल में काफी सरारत किया करती थी।

 जब 2004 सारा 9 साल की थी तो उनके माता पिता के आपसी मतभेद के कारण सारा के पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह तलाक हो गया। और तब से सारा अपने मां के साथ रहने लगी, और उनके पिता सैफ अली खान को बच्चे से मिलने के लिए मना करा था।

सारा अली खान की प्रारंभिक शिक्षा (Sara ali khan education)

सारा की मां अमृता सिंह ने जब सारा के नामांकन के लिए बेसेंट मोंटेसरी स्कूल के प्रिंसपाल से बात की तो प्रिंसीपल ने कहा की तुम मुझे अपने बेटी से बाद करावो,  उस समय मात्र 4 या 5 साल की थी, तो सारा ने प्रिंसपेल को “दमा दम मस्त कलेंडर” गाना सुनाई तो प्रिंसीपल सारा की देख कर बहुत खुश हुए और सारा का नामांकन उस स्कूल में हो गया।

आगे की पढ़ाई के लिए में सारा न्यूयॉर्क चली गई और वहां कोलंबिया यूनिवर्सिटी से 2016 में हिस्ट्री और पॉलिटिक्स में ग्रेजुएशन करी और साथी थिएटर का भी कोर्स किया करती थी। उसमे सारा काफी मोटी हुआ करती थी उसका वजन 96 किलो था।

सारा अली खान की मोटापा (Sara ali khan fat)

सारा अली खान को डॉक्टर ने बताया कि उन्हें पीसीओडी सिंदराम है जिसके कारण उन्हें भजन काम करने में काफी प्रॉब्लम हो रहा है। फिर भी उन्होंने ने अपना वजन कम करने के लिए लगातार 18 महीने तक जिम में पसीना बहाए और साथ ही अपने खाने पर भी कंट्रोल की। इस दौरान सारा ने ना अपनी मां से कभी वीडियो कॉलिंग बात की ना ही कोई अपनी तस्वीर भेजी क्योंकि वह अपनी मां को सरप्राईज देना चाहती थी।

जब सारा भारत आई तो उसकी मां अमृता सिंह पिकअप करने के लिए एयरपोर्ट गई थी, तो पहली बार उन्होंने सारा को देखकर पहचान ही नहीं पाई थी कुछ देर गौर करने के बाद उनकी मां सारा को देखकर अश्चिचक रह गई। सारा इंडिया आने के बाद वो अपने पिता सैफ अली खान से मिलने जाया करती थी।

सारा अली खान की प्रारंभिक जीवन (Sara Ali Kahan career)

सारा अली खान बचपन से ही भारतीय सिनेमा बॉलीवुड में काम करना चाहती थी, उनका इंप्रेशन श्रीदेवी रही थे, उन्हे देखकर वह भी बॉलीवुड में काम करना चाहते थे। वह कहा करते थे कि इसी तरह हमें भी लोग जाने इसलिए काम करना चाहती थी।

सारा अली खान अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म केदारनाथ से की, जिस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था, इस फिल्म का लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूतएक्ट्रेस के रूप में सारा को साइन किया गया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह एक मुस्लिम का रोल निभा रहे थे और सारा एक हिंदू की रोल निभा रही थी। इस कारण से इस फिल्म पर कई सारे विवाद हुआ।

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर में मतभेद हो गया और यह मामला कोर्ट तक चली गई। तो फिर सारा को लगा कि यह फिल्में रिलीज नहीं हो पाएगी। इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंभा को साइन कर ली। जिस फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह और लीड एक्ट्रेस के रूप में सारा थी। इसके बाद केदारनाथ फिल्म की विवाद सुलझ गई और फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।

सहारा ने तो फिल्म सिंभा को साइन कर ली, और उसकी शूटिंग कर रही थी। केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सारा पर केस कर दिया और कहा कि सारा ने फिल्म साइन की थी तो बोले थे कि हर समय शूटिंग के लिए तैयार रहूंगी अगर वह नहीं आई तो उसे 5 करोड़ हर्जाना भरना पड़ेगा।

बाद में इस केस को आपस में ही सुलझा लिया गया। इसके बाद दिन में सिंभ और रात में केदारनाथ फिल्म की सूटिंग कर ती। सिंभा और केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा को काफी परेशानियां झेलना पर पड़ा था। केदारनाथ को 2018 में रिलीज किया गया और सारा की पहली फिल्म केदारनाथ सुपर हिट रही थी और इसके फिल्म लिए सारा को बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था।

2018 में ही सारा की दूसरी फिल्म सिंभा रिलीज हुआ, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लोबिस्टर रही यह फिल्म ने भारत में 400 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की थी। फिर 2020 में रिलीज हुई लव आजकल की जिसमे लीडएक्टर कार्तिक आर्यन और लीड एक्ट्रेस सारा थी। और यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर एवरेज रही।

2020 में एक और फिल्म की जिसका नाम कुली नo 1 जी फिल्म का डायरेक्टर डेविट धवन और लीड एक्टर वरुण धवन लीड एक्ट्रेससारा थी यह फिल्म गविंदाकी कुली नo 1 का रिमेक था।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। तबसे तो सारा के पीछे फिल्मों का लें लग गया और उन्हें एक एस एक फिल्मों का ऑफर आने लगा।

सारा अली खा ब्वॉयफ्रेंड/अफेयर (Sara ali khan boyfriend)

 उसके बाद उन्हे कारण जोहर की सो coffie with Karan में इनवाइट किया गया। कॉफी विथ करण के सो में उन्होंने बताया कि उनका क्रश कार्तिक आर्यन पर है।

रणवीर सिंह ने एक अवार्ड सो के दौरान सारा को कार्तिक आर्यनी से इंरदुज करवाया। इस अवार्ड सो के बाद भी सारा को कार्तिक के साथ कई जगहों पर देखा गया था।एक बार जब कार्तिक लखनऊ में पति पत्नी और वोह फिल्म की सिटिंग कर रही थी तो कार्तिक से मिलने के लिए सारा लखनऊ पहुंच गई थी। इस तरह सारा जब दिल्ली में फैशन सो कर रही थी तब कार्तिक भी उन्हें सपोर्ट करने दिल्ली पहुंचाए।

तबसे वे दोनो काफी क्लोज हो गए थे और दोनों एक दूसरे को डेट कर रही थी। ट्विटर और शोसेल मिडिया सारा और कार्तिक की फैंस ने एक नया नाम दिया #sartik जो सोशल मिडिया पर काफी दिनों तक फ्रेंड करता रहा। फिल्म लव आजकल सूटिंग में और जायदा कालेज हो गई थी। पर इस फिल्म के बाद कभी साथ नही दिखी।

सारा अली खान और करीना कपूर (Sara ali khan and Kareena kapoor)

सारा अली खान और उनकी सौतेली मां करीना कपूर के बीच एक अच्छा संबंध है, दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज हैं। सारा करीना कपूर का मां का का नहीं पुकारती है वह उसे करीना कहा कर ही पुकारती है।

सारा के पिता सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर से शादी कर ली। करीना कपूर ने 20 दिसंबर 2016 को एक बेटे का जन्म दिया जिसका नाम तैमूर अली खान रखा गया। सारा कई बार अपने भाई तैमूर का साथ की फोटो को सोशेल मीडिया पर सेर की है।

सारा अली खान सोशल मीडिया (Sara Ali Khan Instagram, Facebook, Twitter)

 
Twitter Click here
Instagram Click here
Facebook Click here

सारा अली खान की विवाद (Sara Ali Khan controversy)

सुशांत राजपूत की रहस्मय मौत की जांच में 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनसीबी जांच ड्रग्स केस में गिरफ्तार क्या था। जवेरिया से एनसीबी ने पूछताछ की तो उसने लगभग 25 बॉलीवुड हस्तियों के नाम का खुलासा कि जो ड्रग्स केस में इंवॉल्व था।

उस सूची में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री राहुल प्रीत सिंह का भी नाम था और साथ ही सारा का भी नाम था और साथ ही कई सारे बॉलीवुड हस्ती का नाम था।

अन्य पोस्ट:-

 

 निष्कर्ष

हेलो दोस्तो हम उम्मीद करते हैं, की आपको “Sara Ali Khan biography in hindi” जीवनी पसंद आया होगा,अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और इस से जुड़ी कोई जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बताएं, ताकि लोगो को भी यह जानकारी मिल सके, धन्यवाद!

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top