समय रैना का जीवनी, कंट्रोवर्सी, परिवार, शिक्षा, करियर | Samay Raina Biography in Hindi

Samay Raina Biography in Hindi, Samay Raina controversy, age, family, education, career, Girlfriend, Net worth & latest news

Samay Raina biography in Hindi

Samay Raina प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर है जो India’s Got Latent को होस्ट कर रहे है और शो में एक विवाद बयान को लेकर विवादों से घिरे हुए हैं। दरअसल India’s Got Latent के शो में रणवीर इलाहाबादीया ने अपूर्व मखीजा से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिससे एक बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई और सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है और इसके खिलाफ असम पुलिस में फिर भी दर्ज हो चुकी है।

ऐसे में हर कोई समय रैना और रणवीर इलाहाबादीया के बारे में जानना चाहता है। समय रैना कौन ha और कहां के रहने वाले हैं और किस तरह से उन्होंने कॉमेडी से करोड़ों की संपत्ति बनाई।

समय रैना जीवनी परिचय (Samay Raina Biography in hindi)

पूरा नामसमय रैना (Samay Raina)
उपनामसमय
पेशा(ओं)यूट्यूबर, कॉमेडियन
जन्मतिथि26 अक्टूबर 1997 (रविवार)
आयु (2024 तक)27 वर्ष
जन्मस्थानजम्मू, भारत
राशि चिन्हवृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरजम्मू
धर्महिंदू (कश्मीरी पंडित)
शैक्षणिक योग्यतामुद्रण प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में बी.ई
स्कूलहैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट
कॉलेज/विश्वविद्यालयपुणे विद्यार्थी गृह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुणे
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
विवाद2022 में गर्भपात से संबंधित सेक्सिस्ट मजाक के लिए प्रतिक्रिया, 2025 में शो के दौरान अपमानजनक भाषा के लिए एफआईआर दर्ज की गई।
भौतिक आँकड़ेऊंचाई: 5′ 6″ (168 सेमी), आंखों का रंग: गहरा भूरा, बालों का रंग: काला
करियर की शुरुआत2013 में यूट्यूब चैनल बनाया, 2017 में अनिर्बान दासगुप्ता और अभिषेक उपमन्यु के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी की शुरुआत की।
यूट्यूब ग्राहक (2024 तक)1.5 मिलियन से अधिक
सोशल मीडिया अकाउंट्सइंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, लिंक्डइन
कॉन्ट्रोवर्सी2022 में सेक्सिस्ट मजाक के लिए आलोचना, 2025 में अपमानजनक भाषा के लिए एफआईआर।

समय रैना का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Samay Raina Birth & Early Life)

समय रैना का जन्म 26 अक्टूबर 1997 को रविवार के दिन जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में एक मध्यम वर्गीय कश्मीरी पंडित के परिवार में हुआ था। उनके पिताजी पैसे से एक पत्रकार है जिनका ट्रांसफर अलग-अलग जगह होते रहा इनके जन्म के बाद उनका ट्रांसफर के लिए हो या फिर हैदराबाद हो गया।

समय रैना का सचिन उपयोगिता (Samay Raina education qualification)

समय रैना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट से पुरी की उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए पुणे विद्यार्थी गिरी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुणे से प्रिंटिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री। समय को कॉलेज टाइम से ही एक स्टैंड अप कॉमेडी की ओर रुचि बढ़ने लगी थी। फिर उन्होंने मैच इवेंट में विभाग लेने लगे जहां पर उन्हें कॉमेडी, गिटार और कभी-कभी कविताएं भी परफॉर्म करनी पड़ती थी।

समय रैना की केयर की शुरुआत (Samay Raina Career)

समय रैना ने सस्टैंडअप कॉमेडि करियर की शुरुआत साल 2017 में उन्होंने परफॉर्मेंस के साथ किया था। बाद में उन्होंने मशहूर कॉमेडियन अनिर्बान दासगुप्ता और अभिषेक उपमन्यु के साथ काम करने का मौका मिला।

समय रैना को असली प्रसिद्ध साल 2019 में अमेजॉन प्राइम के शो कॉमिक्सतन सीजन 2 से हासिल हुई। इस शो में भारत के कई अलग-अलग हिस्सों से कॉमेडियन को शामिल किया गया। और इस शो का विनर समय रैना और आकाश गुप्ता बने है। उसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बड़ी और आज के समय भारत के बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियंस में गिने जाते है।

समय रैना की यूट्यूब करियर की शुरुआत (Samay Raina YouTube career)

समय रैना 2020 में कॉविड-19 महामारी करने के बाद पूरा भारत में लॉकडाउन हो चुका था तभी उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल और शतरंज खेल के वीडियो स्ट्रीमिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने ग्रैंड मास्टर विदित गुजराती के साथ मिलकर अपने यूट्यूब से सफर की शुरुआत किया था। बाद में उन्होंने स्ट्रीम्स के विश्वनाथन आनंद, अनीश गिरी, तैमूर और सागर सा जैसे देखकर शतरंज खिलाड़ी के साथ जुड़े।

समय रैना का कॉमेडी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (Samay Raina comedy show India’s Got Latent

India’s Got Latent की शुरुआत साल 2024 में एक कॉमेडी टैलेंट शो के तौर पर शुरू की गई, और यह शो काफी पॉपुलर हुआ। इस शो को 24 जून 2024 को यूट्यूब पर शुरू किया गया था इसमें देश भर के कई लोग अपना टैलेंट को प्रदर्शन करने के लिए आते है। यह तो अपनी अनोखी शैली और मजेदार अंदाज की वजह से बहुत ही जल्द लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होने लगी।

लेकिन हाल ही में India’s Got Latent के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादीया ने एक कंटेस्टेंट से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसके कारण बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ा हो गई। और India’s Got Latent के सभी वीडियो को यूट्यूब से हटाना पड़ा।

समय रैना नेट वर्थ इनकम (Samay Raina Net Worth Income)

समय रैना के पास कमाई करने का कई मल्टीप्लेक्स सोर्स है जिसमें से सर्वाधिक कमाई यूट्यूब से होती है और साथ में विज्ञापन से भी कमाते हैं। उसके बाद स्टैंड अप कॉमेडी शो से भी अर्निंग करते हैं और वह ब्रांड प्रमोशन और सेंसरशिप से भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। मीडिया की रिपोर्ट के माने तो कुल संपत्ति लगभग 195 करोड रुपए बताई जा रही है जिसमें हर महीने 1.5 करोड़ तक काम लेते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top