Pratika Rawal Biography: प्रतिका रावल का जीवनी, परिवार, उम्र, शिक्षा, क्रिकेट करियर, ब्वॉयफ्रेंड, नेटवर्थ इनकम

Pratika Rawal Biography in Hindi, Family, Age, Education, Cricket Career, Boyfriend, Net Worth Income

प्रतिका रावल महिला क्रिकेट टीम इंडिया में डेब्यू करते ही धमाल मचा रही है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से की साथ ही रेलवे क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करती थी। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती है और दाएं हाथ से ही ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करती है। और आपको बतादे की की प्रतीक एक साइकोलॉजिस्ट भी है। तो आइए है प्रतिका की जन्म से लेकर एक सफल क्रिकेटर बनने की कहानी को जानते है।

प्रतिका रावल जन्म और प्रारंभिक जीवन (Pratika Rawal Birth and Family)

भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल का जन्म 1 सितंबर 2000 को भारत की राजधानी दिल्ली के प्रतीक नगर में हुआ था। उनके पिताजी का नाम प्रदीप रावल है जो जिला क्रिकेट संघ के बीसीसीआई द्वारा प्रामाणित अंपायर है बचपन से ही उन्हें क्रिकेट से काफी लगाव था और वह 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलती है। प्रतिका का जन्म एक उपर मिडिल क्लास परिवार में हुआ था।

प्रतीका रावल का शैक्षणिक योग्यता (Pratika Rawal Education Qualification)

पत्रिका ने प्रारंभिक स्कूलों की शिक्षा मॉडर्न हाई स्कूल बाराखंबा रोड हरियाणा से अपने प्रारंभिक स्कूलों की पढ़ाई पूरी करने के बाद 10+2 की के लिए सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई की पूरी की जिसमें उन्होंने 92% मार्क्स हासिल की थी। उसके बाद जीसस एंड मेरी कॉलेज, दिल्ली से साइक्लोजी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

प्रतीका अपने स्कूल टाइम में एक एक बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी है, साल 2019 में 64वे राष्ट्रीय खेल में उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

प्रतीका रावल कोच कौन है (Who is Pratika Rawal’s coach?)

प्रतीका रावल के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने में कोच श्रवण शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्रवण कुमार एक एक बेहतरीन कोच है जिन्होंने ईशांत शर्मा और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिया है। उन्होंने 10 साल उम्र से ही उन्हें ट्रेनिंग दिया है।

प्रतीका को और बेहतर क्रिकेटर बनाने पूर्व क्रिकेटर डिप्टी ध्यानी और राजस्थान के पूर्व खिलाड़ीऔर दिल्ली महिला टीम के कोच दिशांत याग्निक ने ट्रेंड किया।

प्रतीका रावल का घरेलू क्रिकेट करियर (Pratika Rawal Domestic Cricket Career)

प्रतीका रावल को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत पसंद थे और वह 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलती है। उन्होंने दिल्ली की युवा वर्ग में अपना स्थान 2021 में बनाई और दिल्ली महिला सीनियर किम में शामिल हुई। पहली मैच में ही 155 गेंदों पर 161 रन बनाकर लोगो को प्रभावित किया। 2022-23 की महिला लिस्ट ए क्रिकेट टीम से 552 रन बनाए। और अगले सीजन में उन्होंने कुल 411रन बनाए।

प्रतीका रावलनका नेटवर्थ इनकम (Pratika Rawal Net Worth Income)

प्रतीका रावल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एक उभरता खिलाड़ी से जो काफी तेजी से ग्रो कर रही है और मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपति लगभग 10 से 20 लाख के बीच बताई जा रही है।

प्रतीका रावल सोशल मीडिया अकाउंट (Pratika Rawal Social media account)

प्रतीका रावल सोशल मीडिया पर वह ज्यादा टाइम नहीं बताती है, अगर आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करेंगे तो उसे पर मात्र चार पोस्ट की गई है और कल 211 फॉलोअर्स हैं। फिलहाल वह अपने करियर को लेकर समर्पित है इसलिए वह अधिकांश टाइम अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने पर केंद्रित की है।

Pratika Rawal Instagram account Click Here

प्रतीका रावल की कुछ रोचक जानकारियां (Pratika Rawal some Interesting fact)

  • प्रतिका रावल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भुभरता हुआ खिलाड़ी है जो शुरुआत से ही धूम मचा रही है।
  • उनका जन्म 1 सितंबर 2000 के दिल्ली के प्रतीक नगर में एक अंपायर के घर में हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top