विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर रचा इतिहास, जानिए नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in hindi

Neeraj Chopra Biography in Hindi,Neeraj Chopra Age, height, weight, family, career, girlfriend, marrage, Net worth, gold Mgold  Career, Golden boy Neeraj Chopra ka jivan parichay, Neeraj Chopra biography in hindi, Neeraj Chopra Record, Net Worth, Javelin Throw Record, Cast, Age, Olympic Record, GF, Army Rank, Diamon League, World Athletics Championship 2023 Javelin ThrowFinalNeeraj Chopra World Ranking No. 1, Neeraj Chopra letest L)

भारत के जेवलिन थ्रो यानि की भला फेक खिलाड़ी है जो कि हाल ही में टोकियो अलोंपिक 2018 में भारत की ओर से बेहतरीन जैवलिन थ्रो से फाइनल में अपना जगह बनते हुए सवर्ण पदक अपने नाम की. और अपने देश का 121सालो का सपना पूरा किया. अपने भारत देश का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया है. उन्होंने 87.58 मीटर दूरी फेक कर फाइनल में एक रिकॉर्ड बनाया था जिसे किसी ने पर कर नहीं कर सका.इनके टिलेंट और। बेहतरीन पाफॉमेंस के बाद इन्हें इंडियन आर्मी में भी सामिल किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
नीरज चोपडा का जीवनी परिचय | Neeraj Chopra biography in hindi
 

नीरज चोपडा का जीवनी परिचय (Neeraj Chopra biography in hindi)

Contents

 

संक्षिप्त परिचय 

पूरा नाम (Full Name)नीरज चोपड़ा
उपनाम (Nickname)गोल्डन ब्यॉय(Golden Boy)
पिता (Father Name)सतीश कुमार (किसान)
माता (Mother Name)सरोज देवी
बहनें (Sisters)संगीता और सरीता
जन्म (Date of Birth)24 दिसंबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)गांव खंडरा, पानीपत हरियाणा
उम्र (Age)25 वर्ष (2023 तक)
जाति (Caste)हिन्दू रोर, पानीपत
धर्म (religion)हिन्दू (Hindu)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
स्कूलडी.ए.वी. स्कूल, चंडीगढ़
शिक्षा (Education)स्नातक (BBA)
पेशा (Occupation)जैवलिन थ्रो (भाला फेंक)
कोच (Coach)उवे होन (जर्मनी ट्रैक और फील्ड एथलीट)
नेटवर्थ (Net-Worth)5$ (मिलियन डॉलर)
विश्व रैंकिंग (World Ranking)4th position
कद (लम्बाई)178 सेंटीमीटर (6 फीट )
वजन (Weight)86 किग्रा

नीरज चोपड़ा जन्म और फैमिली ( Neeraj chopdra Birth and family)

नीरज चोपड़ा का जन्म के हिन्दुस्तान में हरियाणा के पानीपथ डिस्ट्रिक्ट के एक  छोटे से गांव खंडरा में  24 दिसंबर 1997 को हुए था. इनके पिता का नाम सतीश कुमार जो की खंडरा गाव में किशनी करते है. इनके मत का नाम सरोजा देवी जो की एक गृहणी(हाउसवाइफ) हैं नीरज चोपड़ा को दो बहन और 5 भाई है नीरज चोपड़ा उसमे सबसे बड़े है

यह भी पढ़े फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की जीवनी परिचय

नीरज चोपड़ा शिक्षा (Neeraj chopdra Education)

नीरज चोपड़ा की प्रारम्भिक बढ़ी हरियाणा से की है.अपना प्रारम्भिक बढ़ाई पूरा करने के बाद बिबिए कॉलेज में  नामांक कराए. और बिबिए कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए

नीरज चोपड़ा कैरियर (Neeraj chopdra career)

बचपन में नीरज चोपड़ा बहुत मोटे थे और 11 साल के उम्र में 80 kg  बजन था इस कारण से उनके चाचा नीरज चोपड़ा को हरियाणा के स्टेडियम में दौड़ने ले जाया करते थे उस समय वो ज्यदा दौड़ नहीं पाते थे. वह भले फेकने वाले प्रेक्टिस कर रहे थे ओहि से उन्हों ने भला फेकना सुरु किया।

नीरज चोपड़ा वेक्तिगत जीवन की जानकारियां (Neeraj chopdra personal information)

नीरज चोपड़ा जब 11 साल के थे  तो वह भला फेकने का प्रेक्ट्स हरियाणा के स्टेडियम से आरंभ किया था. 2026में उन्होंने एक ऐशा रिकॉर्ड बनाया कि  उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ. और नीरज चोपड़ा को मजबूत ट्रेनिंग लेनेका मौका मिला। नीरज चोपड़ा पहीली बार  ₹7000 का एक भला 2014 में  खरीदा था। फिर linternational लेवल पर खेलने के  लिए  100000 का एक भला खरीदा था

2016में नीरज चोपड़ा पोलैंड के आईएएएफ वर्ल्ड यू-20 चैम्पियनशिप 2016में 86.48 मीटर दूर भला फेक कर गोल्ड मेडल जीता। इससेखुशी में इंडियन आर्मी में राजपूताना रेजिमेंड में बतौर जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के पद पर नियुक्ति किया गया। जब अर्मी में जॉब मिली उसके बाद  उन्होंने ने इंटरव्यू में खे थे मेरे परिवार में किसी ने नहीं सरकारी जॉब किया है। मैं परिवार का पहला व्यक्ति हूं जो सरकारी जॉब करने जा रहा हूं। और मै अपना ट्रेनिग के साथ अपने परिवार को कुछ आर्थिक मदत कर सकता हूं।

2017 के एशिया चैंपियनशिप 50.23m  दूरी तक भला  फेक कर मच को जीता था 2017 में  आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भाग लिया था  इस खेल में यह 7 वां स्थान था । इस कारण से उनके कोच ने उन्हें हार्ड ट्रेनिंग स्टार्ट किया। नीरज चोपड़ा को ट्रेंड किया उसके बाद नई नई रिकॉर्ड बनाए।

 मिसाईल मैन डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की जीवनी पढ़ें

नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर 1 जैवेलिन थ्रोअर बने

आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवेलिन थ्रो की विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है और वे अब दुनिया के नंबर 1 जैवेलिन थ्रोअर बन चुके हैं। यह गर्वनिमित होने वाली बात है कि वे पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने इस मुकाम तक पहुँचकर दुनिया का नाम रोशन किया है।

नीरज चोपड़ा की जानकारी के मुताबिक, उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता यानी जैवेलिन थ्रो के प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, और वे विश्व के सभी एथलीट्स के मुकाबले नंबर 1 पर हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग में कुल 1455 अंक हैं, जो सबसे अधिक हैं। उनके पीछे दूसरे स्थान पर आने वाले जैवेलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स हैं, जिनके पास अभी 1433 अंक हैं, जिससे वे 22 अंकों से पीछे हैं।

नीरज चोपड़ा ने अपने 2023 के वर्ष की शुरुआत में दोहा की डायमंड लीग जीतकर आगे बढ़ा। पिछले साल 2022 में भी उन्होंने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी, जब उनकी वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान वाले पीटर्स के सामने थी। लेकिन अब उन्होंने एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रैंकिंग के शीर्ष पर अपनी जगह बना ली है। 

स्वर्ण पदक जीतने के बाद सरकार ने कई पुरस्कारों से नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया 

1. हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपए, क्लास वन जॉब, और एक प्लॉट देने की घोषणा की है।

2. भारतीय रेलवे ने भी उन्हें 3 करोड़ रुपए देने का आलंब किया है।

3. पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपए और मणिपुर सरकार ने 1 करोड़ रुपए की घोषणा की है।

4. BCCI ने भी नीरज को 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का एलान किया है।

नीरज चोपड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड (Neeraj chopdra Olympics Record)

  • नेशनल जूनियर चैंपियनशिप 2012में  68.46 मीटर भला फेक कर गोल्ड मेडल लखनाऊ में जीता था ।
  • 2016 मे। नेशनल यूथ चैंपियनशिप दूसरा स्थान प्राप्त किया था फिर उसने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपना जगह बना
  •  इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर फेककर  2015 में ग्रुप रिकॉर्ड बनाया था।
  • 2016में नीरज चोपड़ा जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भले फेक कर रिकॉर्ड बनाए और गल्ड मेडल जीते।
  • दक्षिण एशिया खेलो के पहले राउंड में ही 82.23मीटर थ्रो फेक कर 2016में गोल मेडल जीता था।
  • नीरज चोपड़ा ने 20018में जकार्ता येशियान गेम में 88.06मीटर भाला फेक कर गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रौशन किया।
  • भारत के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने बल इंडियन जैवलिन थ्रोअर है इस से पहले इंडियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने बले पहला  वेक्ती मिल्खा सिंह ने 1958मेरिकॉर्ड मानाया था और दूसरे स्थान पर नीरज चोपड़ा है

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंक,(Neeraj chopdra World Rank)

नीरज चोपड़ा  का विश्व रैकिंग जैवलिन थ्रो की कतेगरी में 4 वा स्थान पर है ।

नीरज चोपड़ा वेतन और नेटवर्थ(Neeraj chopdra Salary and Worth)

नीरज चोपड़ा वर्तमान समय में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स टीम में शामिल है। फेमस कंपनी  गोटोरेड  स्पोर्ट्स ड्रिंक के ब्रांड एंबेसडर के टूर पर स्लेक्त किया गया है। नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति लग भग 5मलियान डॉलर है

नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल सम्मान (Neeraj Chopra Gold Medal regards)

  • टोक्यो ओलंपिकगोल्ड मेडल (2021)
  • एशियन गेम्सगोल्ड मेडल (2018)
  • कॉमनवेल्थ गेम्सगोल्ड मेडल  (2018)
  • नीरज को अर्जुन अवॉर्ड   (2018)
  • एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिपगोल्ड मेडल  (2017)
  • वर्ल्ड यू-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप – gold medal (2016)
  • साउथ एशियन गेम्सगोल्ड मेडल  (2016)
  • एशियन जूनियर चैंपियनशिपसिल्‍व (2016)  

लुसाने डायमंड लीग में इतिहास रचने वाले पहले भारतीय एथलीट (Lausanne Diamond League 2022)

नीरज चोपड़ा ने 2022 में लौसान डायमंड लीग जीतकर भारतीय एथलीटों के इतिहास में महत्वपूर्ण पहलवान बनाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद लौसान डायमंड लीग में भारतीय एथलीट के रूप में पहली बार जीत हासिल की। उन्होंने 89.08 मीटर के शानदार थ्रो के साथ इस खिताब को हासिल किया। इससे पहले भारत के किसी एथलीट ने लौसान डायमंड लीग में विजय प्राप्त नहीं की थी।

उन्होंने वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप 2022 के दौरान चोट आने के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग नहीं ले सके थे, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष के बाद लौसान डायमंड लीग जीतकर बड़ा प्रदर्शन किया है।

नीरज चोपड़ा ने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की थी, जब उन्होंने 89.08 मीटर के थ्रो के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पहले भी उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया था।

नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में भी 88.44 मीटर के थ्रो के साथ जीत हासिल की और डायमंड ट्राफी जीती। वे पहले ऐसे भारतीय एथलीट बने हैं जिन्होंने लौसान डायमंड लीग में विजय प्राप्त की है। पहले के साथ उन्होंने 2017 और 2018 में भी डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचकर महत्वपूर्ण प्रदर्शन किए थे।

नीरज चोपड़ा के योगदान के बारे में जानकर गर्व होता है और उनके प्रति हमारा सम्मान और आदर बढ़ जाता है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय खेल को गर्व होता है।

नीरज चोपड़ा रिवार्ड (Neeraj chopdra Reward)

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से सिर्फ नीरज चोपड़ा ही खुश नहीं है उनके साथ पूरे भारत में खुशी का लहर दूर रहा है। नीरज चोपड़ा को वधाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, और अलग अलग राज्य के मुख्यमंत्री और साथ ही देशवासी याए थे। उन्हें अलग अलग इनाम देने की घोषणा की जा रही थी। जो कि निम्न प्रकार है।पंजाब सरकार ने यह घोषणा की है ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम स्कूल और सर्को का नाम दिया जाए गाया और साथ ही 2 करोड़ रूपए नगद राशि देने का ऐलान किया

हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रूपए नगद इनाम , सरकारी नौकरी और अधी कीमत पर जमीन देने का फ़ैसला किया।

1लाख का इनाम गोरखपुर नगर निगम की ओर से दिया गया और साथ भारत लौटने स्वागत किया गया

बीसीसीआई ने भी यह घोषणा की भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने बले नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपया दिया ।

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज़ी के मालिक ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए का इनाम दिए।

नीरज चोपड़ा को 1 साल के लिए इंडिगो कंपनी ने  फ्री  ट्रैवलिंग की घोषणा की है

इस तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नीरज चोपड़ा  भारत का नाम रौशन किया जिससे भारत के सभी नागरिक गरब महसूस करता है।

FAQ

Q : नीरज चोपड़ा कौन है ?

Ans : भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी

Q : नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था ?

Ans : 24 दिसंबर, 1997

Q : नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है ?

Ans : 23 साल

Q : नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है?

Ans : 5 फुट 10 इंच

Q : नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 का बेस्ट थ्रो कितना है ?

Ans : 87.58 मीटर

Q : नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ?

Ans : हिन्दू रोर मराठा

Q : नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है ?

Ans : 1 से 5 मिलियन डॉलर

Q : नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित हैं ?

Ans : भाला फेंक

Q : नीरज चोपड़ा कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : पानीपत, हरियाणा

Q : जेवलिन थ्रो के लिए ओलंपिक रिकॉर्ड कितने का है ?

Ans : 90.57 मीटर

Q : नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना है ?

Ans : 800 ग्राम

Q : नीरज चोपड़ा किस समाज से है ?

Ans : मराठा

Releted post:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top