IAS मोनिका रानी की जीवनी परिचय | IAS Monika Rani biography in hindi 

IAS Monika Rani biography in hindi, Monika Rani Age, height, weight, female, career, IAS Officer, UPSC Exam, posting

मोनिका रानी एक ऐसी आईएएस ऑफिसर जिन्होंने अपने घर और परिवार को संभालते हुए भारतीय लोक सेवा आयोग जैसी कठिन एग्जाम को 2010 में पास किया। और इतना ही नहीं बल्कि ऑल इंडिया 70वीं रैंक प्राप्त कर एक सफल आईएएस अधिकारी भी बनी। और वर्तमान समय में हुए उत्तर प्रदेश बहराइच जिला में डीएम कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

IAS मोनिका रानी की जीवनी परिचय | IAS Monika Rani biography in hindi 

आपको बता दे की मोनिका रानी का विवाह साल 2005 में हो चुका था। और उनके पति कोलकाता में जो करते थे। मोनिका अपने बच्चों और घर वालों का देखभाल भी करती थी और साथ में पढ़ाई भी किया करते थे। यह कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो कहती है की शादी के बाद कुछ नहीं हो सकता। 

मोनिका के लिए यूपीएससी एग्जाम का सफर कोई आसान सफर नहीं था यह कठिनाइयों से भरी हुई थी। लेकिन उनके अच्छा प्रयास हर समय प्रबंधन क्षमताओं ने उनके सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। और वही मेहनत और परिश्रम का नतीजा है कि आज वह एक सफल आईएएस अधिकारी बनी।

मोनिका रानी का जन्म और शिक्षा (Monika Rani birth and Education) 

आईएएस ऑफिसर मोनिका रानी का जन्म 1 मार्च 1982 को हरियाणा के गुरुग्राम (गुरगावा) में हुआ था। उनका परिवार मुख्य रूप से गुड़गांव के ही रहने वाले हैं और वर्तमान समय में भी उनका परिवार वहीं रहते हैं। उन्होंने अपने प्रारंभिक स्कूल की शिक्षा और कॉलेज की शिक्षा गुड़गांव से ही पड़ी की थी। और उनकी शैक्षिक योग्यता की बात करें तो B.Com और M.A की डिग्री प्राप्त कर रखी है।

मोनिका रानी का सदी (Monica Rani marriage)  

मोनिका रानी का करियर (Monica Rani career)

आईएएस अधिकारी मोनिका रानी का विवाह साल 2005 में हुआ था। क्या हुआ यूपीएससी एग्जाम्स की तैयारी कर रही थी उसे समय उसमें उनके पास एक बच्चा भी था। उन्हें अपने बच्चे और परिवार का देखभाल अकेले ही करना पड़ता था क्योंकि उनके पति कोलकाता में जॉब का क्या करते थे। इसके साथ ही वह शिक्षक का जॉब करते थे और पढ़ने के लिए दिल्ली के बिजवासन के सरकारी स्कूल में जाया करती थी। 

जब तक जब तक उनका बच्चा छोटा था तब तक उन्होंने अपनी इच्छाओं को दबाकर रखी। जब बच्चा 8 वर्ष का हो गया तब से उन्होंने भारतीय लोक सेवा आयोग यूपीएससी एग्जाम्स की तैयारी करने लगी। 

मोनिका रानी यूपीएससी एग्जाम प्रिपरेशन (Monica Rani UPSC Exam Preparation) 

मोनिका रानी का बच्चा जब थोड़ा बड़ा हो गया और और समझने लायक हो गया। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी एग्जाम्स की तैयारी करनी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि यूपीएससी एग्जाम्स की तैयारी करते समय हम रोजाना तीन से चार घंटे ही टाइम दे पाते थे। फिर इस एग्जाम के लिए कितना टाइम काफी नहीं था।

क्योंकि जब भी है यूपीएससी की पहला आइटम देने गई थी तो वे प्रीलिम्स एग्जाम्स भी क्वालीफाई नहीं कर पाए थी। इस कारण में काफी हताश हो गई थी कितने मेहनत के बावजूद भी कुछ हासिल नहीं हो पाए लेकिन फिर भी उन्होंने हर नहीं मानी।

उसके बाद अगले साल की यूपीएससी एग्जाम्स की तैयारी लगाई। हॉटस्टार चैनल यूपीएससी प्रीलिम्स का एग्जाम तो क्वालीफाई कर गई पर मेंस पेपर में फेल होगी। 

इसी तरह से उन्होंने तीसरा एटेंप्ट्स दिए और इस बार प्रीलिम्स मेंस दोनों क्वालीफाई कर गई पर साक्षात्कार यानी इंटरव्यू में फेल होगी। 

या की रानी चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम्स के प्रेगनेंसी इंटरव्यू एग्जाम पास कर ऑल इंडिया 70वीं रैंक प्राप्त की। उन्हें एक आईएएस अधिकारी का पोस्ट मिला। कितना संघर्ष करने के बाद, आखिरकार उनका मेहनत रंग लाया।

मोनिका रानी का प्रथम पोस्टिंग (Monica Rani first posting)

आपको बता दे की मोनिका रानी यूपी केडर की आईएएस अधिकारी है और उनका पहला पोस्टिंग 2012 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया था। उसके बाद चालू 2016 में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक डिस्ट्रिक्ट मिनिस्टर के रूप में नियुक्त किया गया। इसी तरह से लगातार उन्होंने कई पोस्ट पर काम की है। और वर्तमान समय में हुए उत्तरप्रदेश के बहराइच जिला में कलेक्टर के रूप में कार्य कर रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top