बिगबॉस 16 केंटेस्टेंट शालिन भनोट की जीवनी परिचय |Shalin bhanot biography in Hindi

Shalin bhanot biography in Hindi, age, height, weight, family, education,girlfriend, marriage, Net worth

शालिन भनोट भारतीय टेलीविजन अभिनेता और एक मॉडल है। उन्होंने कई सारे टेलीविजन शो और फिल्मों में काम कर चुके है। लेकिन टेलीविजन में उन्हे धारावाहिक सीरियल नागिन में केशव की भूमिका से मिली। शालिन हाल हीं में Big Boss 16 में एक प्रतिभागी के रूप में भाग लिया है। बिग बॉस में आय दिन कोई न कोई मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है। तो आइए हम इस पोस्ट के माध्यम से शालिन भनोट की जीवनी के बारे में जाने।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
शालिन भनोट  की जीवनी परिचय |Shalin bhanot biography in Hindi

शालिन भनोट की जीवनी परिचय (Shalin bhanot biography in Hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम (Name)शालिन भनोट
उपनाम (Nick Name )शालिन
जन्मदिन (Birthday)15 जून 1984
जन्म स्थान (Birth Place)जबलपुर, मध्यप्रदेश
उम्र (Age )39 वर्ष (2023)
राशि (Zodiac)वृश्चिक
पेशा (profession)अभिनेत्री, मॉडल
स्कूल (School )______
कॉलेज (College )______
योग्यता (Qualification)स्नातक
वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)सीख धर्म
गृह नगर (Hometown)जबलपुर, मध्यप्रदे, भारत
शौक (Hobbies )जिम और पार्टी करना
डेव्यू (Debut )लव के फंडे (2016)
सैलरी (Salary )50 से 60 हजार एपिसोड
कुल संपत्ति (Net Worth )

शालिन भनोट का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Shalin bhanot birth and early life )

शालिन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1984 को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनका परिवार सीख धर्म से संबंध रखते थे। उनके पिता जी का नाम बृज मोहन जी एक बिजनेस में है। माता का नाम सुनीता भनोट है। और बड़ा भाई का नाम राहुल भनोट  और बहन का नाम श्वेता भनोट नागपाल है। उनका पालन पोषण जबलपुर में ही हुआ था।

शालीन भनोट का टीवी करियर ( Shalin banbhot TV career)

शालीन भनोट ने अपनी करियर की शरुआ साल 2004 में एमटीवी पर परसारित होने वाली धारावाहिक सरियल रोडीज सीजन 2 रियलिटी शो से किया था।

उसके बाद शालीन भनोट ने 2005 में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाली धारावाहिक सरियल आयुष्मान से अपने करियर की शुरुआत किया था। जन्हा उन्होंने अक्षय की भूमिका निभाई थी। उसके बाद उन्होने जी टीवी पर प्रसारित होने वाली सरियल सैट फेरे में  यात्रा  की भूमिका निभाए थे।

2006 में  उन्होंने सोनी इन्तेर्तेंमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाली शो कुलवधू  में अग्नि की भूमिका निभाई। उसके बाद इसी साल उन्होंने आहाट, काजल और वेटियाँ अपनी या पराया  धन में कम किया।

2007 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली सरियल संगम में शालीन ने मदनलाल की भूमिका निभाई थी। इसी साल उन्होंने नागिन धारावाहिक सरियल में केशव की भूमिका निभाए थे जो काफी पोपुलर हुआ थ। इस सरियल के बाद उन्हें  टीवी जगत में एक नै पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ने और भी कई धारावाहिक सरियल में कम करने का मौका मिला।

शालिन भनोट टीवी शो लिस्ट (shalin bhanot TV show list)

सालTV शोभूमिका
2004एमटीवी रोडीजप्रतियोगी
2006शशह्ह … फिर कोई हैरोहन
2005सात फेरेकरण
2006कुलवधुअग्नि
2006काजलशिवांश कपूर
2007नागिनकनिष्क/केशव
2008दिल मिल गएकैमिया
2007संगममदन
2008गृहस्तिमानस आहूजा
2008सान्या (सिटकॉम)मिहिर
2008-09नच बलिए 4विजेता
2010हंसों का जोड़ा करोसूर्यकमल
2010नच बलिए 5दलजीत के साथ होस्ट करें
2012सजदा तेरे प्यार मेंरणवीर
2016सूर्यपुत्र कर्णदुर्योधन
2017शेर-ए-पंजाब : महाराजा रणजीत सिंहमहा सिंह
2019राम सिया के लव कुशरावण
2019तुझे पाने कोवीडियो संगीत
2019लाल भूमिबबलू ठाकुर
2020खतरों के खिलाड़ी 2020प्रतियोगी

शालीन भनोट का फ़िल्मी करियर (Shalin bhanot film career)

2006 में शालीन भनोट ने अपने फ़िल्मी करियर की शूआत फिल्म प्यारे मोहन के साथ किया था। और इस फिल्म में उनके साथ फरदीन खान, विवेक वोबेरॉय, संजय मिश्रा और बोमन ईरानी ने अभिनय किया था।

शालीन ने उसके बाद साल 2016 में एक रोमेंटिक दारमा फिल्म लव के फुनडे मारियन की भूमिका निभाए थे इसके बाद उन्होंने ने और भी कई धारावाहिक सरियल में कम करने का मौका मिला।

शालीन भनोट बिग बॉस 16 मई (Shalin bhanot in bigg Boss season 16)

शालीन भनोट हीं में Big Boss 16 में एक प्रतिभागी के रूप में भाग लिया है। बिग बॉस के घर में आय दिन कोई न कोई मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है। दरअसल वे अपने डेट को लेकर काफी सुर्खियों में थे। और वे बिग बॉस के घर में चिकन के रट लगा रखे थे। जिससे बिग बॉस परेशान होकर कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया। और कहा कि तुम अभी रियलिटी शो में हो फिर भी ओवर एक्टिंग किए जा रहे हो। वहां पर 250 ग्राम चिकन रखा है, उठाइए और ओवर एक्टिंग बंद कीजिए।

बिग बॉस के घर में ज्यादा तर बॉन्डिंग टीना दत्ता के साथ देखा गया है। शुरुआती समय में उनको ज्यादा तर तौकीर खान के साथ देखा गया था। उन्होंने टीना के लिए कई बार खड़ा हुए हैं और अपने दोस्तों के साथ उन्हें बनाए रखें।

शालिन भनोट शारीरिक संरचना (shalin bhanot body measurement)

ऊंचाई (height)सेंटीमीटर- 178 सेमी
मीटर- 1.78 मीटर
फीट इंच- 5′ 10”
वजन (Weight)किलोग्राम में- 88 किग्रा
पाउंड में- 194 पाउंड
फिगर (figure)सीना : 44 इंच
कमर : 30 इंच
बाइसेप्स : 16 इंच
आँखों का रंग (eye colour)गहरे भूरे रंग
बालों का रंग (hair colour)काला

शालीन भनोट की गर्लफ्रेंड और पत्नी (Salim bhanot girlfriend and wife)

शालीन भनोट साल 2009 में एक टेलीविजन अभिनेत्री दलजीत कौर से लिए। हलाकि शादी के काफी समय पहले से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। शालीन और दिलजीत के बीच 4 सालों तक तो ठीक-ठाक चला। उसके बाद उन दोनों के बीच अन-बन होने लगा।

जिस कारण 2015 में दोनो तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए। आपको बता देखी दिलजीत कौर और शालीन भनोट का एक बेटा भी है उसका नाम जडॉन है। फिलहाल वो किसके साथ रहता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

शालिन भनोट का पसंदीदा (Shalin bhanot favourite)

पसंदीदा खाना (favourite food)घर का बना भोजन
पसंदीदा अभिनेता (favourite actor)हृथिक रोशन
पसंदीदा अभिनेत्री (favourite actress)कैटरीना कैफ
पसंदीदा संगीतकार (favourite singer)यो यो हनी सिंह
पसंदीदा रंग (favourite colour)ग्रे, सफेद, काला
पसंदीदा खेल (favourite sport)डेजर्ट सफारी

शालीन भनोट के विवाद (Shalin bhanot controverts)

साल 2015 में शालीन भनोट की पूर्व पत्नी दिलजीत कौर ने उन पर आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट करते हैं और तूने धोखा दे रहे है। साथ ही दिलजीत ने मुंबई हाई कोर्ट को तलाक के लिए अर्जी डाली।

इसके अलावे उनकी पूर्व पत्नी जगजीत कौर ने एक इंटरव्यू ने बताया कि शालीन और उनके परिवार वाले दहेज की मांग कर रहे थे, और मारपीट करते थे। साल 2016 में मुंबई हाईकोर्ट ने शालीन के हित में फैसला सुनाया। औरतों को खारिज करते हुए उनकी पत्नी को बेटे की कस्टडी प्रदान किया गया।

शालीन भनोट सोशल मिडिया अकाउंट

Facebookclick here
Instagramclick here
Twitterclick here
wikipidiaclick here

अन्य पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top