
IPL 2025, SRH vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने तूफानी पारी खेली और फिर हिंदी में एक मजेदार चेतावनी भी दी, जिसने फैंस को चौंका दिया।
लखनऊ ने SRH को दी करारी शिकस्त
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। LSG ने 191 रनों का लक्ष्य महज 16.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
पूरन की विस्फोटक पारी ने SRH को किया धराशायी
LSG की जीत में सबसे अहम भूमिका निकोलस पूरन की रही, जिन्होंने 26 गेंदों में 70 रन की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा मिशेल मार्श (52 रन, 31 गेंद) और अब्दुल समद (22 रन, 8 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया।
गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके, जिससे SRH की पारी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
निकोलस पूरन ने शुद्ध हिंदी में दी चेतावनी
मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें निकोलस पूरन हिंदी में SRH को मजेदार चेतावनी देते नजर आए। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का मशहूर डायलॉग बोलते हुए कहा:
“हम तुम्हें इतने छक्के मारेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि बाउंड्री लाइन पर फील्डर है या बॉल बॉय!”
SRH की बल्लेबाजी का हाल
SRH की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में ही शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन (0) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड (47) और नीतीश रेड्डी (32) ने 61 रनों की साझेदारी की।
अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 18 रन बनाए, जिससे टीम 190 के स्कोर तक पहुंची। लेकिन LSG के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और SRH को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
LSG ने खोला जीत का खाता
इस धमाकेदार जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 में अपना खाता खोल लिया। निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी और हिंदी में दी गई मजेदार चेतावनी ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। अब LSG का अगला मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है!
IPL 2025 से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें!