Let’s learn एजुकेशन चैनल Owner हिमांशी सिंह की जीवनी | Himanshi Singh biography in Hindi

हिमांशी सिंह का जीवनी परिचय – Himanshi Singh biography in Hindi, Himanshi Singh wikipedia in Hindi, Himanshi Singh ki jivni, Himanshi Singh Age, Hight, Weight, family, boyfriend, marriage, YouTube, Net worth

हिमांशी सिंह एक हिंदी भाषी शिक्षक और यूटीबर है, जो ऑनलाइन मध्यम स्टूडेंट को cooperative एग्जाम की तैयारी करती है। हिमांश सिंह ऑनलाइन टीचिंग के टॉप शिक्षको में से एक है। इनकी पढ़ने सैली सभी शिक्षको से अलग है। इसीलिए वे बहुत मशहूर हैं.

स्टूडेंट इन्हे हिमांशी मैम के नाम से जानी जाती है। उनके पास दो खुद का चैनल है एक “let’s learn” नाम का है, जिस पर बच्चों को पढ़ती है। एक चैनल से बच्चो को मोटिवेट करती है। इस पोस्ट के मध्यम से हम Himanshi singh biography in hindi पढ़ेंगे। जिसमे जन्म,परिवार, केरियर, बॉयफ्रेंड, सादी और भी कुछ इनके बारे जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिमांशी सिंह का जीवनी परिचय (Himanshi Singh biography in Hindi)

Contents

संक्षिप्त परिचय

नाम(Name)हिमांशी सिंहो
उपनाम (Nick name)हिमांशी
जन्म (Date of birth)10 सितंबर 1997
जन्म स्थान (Birth place)उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिला के एक छोटे से गांव में
उम्र (Age)25 वर्ष (2022)
राशिकन्या
स्कूल (School)________
कॉलेज (college) साई इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स दिल्ली
पेशा (profession)ऑनलाइन एजुकेटर, शिक्षक,
यूट्यूबर
प्रसिद्धि (Famous)CTET, STET प्रिपरेशन
Emailhimanshi.edu10@gmail.com
नागरिकता (citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
गृहनगर (Home town)दिल्ली
नेट वर्थ (Net worth) लगभग 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर

हिमांशी सिंह का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Himanshi Singh birth and early life)

हिमांशी सिंह का जन्म 10 सितंबर 1997 को उत्तर प्रदेश में बुंदेलशहर जिला के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनका जन्म मध्यमवर्ग के एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता दोनो शिक्षक है। पिता जी का नाम उधम सिंह है।

इमांशी सिंह की एक बहन है जिनका नाम चेतना सिंह है। हिमांशी के बेस्टफ्रेंड का नाम प्राची तोमर है। वह अपने पिता के बहुत करीब थी और उन्हीं से शिक्षक बनने की प्रेरणा मिली। 8 फरवरी 2020 को पिता जी का निधन हो गया।

हिमांशी सिंह का परिवार (Himanshi Singh family)

पिता (Father)उधम सिंह
माता (Mother)_______
बहन (Sister)चेतना सिंह
बॉयफ्रेंड (Boyfriend )_______
बेस्ट फ्रेंड्स (Best Friend)प्राची तोमर

हिमांशी सिंह की शिक्षा (Himanshi Singh education)

हिमांशी सिंह की प्रारंभिक शिक्षा न्यू दिल्ली के किसी लॉक स्कूल से पूरी की और आगे की पढ़ाई उन्होंने किस कॉलेज से है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है मिलते हैं हम आप को अपडेट करेंगे और हां इतना पता है कि उन्होंने graduation तक की पढ़ाई पूरी की है। और साथ हीं D.EI.ED और CTET का एग्जाम क्वालीफाई कर चुकी है।

हिमांशी सिंह का केरियर (Himanshi Singh career)

Let’s learn यूट्यूब चैनल का शरुआत (Let’s learn youtube channel launch)

हिमांशी सिंह Let’s learn यूट्यूब चैनल का शुरुआत साल 2016 में को थी। और इस चैनल पर पहले वीडियो उन्होंने 4 अक्टूबर 2016 को अकबर किया था। Let’s learn यूट्यूब चैनल पर CTET, TETS, DSSSB, KVS, NVS और भी कई एग्जाम की तैयारी करती है। इस चैनल के माध्यम से अपने अनुभव को भी शेयर करती है। कैसे उउन्होंन CTET एग्जाम की क्वालीफाई करी थी।

तकरीवन इस यूट्यूब चैनल पर लगभग 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल को उन्होंने तो अकेले ही शुरू किया था। पर आज इस चैनल पर चार-पांच टीचर और ऑनलाइन बढ़ा रहे है let’s learn नाम का aap बनाई है जो हालही में लॉन्च किया और google play store पर मौजूद है।

हिमांशी सिंह का दूसरा यूट्यूब चैनल (himanshi singh’s second youtube channel)

हिमांशी सिंह ने एक पुस्तक यूट्यूब चैनल की शुरुआत 29 नवंबर 2019 को किया था। इस चैनल पर लगभग 3 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर हिनांशी vlog, Tarvling, personal vlog, interview, Meet-up से संबंधित वीडियो अपलोड करती रहती है।

हिमांशी सिंह शारीरिक संरचना (Himanshi Singh figure)

लंबाई (Hight)5′ 4″ फीट
वजन (weight)50 किलोग्राम
आंखों का रंग (eye color)काला
बालो का रंग (Hair color)काला

हिमांशी सिंह का बॉयफ्रेंड और विवाह (Himanshi Singh boyfriend and marriage)

इमानशी सिंह की अभितक कोई बॉयफ्रेंड नही है, न ही किसी से शादी की है। उन्होंने कहा की हमे अभी सादी में कोई दीचस्पी नही है। वो फिलहाल अपने कैरियर पर फॉक्स है। वे लाइफ में और आगे तक जाना चाहती है।

हिमांशी सिंह का कुल संपत्ति (Himanshi Singh net worth)

हिमंशी सिंह वर्तमान में ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से अत्यधिक इनकम करने वाली किस शहर में स्थित है। उनकी नेटवर्क की बात करें तो वर्तमान में 100k अमेरिकन डॉलर है। और 1 महीने में लगभग 1000 मेरिका डॉलर की कमाई हो जाती है।

हिमांशी सिंह की सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, टि्वटर और फेसबुक (Himanshi Singh social media accounts Instagram, Twitter and Facebook page )

यूट्यूब (YouTube)Cick hear
इंस्टाग्राम (Instagram)Click here
ट्विटर (Twitter)Click here
Facebook pageClick here
TeligramClick here

हिमांशी सिंह की रोचक जानकारियां (Himanshu Singh interesting fact)

  • हिमांशी सिंह ने बाल विकास शिक्षा और शिक्षाशास्त्र बुक लिखी और प्रकाशित की है
  • हिमांशी सिंह का let’s learn एक पॉपुलर एजुकेशन यूट्यूब चाइना है। जिस पर 2 मिनियन सब्सक्राइबर है
  • हिमांशी अपने यूट्यूब के अलावा करियरविल एप और अनअकैडमी जैसे ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म पर पढ़ाती है।
  • हिमांशी को कविताएं लिखना बहुत पसंद है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है।
  • हिमांशी को 2019 को “edu con” में और 2021 में “josh talk” में अपने संघर्ष और अनुभो को साझा करने के लिए इन्वाइट किया गया था।

FAQ

हिमांशी सिंह किस काम आती है?

हिमांशी सिंह यूट्यूब चैनल से 1.5 से 2.5 लाख पर महीने कमाती है

हिमांशी सिंह युटुब चैनल कब शुरू की थी?

हिमांशी सिंह Let’s learn यूट्यूब चैनल साल 2016 में शुरू की थी और 4 अक्टूबर 2016 को पहला वीडियो अपलोड की थी।

हिमांशी सिंह क्यों प्रसिद्ध है?

हिमांशी सिंह एक हिंदी भाषी शिक्षक और यूटीबर है, जो ऑनलाइन मध्यम स्टूडेंट को cooperative एग्जाम की तैयारी करती है। हिमांश सिंह ऑनलाइन टीचिंग के टॉप शिक्षको में से एक है। इनकी पढ़ने सैली सभी शिक्षको से अलग है। इसीलिए वे बहुत मशहूर हैं.

अन्य पढ़े

हरियाणवी सिंगर रिनुका पंवार की जीवनी

अभिनेत्री मंदना करीमी की जीवनी

अभिनेत्री पूजा कुमार की जीवनी

फहमान खान की जीवनी परिचय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top