ओझा सर एक भारतीय Educator, youtuber और Motivational Speaker है जिनका जन्म 13 जुलाई 1984 उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला में एक ओझा परिवार में हुआ था, उसके पिताजी गोंडा के एक पोस्ट मास्टर थे और उनकी माता जी एक वकील है। कहा जाता है कि उनके पिताजी के पास कुल 10 एकड़ जमीन था जिसमें से 5 एकड़ बेचकर अपनी पत्नी को एक वकील बनाए और बंकी जमीन ओझा सर की पढ़ाई में विक गई।
दरअसल ओझा सर के माता – पिता उन्होंने डॉक्टर बनना चाहते थे इसलिए उन्हें इलाहाबाद मेडिकल की तैयारी करने के लिए भेज दिया, पर मेडिकल में जरा भी इंटरेस्ट नहीं है इसलिए मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी और दिल्ली चले गए और वहां UPSC Exams की तैयारी करने लगे। और कई मेहनत का लगातार यूपीएससी की तैयारी करते हुए और उसकी यूपीएससी का प्री एग्जाम दिए तो Qualified करके लेकिन mains exam qualified नहीं कर पाए।
आर्थिक तंगी के कारण उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब हम क्या करें, ऐसे उनके एक दोस्त ने मदद किया जो कोचिंग चलाता था, उसकी कोचिंग में एक टीचर छुट्टी पर गया हुआ था तो वह ओझा सर को कोचिंग में पढ़ने के लिए बुलाया।
पहले बैंक कोचिंग में पढ़ने गए थे तब वह थोड़ा नर्वस से क्योंकि उन्हें स्टूडेंट के साथ किस तरह की व्यवहार रखनी चाहिए इसका कोई आईडिया नहीं था। पर वीडियो में खुद को इंप्रूव किया और आज वह पढ़ने की अपनी अनोखी अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
ओझा सर आज के समय में इतने प्रसिद्ध होतेहो गए हैं की भारत के हर एक व्यक्ति आज उन्हें जानता है।
अवध ओझा सर जीवनी परिचाय (Avadh ojha sir Biography in Hindi)
ओझा सर का जन्म 3 जुलाई 1984 को उतरप्रदेश के गोंडा हुआ था। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। पर ज्यादातर लोग उन्हें अवध ओझा सर के नाम से हीं जानते हैं। उनके पिता जी का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है, उनके पिता जी गोंडा में पोस्ट मास्टर का नौकरी करते थे। और उनकी माता जी, जो एक वकील थी। खा जाता है कि ओझा सर बचपन में बहुत शरारती और नटखट थे, स्कूल के प्रिंसपल हमेशा उनकी शिकायत करता था।
अवध ओझा सर का शिक्षा (Awadh Ojha sir Education)
ओझा सर की प्रारंभिक शिक्षा गोंडा में ही हुआ था, स्कुल के समय में वे बहुत नटखट हुआ करते थे उनका प्रिन्सीपल उन से काफी परेसान रहता था और उनके पिता जी को सिकायत करते रहता। पर उनके पिता जी ने कभी नहीं डाटा लेकिन जब माँ के पास सिकायत जाता तो उन्हें पिटाई लग जाता था। उसके बद 10th से आगे की पढाई फातिमा इंटर स्कूल, गोंडा से पूरी की और स्नातक की डिग्री प्राप्त किये।
उनके माता-पिता उन्हें एक डॉक्टर बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने मेडिकल की तैयारी करने के लिए उन्हें इलाहाबाद भेज दिया, पर उन्हें मेडिकल में कोई दिलचस्पी नहीं था। इसीलिए उन्होंने यह छोड़ दिया। और दोस्तों की देखा देखी में UPSC की तैयारी करने लगे। उन्होंने एग्जाम के सभी एटम्स दिए पर एग्जाम पास नहीं कर पाए थे।
अवध ओझा सर का परिवार (avadh ojha sir family)
अवध ओझा सर का केरियर (avadh ojha sir cerre)
अवध ओझा जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में किया था। जो आईएएस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पढ़ाते है और साथ में मोटिवेट भी करते है वे दिल्ली के कई IAS संस्थान में एक शिक्षक के रूप मे पढ़ा चुके है। जैसे की चाणक्य आईएएस एकेडमी, एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल, वाजीराम रवि आईएएस एकेडमी आदि संस्थान सामिल है।
इसके बाद उन्होंने IQRA IAS एकेडमी की संस्थापना किए। उस समय उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो चुका था, इसलिए दिन में कोचिंग में पढ़ाते थे और रात को किसी को बारटेंडर में 8:00 से 2:00 बजे तक काम करते थे। और इसी पैसे से मकान मालिक को किराया देते थे। इस तरह से उन्होंने लगातार 7 महीने क्या काम किया।
इसके बाद साल 2019 में उन्होंने कौन है और महाराष्ट्र में भी IQRA कोचिंग का शुरुआत किए। और 2020 में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को खोला और आज offline और online क्लासेस में लाखो लड़के के साथ पढ़ते है।
अवध ओझा सर का विवाह और परिवार (Awadh Ojha Sir Marriage and Family)
अवध ओझा सर को सदी 21 साल के उम्र में 1 मई 2007 को हो गया था। उनके पत्नी का नाम ( ojha sir wife) मंजारी ओझा है। वर्त्तमान में ओझा सर को तीन बेटी है, तीनो बेटी का नाम पीहू, बुलबुल और गुनगुन है।
यह भी पढ़े: आईएएस डॉ तनु जैन की जीवनी परिचय | IAS Dr. Tanu jain Biography in Hindi
अवध ओझा सर की कुछ रोचक जानकारियां (avadh Ojha Sir Some interesting facts)
- अवध ओझा सर के आध्यात्मिक गुरू आशुतोष महाराज है।
- 2020 में एक यूट्यूब चैनल शुरू की थी और साथ ही में एक ऑफिशियल ऐप भी लांच किया था। एप का नाम IAS IQURA हैं।
- साल 2019 के AIR16 टॉपर प्रदीप सिंह अवध ओझा सर का हीं स्टूडेंट था।
अवध ओझा सर सोशल मीडिया (Avadh Ojha sar social media)
ओझा सर की istagram काउंट की बात कर तो 1.2 मलियान से भी अधिक followers है। और उनके यूट्यूब चिनल पर लगभग 835k से भी अधिक subscriber है।
YouTube | click here |
click here | |
Click here | |
App | Click here |
website | click here |
FAQ:-
Q. ओझा सर का पूरा नाम किया है?
ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है।
Q. ओझा सर का जन्म कब और कहां हुआ था?
ओझा सर का जन्म 3 जुलाई 1984 को उतरप्रदेश के गोंडा में हुआ था।
Q. ओझा सर कहा के रहने वाले है?
ओझा सर मुख्य रूप से उतरप्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले है।
Q. ओझा सर के कोचिंग का किया नाम है?
ओझा सर के कोचिंग का नाम Qura IAS है