IAS Priyanka Goyal Success Story: किसी ने सच कहा है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होता है, कुछ अलग कर दिखाने का। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसला उड़न भरी जाती है। इस बातों को सच कर दिखाया है इस प्रियंका गोयल ने उन्हें कई बार असफलता का सामना करना पड़ा फिर भी उन्होंने असफलता को अपने ऊपर हावी होने नहीं दी और लगातार मेहनत करती रही।
कभी-कभी किसी को सफलता पाने के लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ता है। जो अपनी मंजिल की ओर निरंतर रूप से बढ़ती रहती है और ऐसे व्यक्ति को देर से ही सही लेकिन सफलता जरूर मिलती है। कुछ इसी तरह की कहानी है IAS ऑफिसर प्रियंका गोयल की जिन्होंने साल 2022 में सिविल सर्विसेज परीक्षा का एग्जाम दी थी। इससे पहले उन्होंने UPSC की 5 बार एग्जाम दे चुके थे पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी। आखिरकार आखिरी एटीएम में जाकर UPSC एग्जाम को क्लियर किया और एक IAS अधिकारी बनी।
Priyanka Goyal Education Questions
प्रियंका गोयल बचपन से हीं दिल्ली में ही पाली बारी हुई है, और उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई करो है। प्रियंका ने दिल्ली विश्वविद्यालय के केशव महाविद्यालय से B.Com में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। ग्रेजुएशन अप्लाई करने के बाद उन्होंने अपने IAS ऑफिसर बनने के सपने में लग गई। उनका बचपन से ही एक सपना था कि वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी।
Priyanka Goyal UPSC Preparation
प्रियंका जब शुरुआती समय में UPSC की तैयारी कर रही थी तो उसमें उनका कांसेप्ट क्लियर नहीं था, दूसरे आइटम में वह मात्र 0.7 अंकों के कमी के कारण कटऑफ लिस्ट में जुड़ने से छुप गई। सबसे हैरानी की बात यह थी कि जब उन्होंने तीसरा चौथा और पांचवा अध्ययन दिया तो प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाई। उन्हें दो-तीन अटेम्प्ट तो यह समझने में लग गया की तैयारी करने में वह कहां गलती कर रही है। सिर्फ पेंशन उसे गलती को सुधार और अपने लास्ट अटेम्प्ट की तैयारी करने लगी।
प्रियंका ने अपने मन में दृढ संकल्प कर लिया था कि जब तक होगा नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं और इस दृढ संकल्प के कारण UPSC एक्जाम को क्रैक कर पाई। 2022 में उनको आखरी अटेम्प्ट के फाइनल लिस्ट में उनका सिलेक्शन हो गया। 6वें प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया 369 में रैंक हासिल की। उन्होंने अपनी वैकल्पिक विषय लोक प्रशासन में सबसे अधिक नंबर लाकर ऑप्शनल सब्जेक्ट में टॉप किया। ऑप्शनल में 292 अंक प्राप्त किए इंटरव्यू में 193 अंक प्राप्त किए और उनका फाइनल रिजल्ट में अंक 965 रहा था।
डीएनए इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी अच्छी खासी फॉलोअर है। प्रियंका को लगातार 6 वर्ष तक कठिन परिश्रम के करने के बाद सफलता मिली। इनकी कहानी हमें यह सिखाता है कि इच्छा शक्ति कठिन परिश्रम लगन और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। चाहे वह पहले कितने बार असफल क्यों ना हो आखिर में सफलता जरूर मिलेगी।
Read this also: IAS Hitesh Meena Success Story : IAS हितेश मीणा ने कहा मुझे किताब और एग्जाम बता दो और फिर मेरे से आगे कोई निकल के दिखा दे
Read this also:UPSC Success Story: 10वीं और 12वीं में फेल, फिर भी IAS Officer बनी अंजू शर्मा