मैंड रीडर सुहानी शाह की जीवनी परिचय | Magician Suhani shah biography in Hindi

Mind reader magician Suhani shah biography in Hindi, magician Suhani shah wikipedy in Hindi, age, height, weight, birth, family, education, career, boyfriend, favorite, Net worth

एक ऐसी लड़की जिसका जन्म एक छोटी से परिवार में हुआ आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के कारण उसकी शिक्षा भी पूर्ण नहीं हुई। आज वह भारत के प्रसिद्ध मैजिशियन माइंड रीडर है जो किसी भी वेक्ति का दिमाग पढ़ कर कुछ ही समय में मन की बात बता देती है। जैसे की आपके एटीएम पासवर्ड, फोन नंबर और मन की बात बताते है। तो आइए आज हम इनके जीवन के बारे में जानते है शिक्षा पूर्ण न होने के बावजूद भी इतना सफल माइंड रीडर कैसे बनी।

जादूगर सुहानी शाह की जीवनी परिचय |  magician suhani shah biography in hindi

जादूगर सुहानी शाह की जीवनी परिचय (Magician Suhani shah biography in hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम (Name)सुहानी शाह
जन्म तिथि (date of birth)29 जनवरी 1990
जन्म स्थान (birth Palce)उदयपुर, राजस्थान
उम्र (Age)35 वर्ष
धर्म (Religion)हिन्दू
राशि (zodiac)कुंभ
राष्ट्रीयता (nationality)भारतीय
प्रसिद्ध कला (famous art)लोगों का दिमाग पढ़ने की कला
गृहनगर (home town)उदयपुर
वैवाहिक स्थिति (married status)अविवाहित
पेशा (hobby)मैजिशियन (जादूगर)
टैटू (tattoo)सुहानी ने अपने दाहिने हाथ पर शांति, विश्वास, प्रेम और मुस्कराते हुए इमोटिकॉन के डिजाइन का टैटू बनवाया है।

सुहानी शाह का जन्म और प्रारम्भिक जीवन (suhani shah ka birth and earlly life)

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में एक माध्पयम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता जी का नाम चन्द्र कान्त शाह है जो एक फिटनेस कंसल्टेंट और पर्सनल ट्रेनर है। उनका माता जी का नाम स्नेहलता शाह है जो एक गृहणी है। उनकी एक बड़ा भाई है, जिनका विवाह हो चूका है। शुहानी का परिवार उनके जन्म के कुछ समय बाद उदयपुर से गुजरात सिफत हो गए।

सुहानी शाह का परिवार (Suhani Shah family)

पिता का नाम (Father’s name)चंद्रकांत शाह
माता का नाम (Mother’s name)स्नेहलता शाह
भाई-बहन (brother sister)एक बड़ा भाई है
बॉयफ्रेंड (boyfriend)नहीं है

सुहानी शाह का शिक्षा

सुहानी शाह ने कई बार शो के दौडान मिडिया के सामने बताई है की मै किसी स्कुल से पढाई की किया हूँ। मै अपनी पढाई घर पर ही और खुद से किया है। शुहानी को बचपन से ही जादूगर बनाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने 7 की की उम्र से ही जादू सीखना शुरू कर दी थी। और उन्होंने बताया की मुझे जादू शिखने में 2 साल लग गया।

सुहानी शाह का शारीरिक संरचना (Suhani sah physical status)

शरीर का आकारफिट
वजन 57 किलो
लंबाई5 फुट 4 इंच
बालो का रंगभूरा
आंख का रंगकाला

सुहानी शाह का करियर

सुहानी शाह ने अपनी करियर का पहला स्टेज शो 22 अक्तूबर 1997 को गुजरात में अहमदाबाद के ठाकोरभाई देसाई हॉल में किया। सुहानी का पहल शो से प्रसिद्ध हो गई। लोग उनके जादू की दिख कर काफी हैरान रह गया था। सोशल मिडिया आने के बाद सुहानी और भी जायदा प्रसिद्ध हो गयी। आय दिन उनका विडियो  वैरल होते रहता है। उन्होंने अब तक कई सरे शो में अपने कला का प्रदर्शन कर चुकी है।

उन्होने अपने जीवन में अब तक 6000 से भी अधिक शो कर चुकी है। पहले तो उन्होंने एक जादूगर के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन आज वो एक मानसिक चिकित्सक है। और गोवा में उनका एक क्लिनिक है जो सुहानी मैंड केयर के नाम से क्लिनिक चलती है।

उन्होंने देश के कई एक्ट्रेस, एक्टर और फमौसे पर्सनालिटी का मैंड रीड कीया है। भारत किया विदेश में भी कई लोगो का मैंड रीड कर चुकी है। 2023  के शुरूआती में सुहानी ने बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की चुनौती दी थी। ये कोई शक्ति नहीं है बल्कि यह एक कला है।

सुहानी शाह का यूट्यूब करियर

सुहानी शाह ने लोगो के सामने अपने हुनर को दिखने के लिए साल 2007 में उन्होंने एक यूट्यूब चेला खोली थी। पर उन्होंने उस समय एक भी विडियो अपलोड नहीं कई थी। उन्होंने पहल विडियो साल 2009 में अपलोड की थी। शुरुआती में उनके चैनल पर कोई वियुज नहीं यता था। लेकिन आज उन्हें पसंद करने वाले लाखों में है। आपको बता दे को उनके यूट्यूब चैनल पर 3.5 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राईबार है।

सुहानी शाह का बॉयफ्रेंड

सुहानी की बॉयफ्रेंड की बात करे तो अभी तक उनका न ही किसी से अफेयेर चल रहा है, न ही कोई बॉयफ्रेंड है। इस बात की खुलाश उन्होंने खुद किया था। जब वे संदीप महेश्वरी के शो पर आई थी। उन्हने कहा था की फ़िलहाल मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।

सुहानी शाह का पसंदीदा (Suhani Shah favourite)

फेवरेट रंगहरा और बैंगनी
फूडगुलाब जामुन और रस मलाई
सिंगरB Praak और Gippy Grewal
घूमने का स्थानकुल्लू मनाली
एक्टररणदीप हुडा
एक्ट्रेसप्रियंका चोपड़ा और सारा अली खान
आदतेंडांस, घूमना और शॉपिंग
मनपसंद जानवरकुत्ते

सुहानी शाह का कुल सम्पति

सुहानी शाह भारत का एक प्रसिद्ध मैड रीडर है जिन्होंने अपनी इस कला से लोगो को हैरान कर दिया। उनके कमाई का मुख्य शोर्स शो, ब्रांड प्रमोसन और यूट्यूब है। उनकी मंथली इनकम की बात करे तो 1.20 से 1.50 लाख रूपए है। इयरली इनकम की बात करे तो लगभग 20 लाख रूपया है। और कुल सम्पति की बात करे तो लगभग 1 से 1.5 करोड़ रूपया है।

सुहानी शाह का सोशल मिडिया

Facebookclick here
Instgramclick here
Twitterclick here
Youtubeclick here
Websiteclick here
Wikipidiaclick here

सुहानी शाह का जन्म कहा और कब हुआ था?

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था।

सुहानी शाह का उम्र किया है?

सुहानी शाह का वर्त्तमान उम्र 2023 में 33 वर्ष है।

सुहानी का बॉयफ्रेंड कौन है?

सुहानी की बॉयफ्रेंड की बात करे तो अभी तक उनका न ही किसी से अफेयेर चल रहा है, न ही कोई बॉयफ्रेंड है। इस बात की खुलाश उन्होंने खुद किया था। जब वे संदीप महेश्वरी के शो पर आई थी। उन्हने कहा था की फ़िलहाल मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।

सुहानी शाह ने जादू कैसे सीखा?

सुहानी शाह ने कई बार शो के दौडान मिडिया के सामने बताई है की मै किसी स्कुल से पढाई की किया हूँ। मै अपनी पढाई घर पर ही और खुद से किया है। शुहानी को बचपन से ही जादूगर बनाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने 7 की की उम्र से ही जादू सीखना शुरू कर दी थी। और उन्होंने बताया की मुझे जादू शिखने में 2 साल लग गया।

अन्य पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top