घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाएं | How to Make SBI Credit Card online in Hindi

How to Make SBI Credit Card online in Hindi, SBI credit card kaise banaen  

आज के समय में क्रेडिट कार्ड कौन नही यूज करता है। चाहें वह मिडिल क्लास का हो या उपर क्लास का सभी लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है। क्रेडिट कार्ड का प्रयोग काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। तो हम इस पोस्ट के माध्यम सेजानते है how to make SBI credit card in Hindi, क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए, क्या डॉकमेंट लगता है और इसके फायदे और नुकसान किया है तो आइए हम इन सभी के बारे में हम बिस्तर से जानते है।

[elementor-template id=”5173″]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाएं | How to Make SBI Credit Card online in Hindi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाएं (How to Make SBI Credit Card online in Hindi)

क्रेडिट कार्ड किया है

 क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा प्राप्त होता है और दुनिया के लगभग सारे बैंक क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं। और यह प्लास्टिक का कार्ड होता है जिस पर क्रेडिट कार्ड नंबर लिखा होता है और और एक्सपायरी डेट कथा CVV नंबर लिखा होता है। इससे हम प्लास्टिक कार्ड भी कहते हैं। इसके माध्यम से हम कभी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। बिजली बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।  

क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

State Bank of India के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक Documents की आवश्यकता होती है। तो आइए जान लेते हैं कि क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत है।

  • PAN card
  • Photo
  • Identity Proof ( adhar, voter ID card)
  • Income tax return received or Fix deposit in your account
  • Address proof (telephone or electricity bill)
  • Age certificate (birth certificate or voter ID card)

SBI का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की कुछ निम्न स्टेप्स है जिन्हें आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बना सकते हैं

सबसे पहले आपको SBI में क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।  

घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाएं | How to Make SBI Credit Card online in Hindi

उसके बाद आपको Menu हेडर में Apply का Button दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें।

Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SBI Credit Card का लिस्ट खुल जाएगा। उसमें से आपको जो क्रेडिट कार्ड लेना है। उसे आप सेलेक्ट करें। क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट करने के बाद आपको Apply online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाएं | How to Make SBI Credit Card online in Hindi

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म फुल कर आ जाएगा। जिसमें आपको सभी जानकारियां सही-सही भरना होगा।  

  • Do you already have an SBI credit card (अगर आपके पास पहले से कोई  SBI credit card  है तो Yes सेलेक्ट करें नहीं है तो No par स्लेक्ट करें।
  • Name
  • City
  • Occupation
  • Date of Birth
  • Annual income
  • PAN card
  • Email ID
  • Phone number

Note:- जो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है उसी नंबर को यहां लिखें।

घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाएं | How to Make SBI Credit Card online in Hindi

उसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा उसे verify करना होगा और terms and condition को Accept करके Next Button par click करना है।

घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाएं | How to Make SBI Credit Card online in Hindi

अगले स्टेट में आपको कुछ Personal ditail भरनी है। Personal ditail भरने के बाद Submit Application पर क्लिक करें।  

Submit Application करने के बाद document verification के लिए SBI card के Customer Care कॉल आएगा। जहां आपके द्वारा दिए गई Detais का verification करेगा। उसके बाद आपको अपने शाखा में जाकर एक फोटो और ID Proof की कॉपी जमा करना होगा। बस अब आपका काम पूरा हो गाय।

क्रैडिट कार्ड ट्रेकिंग

Document submit होने के बाद आपके फोन नंबर पर एक ट्रैकिंग नंबर का मैसेज आएगा। जिसके मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं कि कहां तक पहुंचा है। और 20 से 25 दिनों में आपके द्वारा दिए गए पता पर पहुंचा दिया जाएगा।

निष्कर्ष

अब हमे आप पर पूर्ण विश्वाश है कि how to make SBI credit card online in hindi के बारे में अच्छी तरह समझ गए होगे। अगर आपके लिए यह कंटेंट फायदेमंद साबित हुआ हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से कीजिएगा ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top