सीडीएस अनिल सिंह चौहान जीवनी परिचय – CDS Anil Chauhan Biography In Hindi

सीडीएस अनिल सिंह चौहान का जीवन परिचय, CDS Anil Chauhan Biography In Hindi, lieutenant general anil Chauhan, new CDS Anil Singh Chauhan, Age, family, education, wife, children, army career, cast, profession, salary, aword and achievement

भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाप (CDS) अनील चौहान को बनाया गया है। जो डीजीएमओ रिटायर्ड लेफ्टनेट जनरल है। और भारत के एक ऐसे थ्री स्टार लेफ्टनेंट जनरल सैनिक है जो रिटायरमेंट के बाद CDS फॉर स्टार जनरल बने है। वे 40 साल तक आर्मी में रहकर देश की सेन की और 2021 में उन्हें रोटरमेंट दे दिया गया था।


आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के नेतृत्व में हीं पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया गया था। उस समय वे डीजीएमओ पद पर कार्य रथ थे। और भी इसी तरह के कई ऑपरेशन किए और विभिन्न तरह के पदों को संभाले । आइए हैं इनकी जीवनी और कार्यकाल के बारे में जानते है।


कहा जाता है कि सैनिक कभी रिटायर नहीं होता है। इस बात का उदाहरण अनिल सिंह चौहान हैं जो सेना से रिटायर होने के बाद सेना के लिए काम करते थे और विभिन्न तरह के मुद्दों पर सरकार को सलाह देते रहे और वे अब फिर से एसडीएस अधिकारी के रूप में आर्मी में काम करते रहेंगे।

सीडीएस अनिल सिंह चौहान का जीवन परिचय,  CDS Anil Chauhan Biography In Hindi, lieutenant general anil Chauhan, new CDS Anil Singh Chauhan, Age, family, education, wife, children, army career, cast, profession, salary, aword and achievement

सीडीएस अनिल सिंह चौहान जीवनी परिचय (CDS Anil Chauhan Biography In Hindi)

संक्षिप्त परिचय

नाम ( Name)अनिल चौहान 
प्रसिद्धी का कारण (Famous For ) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) 
जन्म (Birth)18 मई 1961
जन्म स्थान (Birth Place)पौड़ी,उतराखंड, भारत
उम्र (Age )61 साल ( 2022)
स्कूल (School )राष्ट्रीय रक्षा अकादमी , खडकवासला
कॉलेज (College)भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून
योग्यता (Qualification)स्नातक
पेशा (Profession)आर्मी ऑफिसर
कार्यकाल (Service Years)जून 1981 – मई 2021
पद (Rank)फोर स्टार जनरल
(28 सितम्बर 2022 )
यूनिट (unity)11वीं गोरखा राइफल्स
आदेश (Order)पूर्वी कमान III कोर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)राजपूत
वेतन (Salary )रु.  500,000/माह + अन्य भत्ते

अनिल चौहान जन्म और प्रारंभिक जीवन (Anil Chauhan Birth and Early Life)

भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाप (CDS) का जन्म 18 मई 1961 को उत्तराखंड के पौड़ी जिला में हुआ थवे वे पहले भी कई पदों पर इंडियन आर्मी में काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह के अलग अलग अवॉर्ड भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय के द्वारा प्रदान की गई है। 2021 में आर्मी से रिटायर हो गए थे उसके एक साल बाद उन्हें सीडीएस पद के लिए चुना गया था।

अनिल सिंह चौहान की शिक्षा (Anil Singh Chauhan Education)

अनिल सिंह चौहान प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के पश्चिम बंगाल में सेंट्रल स्कूल फॉर्म विलियम से किया। इसके अलावे उन्होंने डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला और इंडियन सैन्य अकैडमी, देहरादून से डीजे से को पढ़ाई पूरी की।

अनिल सिंह चौहान का परिवार और पत्नी (Anil Singh Chauhan family and wife)

सीडीएस अनिल सिंह चौहान की पत्नी अनुपमा चौहान है, अनुपमा चौहान पैसे से कलाकार है। उन्हें एक बेटी है और उसका नाम प्रज्ञा चौहान है। यह सोशल मीडिया पर चर्चा में था ना कसम नहीं है इस कारण से उनके निजी जीवन के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी हासिल नहीं है।

अनिल सिंह चौहान का पुरस्कार और सम्मान (Anil Singh Chauhan awards and Honors)

अनिल चौहान भारतीय सेनाओं के कई अलग-अलग पद पर काम किया है, और कई ऑपरेशन मिशन का हिस्सा रहे। इसके लिए

  • परम विशिष्ट सेवा मेडल।
  • उत्तम युद्ध सेवा मेडल।
  • अति विशिष्ट सेवा मेडल।
  • सेना मेडल।
  • विशिष्ट सेवा मेडल।
  • ऑपरेशन पराक्रम मेडल।
  • सेंड सेवा में
  • 13 years long service made
  • स्वतंत्रता पदक की 50वीं वर्षगाठ
  • हाई एल्टिट्यूड सर्विस मेडल
  • 30 साल लम्बी सेवा पदक
  • 9 साल लम्बी सेवा पदक
  • 20 साल लम्बी सेवा पदक

अनिल सिंह चौहान सेवानिवृत्त के बाद (Anil Singh Chauhan after retirement)

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल सिंह चौहान ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी राष्ट्रीय सुरक्षा और राजनीतिक मामलों में समय-समय पर योगदान दिया थे अनिल सिंह चौहान को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल डोभाल के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा में राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वय के रुप में नियुक्त किया गया था।

भारत के नए सीडीएस अधिकारी अनिल चौहान सिंह (India’s new CDS officer Anil Chauhan Singh )

हमारे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत थे। जिनकी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गया था। उसके बाद से लंबे समय तक भारत के सीडीएस पद रिक्त था। इस पद पर बिठाने के लिए केंद्र सरकार ने सीडीएस की नियुक्ति की नियमों में कुछ संशोधन करते हुए 62 वर्ष से कम आयु का कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल,एयर मार्शल, वाइस मार्शल और वाइस एडमिरल पद के लिए के लिए ईलीजबल है।

इस संशोधन नियम के तहत रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आर्मी अनिल सिंह चौहान को चुना गया था। इस तरह से फिर इंडियन आर्मी में फिर से लौट आए

भारतीय सेना में अनिल चौहान का रैंक (rank of anil chauhan in indian army)

भारतीय सैनिक रैंकिंग पदतारीख
द्वितीय प्रतिनिधि13 जून 1981
लेफ्टिनेंट13 जून 1983 
कप्तान13 जून 1986 
मेजर13 जून 1992
लेफ्टेनंट कर्नल16 दिसंबर 2004
कर्नल1 अक्टूबर 2005 
ब्रिगेडियर1 जून 2009 (8 जून 2008 से वरिष्ठता) 
मेजर जनरल1 जनवरी 2014 (7 अक्टूबर 2011 से वरिष्ठता)
लेफ्टिनेंट जनरल1 जुलाई 2016 
सशस्त्र बल (त्रि-सेवा) जनरल
(CDS)
28 सितंबर 2022

अनिल सिंह चौहान का नेटवर्थ (Anil Singh Chauhan’s Net worth)

अनिल सिंह चौहान इंडियन आर्मी के उच्च पद पर होने के बाद भी उनका सैलरी ₹80000 से लेकर ₹120000 के आसपास था। इंडियन आर्मी से रिटायर होने के बाद सरकार द्वारा पेंशन भी दी जाती थी। नाम सड़क के नए सीडीएस के रूप में आर्मी ज्वाइन की है। इस पद के लिए उन्हें 5 लाख/महीने देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top