जन्म 9 मई 1992 को तमिलनाडु में नीलगिरी जिला के कोटागिरी में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
साई पल्लवी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और डांसर है
साई पल्लवी ने अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई अविला कॉन्वेंट स्कूल, कोयंबटूर, तमिलनाडु से पूरी
2016 में उन्होंने स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, त्बिलिसी, जॉर्जिया से MBBS की पढ़ाई पूरी की।
भारत के कई अलग-अलग भाषाओं के फिल्मों में काम कर चुकी है जैसे की तेलगु, तमिल और मलयालम।
साल 2005 अपने केरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में एक तमिल फिल्म “कस्तूरीमन” से की थी।
2008 में पहली बार मुख्य अभिनेत्री के रूप में फिल्म “धाम धूम” से किया था।
साल 2015 में जब वह मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ मलयालम फिल्म “प्रेमाम” में कामकिया जिसमें उन्होंने मलार की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म कॉलेज लाइफ पर आधारित है।
साल 2017 में उन्होंने फिर फिल्म ”फ़िदा” से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यु की।