ISRO New Chairman Dr. V. Narayanan: ISRO के नए चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन की जीवनी- जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर

ISRO New Chairman Dr. V. Narayanan Biography in Hindi, Dr. V. Narayanan Age, Birth, Education, family, Career, Net Worth Income

ISRO New Chairman  Dr. V. Narayanan

डॉ. वी. नारायणन भारत के प्रसिद्ध रॉकेट और एरोस्पेस इंजिनियर है जिन्हें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) के नए अध्यक्ष (Chairman) के रूप में घोषित किया गया है। इससे पहले ISRO का अध्यक्ष एस. सोमनाथ का जगह लेंगे।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 7 जनवरी 2025 को डॉ. वी. नारायणन को नए चेयरमैन (Chairman) के रूप में नियुक्त किया है। औपचारिक रूप से 14 जनवरी 2025 को इसरो का नए अध्यक्ष के रूप में पदभार बार संभालेंगे।

डॉ वी. नारायणन का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Dr. V Narayanan Birth & Early Life)

डॉ वी. नारायणन का जन्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले एक छोटे से गांव मोलाकुट्टू में हुआ था। इनका जन्म एक मध्यम वर्ग के परिवार में हुआ था।

डॉ वी. नारायणन का शिक्षा (Dr. V Narayanan Education qualification)

डॉ वी. नारायणन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपनी होमटाउन से ही पूरी की। स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त किया और और इस एग्जाम के फर्स्ट रैंक भी हासिल किया। उसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एसोसिएट मेंबरशिप भी दिया गया।

1989 में डॉ वी. नारायणन ने IIT खड़गपुर से क्रियोजेनिक इंजीनियरिंग में M.Tech की डिग्री प्राप्त की। आईआईटी में भी उनका काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा था इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था। उसके बाद उन्होंने Ph.D का भी डिग्री प्राप्त की।

डॉ वी. नारायणन का शुरुआती करियर (Dr. V Narayanan Early career )

डॉ वी. नारायणन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) में ज्वाइन होने से पहले लगभग डेढ़ साल तक निजी क्षेत्र में काम करते थे। स्पीच उन्होंने टी डायमंड चैन लिमिटेड, मद्रास के रबड़ फैक्ट्री और भारतीय हैवी इलेक्ट्रिकल्स एस लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया।

ISRO में डॉ वी. नारायणन का करियर (Dr. V. Narayanan Career at ISRO)

डॉ वी. नारायणन ने 1984 में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) में शामिल हुए। और स्वाति में उन्हें आर्गुमेंट सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (ASLV) और रोहिणी साउंडिंग रॉकेट्स के लिए सॉलिड प्रोपल्शन सिस्टम तैयार करने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका रह था।

डॉ वी. नारायणन का कुछ प्रमुख उपलब्धियां (Dr. V. Narayanan Some major achievements)

  • जनवरी 2018 में नारायणन को लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर का निर्देशक के रूप में नियुक्त किया गया।
  • जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क III (GSLV MK III) और के5 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट के निदेशक और साथ ही C25 क्रायोजेनिक को विकास का नेतृत्व किया था

डॉ वी. नारायणन अवॉर्ड और सम्मान (Dr. V. Narayanan Aword & Achievement)

  • 2019 में नेशनल डिजाइन एंड रिसर्च फॉर्म ऑफ इंजीनियर्स द्वारा राष्ट्रीय डिजाइन पुष्कर से सम्मानित किया गए।
  • एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) ने राष्ट्रीय एरोनॉटिकल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
  • ISRO ने उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार, प्रदर्शन उत्कृष्टता पुरस्कार और टीम उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top